Ayushman Card: मुफ्त में होगा 5 लाख तक का इलाज, ऐसे बनाएं आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन

केंद्र सरकार ने देश के कमजोर आर्थिक स्थिति वाले नागरिकों को सस्ती चिकित्सकीय सुविधा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Card) को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 5 लाख रुपए तक के निशुल्क चिकित्सा की सुविधा मिल जाती है। इस स्कीम ने लाभार्थी बनने के लिए कोई भी नागरिक ऑनलाइन ... Read more

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

Ayushman Bharat Card : बिलकुल फ्री में बनवाएं आयुष्मान कार्ड, ऐसे करें आवेदन

केंद्र सरकार ने देश के कमजोर आर्थिक स्थिति वाले नागरिकों को सस्ती चिकित्सकीय सुविधा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Card) को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 5 लाख रुपए तक के निशुल्क चिकित्सा की सुविधा मिल जाती है। इस स्कीम ने लाभार्थी बनने के लिए कोई भी नागरिक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है। यह एक स्वास्थ्य योजना है जिसमें लाभार्थियों को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड दिया जाता है।

योजना के लाभार्थी कौन हो सकते है

साल 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी ने योजना को शुरू किया था। इस स्कीम के अंतर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड के द्वारा वित्तीय रूप से कमजोर लोगों को हॉस्पिटल में निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन आकर सकता है। आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। अपने नाम से इस स्कीम में आवेदन करने वाले व्यक्ति का नाम SECC – 2011 में दर्ज होना चाहिए।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप राष्ट्रीय हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in को ओपन कर लें।
  • यहाँ पर आपको कुछ आवश्यक नोट्स मिलेंगे।
  • इनको पढ़ लेने के बाद आपको “क्लिक हेयर” विकल्प को चुनना है।
  • अब आपको एक बॉक्स मिलेगा, इसमें अपना मोबाइल नंबर और आधार संख्या डालकर “Submit” बटन दबा दें।
  • अब आपको अपनी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड मिल जायेगा।

योजना की आवदेन प्रक्रिया

  • एक बार फिर से वेबसाइट के होम पेज को ओपन कर लें।
  • यहाँ पर अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से साइन इन कर लें।
  • आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा इसका सत्यापन कर लें।
  • आपको एक डैशबोर्ड प्रदर्शित होगा।
  • डैशबोर्ड की मेनू में आपको “Ayshmaan Card Self Registration” विकल्प को चुनना है।
  • आपको आयुष्मान भारत योजना का आवेदन पत्र मिलेगा।
  • अपने ऑनलाइन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर लें।
  • इसके बाद आपको जरुरी प्रमाण-पत्रों की स्कैन कॉपी अपलोड कर देनी है।
  • ऐसा करने के बाद “Submit” बटन दबाकर अपने फॉर्म को जमा करें।
  • सबसे अंत में आपको ‘रसीद’ जरूर ले लेनी है।

यह भी पढ़ें :- LIC Aam Aadmi Bima Yojana: सिर्फ 100 रुपये जमा करने पर मिलेगा 75,000 रुपये का बीमा कवर, जाने विस्तार में

ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना

  • आपको अपने क्षेत्र के अटल सेवा केंद्र अथवा जन सेवा केंद्र में जाना है।
  • वहां पर आपसे जरुरी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति जमा करवाई जाएगी।
  • इसके बाद कर्मचारी आपकी छायाप्रतियों का असली प्रमाण-पत्रों से सत्यापन करेंगे।
  • यह सभी सही पाए जाने पर आपको एक “रजिस्ट्रेशन नंबर” दिया जायेगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के 10 से 15 दिनों के बाद आपको जन सेवा केंद्र से एक गोल्डन कार्ड मिल जायेगा।
  • इस गोल्डन कार्ड का इस्तेमाल करके आप जरूरत पड़ने पर लाभान्वित हो सकते है।

अपना नाम ऐसे जाँचे

  • सबसे पहले PMJAY की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Am I Eligible” विकल्प को चुन लें।
  • अब आपके सामने एक लॉगिन पेज होगा इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  • इसके बाद प्रदर्शित कॅप्टचा कोड को डालकर OTP जेनेरेट करें।
  • आपके मोबाइल में एक OTP प्राप्त होगा इस ओटीपी को सत्यापित कर लें।
  • अब आप अपने राज्य का चुनाव कर लें।
  • इसके बाद अपनी केटेगरी का चुनाव कर लें।
  • आप उसी केटेगरी का चुनाव करें जिसके अंतर्गत आप अपना नाम जांचना चाहते है।
  • कुछ प्रदेशों में सिर्फ राशन कार्ड नंबर से नाम चेकिंग की सुविधा है तो कुछ में नाम एवं परिवार की संख्या के अनुसार नाम की चेकिंग की सुविधा देते है।
  • कुछ राज्य अपने मोबाइल नंबर से नाम सर्चिंग का विकल्प देते है।
  • अब आपको सर्च के माध्यम से यह जानकारी होगी कि आप इस स्कीम के लाभार्थी बन सकते है अथवा नहीं।
  • यदि आपका नाम आयुष्मान भारत स्कीम की सूची में नहीं है तो आपको रिजल्ट बॉक्स में “No Result Found” मैसेज मिलेगा।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp