जैसा कि आप सभी को पता है कि भारत सरकार द्वारा बुजुर्गो के लिए कई प्रकार की पेंशन स्कीम की शुरुआत की हुई है जिससे कि उनके जीवन स्तर में सुधार एवं उज्जवल भविष्य बनाकर वे आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सके। वृद्धोजनो के भरण-पोषण के हेतु ही Pension Schemes लागू की हुई है। देश के प्रत्येक राज्य में बुजुर्गो के लिए पेंशन स्कीम संचालित की गई है और ये कई प्रकार की है जिसका लाभ बुजुर्ग नागरिकों को प्रदान किया जाता है।
बुजुर्ग पेंशन का लाभ 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को प्रदान की जाती है जिसमे पुरुष व महिला दोनों शामिल होते है। आइए आज हम आपको इस आर्टिकल में बुजुर्गो के लिए इन पांच पेंशन योजनाओं के बारे जानेंगे कि किस्मे क्या और कितना लाभ होता है? पेंशन योजना का लाभ किस प्रकार दिया जाता है? आदि से सम्बंधित पूरी जानकारी को साझा करेंगे, इसके लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
सरकारी Pension Schemes
सरकार द्वारा वृद्ध व्यक्तियों के लिए कई प्रकार की सरकारी योजनाएं संचालित की जाती है जैसे- पेंशन, रिटायरमेंट का लाभ तथा हेल्थ केयर आदि। यह सब योजनाएं कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत आती है जिसका लाभ प्राप्त कर वृद्ध नागरिक अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते है। यहां हम आपको पांच पेंशन स्कीम की सम्पूर्ण जानकारी बताने जा रहे है।
नेशनल पेंशन स्कीम
नेशनल पेंशन स्कीम की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है। यह जो स्कीम है जो रिटायरमेंट के लिए सेविंग तथा Invesment प्लान है। या फिर इसे लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान भी कहा जाता है। PFRDA के तहत Pension plan का संचालन किया जाता है।
इस स्कीम के तहत जब रिटायर हो जाते है या रेगुलर इनकम के पश्चात आपको फंड का लाभ प्रदान किया जाता है। स्कीम में 60 वर्ष से 65 वर्ष का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है तथा 70 वर्ष तक इसमें शामिल हो सकते है।
इंदिरा गाँधी नेशनल ओल्ड पेंशन स्कीम
इंदिरा गाँधी नेशनल ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ 60 वर्ष से 79 वर्ष की आयु वाले वृद्ध नागरिकों को दिया जाता है यह लाभ केवल बीपीएल श्रेणी के लोगो को दिया जाता है। यह स्कीम केंद्र सरकार द्वारा हर महीने 200 रूपए तथा राज्य सरकार द्वारा 1300 रूपए की पेंशन कुल मिलाकर 1500 रूपए की पेंशन सहायता दी जाती है।
अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना का लाभ असंगठित एवं आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारों को दिया जाता है इस स्कीम के तहत 1000 रूपए हर महीने तथा 5000 रूपए तक दिए जाते है। इस स्कीम के तहत 18 से 42 वर्ष के नागरिक निवेश कर 60 वर्ष के बाद लाभ ले सकते है
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना की शुरुआत वरिष्ठ लोगों के लिए की गई इसका लाभ देश के 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक प्राप्त कर सकते है। इस योजना में नागरिकों को प्रीमियम भुगतान करना होता है और 60 वर्ष के बाद आप हर महीने 1000 से लेकर 1500 एवं इससे अधिक भी पेंशन कर सकते है। यह आपके प्रीमियम भुगतान पर निर्भर करता है।