Nitin Gadkari News: हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने नागरिकों के लिए बड़ा एलान किया है, यदि आप आने वाले दिनों में कार या बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद ही काम की है। नितिन गडकरी जी के इस ऐलान से आपको बंपर फायदा मिलने वाला है। बता दें देशभर में बड़ी ही तेजी से पर्यायवरण के संरक्षण के लिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन को बढ़ावा दे रही है, उतने ही तेजी से इनकी डिमांड ही बढ़ रही है। जिसे देखते हुए सरकार ने एक खास प्लान बनाया है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल कारों के लागत के बराबर हो सकेगी, ताकि अधिक से अधिक नागरिक ई-वाहनों की खरीद कर सकेंगे।
ई-वाहनों की कीमतों में होगी गिरावट
केंद्रीय मंत्री ने ई-वाहनों को लेकर यह भी बताया की लोग इलेक्ट्रिक वाहन को काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन इनकी कीमत अधिक होने के कारण इन्हें हर वर्ग के लोग खरीदने में असमर्थ हैं, जिसे देखते हुए इनकी कीमतों को कम करने पर भी ध्यान दिया जाएगा। गडकरी जी ने यह भी बताया की मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के बजाय फसल से बचने वाले अवशेष से एथनॉल का प्रोडक्शन करने पर जोर भी जोर दे रही है। जिससे एथनॉल प्रोडक्शन से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कटौती देखने को मिलेगी, हालाकिं पिछले चार महीने से इनमे किसी तरह का या कटौती नहीं हुई है।
नितिन गडकरी के इस फैसले ने जीता करोड़ों लोगों का दिल, अब 20 मिनट में तय होगा घंटों का सफर
ग्रीन फ्यूल को दिया जा रहा है बढ़ावा
इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को पेट्रोल और डीजल के बराबर लाने के लिए गडकरी जी ने बताया की मैं कोशिश कर रहा हूँ की एक साल के अंदर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को पेट्रोल के सामान हो जाए। इससे जीवाश्म ईधन पेट्रोल, डीजल आदि का खर्च कम होगा और हम विदेशी मुद्रा भी बचा सकेंगे। फिलहाल बैटरी महँगी होने के कारण इलेक्ट्रिक वाहन महँगे हैं।
बता दें कार की कीमत में 35 से 40 फीसदी बैटरी महँगी होने के कारण इलेक्ट्रिक वाहन महँगे है, इसके अलावा सरकार तेजी से ग्रीन फ्यूल को भी बढ़ावा दे रही है, तकनीक और ग्रीन फ्यूल में तेजी से बदलाव आने से ऑटोमोबाइल की लागत कम हो जाएगी। इस पर गडकरी जी ने प्रभावी स्वदेशी ईधन को स्थानांतरित करने की जरूरत पर बात करते हुए उम्मीद जताई की इलेक्ट्रिक ईधन जल्द ही वास्तविकता बन जाएंगे।