Social Security Schemes : SBI की नई योजना, अब आधार कार्ड से ही हो जाएगा ये बड़ा काम

इस योजना के तहत आप छोटा छोटा निवेश करके आप गारंटेड पेंशन पा सकते है। 5000 रूपए तक की पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने अपनी 210 रूपए का इन्वेस्टमेंट इस स्कीम में करना होगा।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

देश के सबसे बड़े सहकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने करोड़ो ग्राहकों के लिए नयी सुविधा शुरू की है। इस नयी सुविधा का उद्देश्य वित्तीय सुरक्षा तक पहुंचने में आने वाली बाधाओं को दूर करना और समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है। एसबीआई एसेट, डिपॉजिट, ब्रॉन्च, कस्टमर और कर्मचारियों के मामले में देश का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है।

Social Security Schemes : SBI की नई योजना, अब आधार कार्ड से ही हो जाएगा ये बड़ा काम

एसबीआई ने एक सर्विस स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के जरिए ग्राहक केवल आधार कार्ड का इस्तेमाल करके सरकार द्वारा चलायी जा रही सोशल सिक्योरिटी स्कीम के लिए नामांकन कर सकेंगे। अब ग्राहक को सिर्फ आधार कार्ड लेकर ही बैंक ब्रांच में जाना होगा, ग्राहक को पासबुक ले जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। स्कीम लांच के दौरान एक कस्टमर सर्विस पॉइंट की भी शुरुआत की गयी। जहाँ पर ग्राहक इससे जुडी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। कस्टमर सर्विस पॉइंट पर आने वाले ग्राहकों को पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी सोशल सिक्योरिटी स्कीम में नामांकन के लिए केवल अपने आधारकार्ड की जरुरत होगी। आसान शब्दों में कहे तो स्टेट बैंक और इंडिया के ग्राहक देवा केंद्र (CSP) पर जाने वाले ग्राहकों को पंजीकरण के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। पहले की तुलना में ये काम आसान हो गया है। अब बैंक का एडवांस सिस्टम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को बहुत जल्दी कर देता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

SBI के CSP पर मिलने वाली सुविधा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ग्राहक सेवा केंद्र की शुरुआत 25 अगस्त को की थी। इसकी शुरुआत SBI के चेयरमैन दिनेश खारा जी द्वारा की गयी थी। इस केंद्र में जाकर एसबीआई के ग्राहक आधार कार्ड के जरिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओ (Social Security Schemes) में पंजीकरण करा सकते है।

पासबुक की नहीं होगी आवश्यकता

SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने नयी सुविधा को पेश करते हुए कहा की इस सुविधा को लांच करना का उद्देश्य विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओ में पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाना है। पहले सामाजिक सुरक्षा योजनाओ में पंजीकरण के लिए पासबुक की आवश्यकता होती थी, लेकिन अब केवल आधारकार्ड से ही एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में पंजीकरण कर दिया जायेगा। अब योजनाओ के पंजीकरण के लिए एसबीआई के सीएसपीपर पासबुक ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

संबंधित खबर पेंशनभोगियों के लिए राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा: 61 साल की उम्र के बाद हर साल 1% पेंशन वृद्धि

पेंशनभोगियों के लिए राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा: 61 साल की उम्र के बाद हर साल 1% पेंशन वृद्धि

Social Security Schemes कौन कौन सी है

  • अटल पेंशन योजना (APY)

इस योजना के तहत आप छोटा छोटा निवेश करके आप गारंटेड पेंशन पा सकते है। 5000 रूपए तक की पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने अपनी 210 रूपए का इन्वेस्टमेंट इस स्कीम में करना होगा।

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)

प्रशानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा योजन को 2015 में लांच किया गया था। यह बीमा 20 रूपए की सालाना प्रीमियम पर मिलता है। इसमें बीमाधारक की एक्सीडेंट में मौत होने पर या पूरी तरह से दिव्यांग होने पर या स्थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर एक लाख रूपए का कवर दिया जाता है।

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक बीमा स्कीम है जिसमे 18 वर्ष से 50 वर्ष तक के लोग निवेश के सकते है। इसमें 2 लाख रूपए तक का निवेश किया जा सकेगा। जिसके लिए आपको सालाना 436 रूपए के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। प्रीमियम की रहस्य अपने बैंक खाते से ऑटो डेबिट सुविधा के अंतर्गत ट्रांसफर किया जा सकता है।

संबंधित खबर edtech-firm-byju-to-lay-off-4000-employees

Byju's ने 4000 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी की, कंपनी रिस्ट्रक्चरिंग की प्रोसेस कर रही है

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp