Currency News Update: 500 रुपये के नोट पर RBI ने जारी बयान, होने जा रहा है बड़ा बदलाव, अभी बैंक जाकर करें ये काम

Currency News Update: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से करेंसी को लेकर बड़ा बयान जारी किया गया है, देश में नोटबंदी के बाद से करेंसी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही है, जी हाँ आज हम आपको नोट से जुड़े एक ऐसे अपडेट की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Currency News Update: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से करेंसी को लेकर बड़ा बयान जारी किया गया है, देश में नोटबंदी के बाद से करेंसी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही है, जी हाँ आज हम आपको नोट से जुड़े एक ऐसे अपडेट की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके लिए जानना बेहद ही महत्त्वपूर्ण है। आपको बता दें RBI जल्द ही करेंसी में बड़ा बदलाव कर सकता है, घर में यदि आपके पास नोट जमा हैं तो RBI करेंसी में किस तरह का बदलाव करने जा रहा है चलिए जानते हैं पूरी जानकारी।

नए नोट किए जा सकते हैं जारी

बता दें देशभर में चलने वाले नोटों को लेकर बंबई उच्च न्यायालय की और से बड़ी बात कही है, न्यायालय में विशेषज्ञों से देश में सिक्कों तथा रुपये की दृष्टि बाधित लोगों के लिए और अनुकूल बनाने के बारे में सुझाव देने को कहा है, इस तरह के सुझाव के बाद ही नए तरह के नोट जारी किए जा सकेंगे, इस पर RBI की तरफ से भी नोट में स्पर्श से जुड़े पहले कई तरह के बदलाव किए जा चुके हैं, जिससे की दृष्टि बाधित लोगों की परेशानी हल हो सकेगी और उन्हें रूपये या सिक्के की पहचान करने में किसी तरह की समस्या न हो।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इससे वह रूपये और सिक्कों में आसानी से अंतर कर सकेंगे। एक्सपर्ट के सुझाव के बाद में रूपये या फिर सिक्के में बदलाव करके उसे दृष्टिबाधित लोगों के लिए बनाने अनुकूल बनाने का प्रयास किया जाएगा।

नोट पर कुछ लिखा है तो नहीं चलेगी करंसी! आरबीआई की आई नई गाइडलाइंस, जाने पूरा मामला

संबंधित खबर New Rules Of Mobile : नए साल से फर्जी SIM खरीदने पर 3 साल जेल 50 लाख जुर्माना! जान लें मोबाइल से जुड़े ये 3 नए नियम

New Rules Of Mobile : नए साल से फर्जी SIM खरीदने पर 3 साल जेल 50 लाख जुर्माना! जान लें मोबाइल से जुड़े ये 3 नए नियम

RBI ने किया MANI App को अपडेट

RBI ने जनता की सुविधा के लिए हाल ही में MANI App को अपडेट कर दिया है, इससे अब आप इसमें 11 भाषाओं जैसे गुजराती, असमिया, बंगाली, उर्दू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलगू का स्पोर्ट पा सकेंगे, पहले इसमें केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा ही उपलब्ध थी यह ऐप पूरी तरह से नागरिकों के लिए मुफ्त होगा। आपको बता दें आरबीआई ने इस एप को साल 2020 में लॉंच किया था, जिसके माध्यम से दृष्टिबाधित लोगों को नोट पहचानने में हो रही समस्या को दूर करना इसका लक्ष्य रखा गया था।

इस ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति आसानी से नोट की पहचान कर सकता है, व्यक्ति के हाथ में कौन सा नोट है उसकी पहचान के लिए ऐप के जरिए आवाज में नोट की संख्या सुनाई देती है, इससे बहुत से दृष्टिबाधित लोगों की समस्या हल हो सकेगी और वह आसानी से नोट की पहचान कर सकेंगे।

संबंधित खबर Social Security Schemes : SBI की नई योजना, अब आधार कार्ड से ही हो जाएगा ये बड़ा काम

Social Security Schemes : SBI की नई योजना, अब आधार कार्ड से ही हो जाएगा ये बड़ा काम

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp