यदि आपके ड्राइविंग लाइसेंस है तो उसमे LMV, HMV, MCWG इस प्रकार के शब्द लिखे होते है। बहुत कम लोग जानते होंगे की इसकी मीनिंग क्या है और ये क्यों लिखे होते है। आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास कोई न कोई गाडी है। जिसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत जरुरी है। ड्राइविंग लाइसेंस कई प्रकार के होते है जैसे – LMV, MCWG, HMV. गाडी के आकार और पहिए के अनुसार इन नामों को रखा जाता है ताकि इन नामों की सहायता से गाड़ी का पता लगा सकते।
LMV, HMV, MCWG फुल फॉर्म
गाड़ी के प्रकार को सरल शब्दों को समझने के लिए इस शब्दों का प्रयोग किया जाता है –
- LMV की फुल फॉर्म – हल्का मोटर वाहन (Light Motor Vehicle)
- HMV की फुल फॉर्म – भारी मोटर वाहन (Heavy Motor Vehicle)
- MCWG की फुल फॉर्म – मोटर साइकिल गियर के साथ (Motor Cycle With Gear)
ड्राइविंग लाइसेंस में LMV, HMV, MCWG क्यों लिखा होता है ?
किसी भी प्रकार का वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना बेहद जरुरी है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) द्वारा लाइसेंस में लिखे इन शब्दो की सहायता से गाड़ी की जानकारी जैसे कि लाइसेंस धारक के पास मोटरसाइकिल, कार ,बस, ट्रक, ट्रेलर आदि इनमे से कौन सा वाहन है।
क्या होता है LMV
LMV की फुल फॉर्म Light Motor Vehicle होती है। जो वाहन हल्के भार वाले होते है जैसे – स्कूटर, e-रिक्शा, और बिना गियर वाले वाहनों के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है। यदि आप LMV का लाइसेंस बनाते है तो फिर आप गियर वाले वाहन नहीं चला सकते है।
क्या होता है HMV
HMV की फुल फॉर्म Heavy Motor Vehicle होती है। जो वाहन भारी मोटर के होते है जैसे – बस, ट्रक, ट्रेलर और लॉरी आदि इनके लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है। भारी वाहन चलाने के लिए HMV नाम का लाइसेंस बनाया जाता है। व्यक्ति को भारी मोटर वाला वाहन चलाने की अनुमति होती है। इस प्रकार का वाहन चलाने के लिए नागरिक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
क्या होता है MCWG
MCWG की फुल फॉर्म Motor Cycle With Gear होती है। इस प्रकार का लाइसेंस गियर वाले मोटर वाहन चलाने के लिए प्रयोग किया जाता है। मोटर साइकिल गियर के साथ ड्राइविंग लाइसेंस बंनाने वाला व्यक्ति गियर वाली और बिना गियर वाली दोनों तरह के वाहन चलाने की अनुमति होती है। MCWG लाइसेंस के अंतर्गत आप मोटरसाइकिल, कार, जीप जैसे अन्य वाहनों को चला सकते है। वाहन चलाने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।