Israel और Gaza में Google मैप सर्विस बन्द करने के पीछे किसका हाथ है?

हमास के इजरायल पर हमला करने के बाद अभी Google Maps ने अपनी लाइव ट्रैफिक कंडीशन दिखाने वाले फीचर की सर्विसेज बंद कर दी है। अब ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि यह फैसला लेने में कौन जिम्मेदार है और इस बात का हमास और इजरायल में रह रहे नागरिको पर क्या असर ... Read more

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

Who stopped Google Map service in Israel and Gaza

हमास के इजरायल पर हमला करने के बाद अभी Google Maps ने अपनी लाइव ट्रैफिक कंडीशन दिखाने वाले फीचर की सर्विसेज बंद कर दी है। अब ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि यह फैसला लेने में कौन जिम्मेदार है और इस बात का हमास और इजरायल में रह रहे नागरिको पर क्या असर देखने को मिल सकेगा?

इजरायली आर्मी की तरफ से गाजा पर अटैक करने की पूरी तैयारी हो गई है और अब अंतिम फैसला लेने भर की प्रतीक्षा है। किन्तु इन सभी बातो के बीच में ही एक चौका देने वाली खबर आती है कि Google Maps ने इजराइल और गाजा में लाइव ट्रैफिक सेवा देना ही बंद किया है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Google मैप फैसले में किसका हाथ

यह ध्यान देने वाली बात है कि गूगल मैप्स से पहले एपल जैसी कंपनी भी ऐसे फैसले ले चुकी है। इस फैसले को राजनयिक स्तर पर चिंतिन के बाद लिया गया है, किन्तु ऐसी भी रिपोर्ट है कि Google और Apple के इन फैसलों में इजरायली आर्मी का ही हाथ है।

ये भी याद रखने वाली बात है कि इस तरह की घटना कोई पहली बार नहीं हो रही है बल्कि रूस का यूक्रेन पर अटैक करने पर भी उनके द्वारा यूक्रेन में कुछ ऐसा ही काम किया था। अब गूगल के ऐसे डिसीजन की वजह एवं इसको लागू करने के पीछे मुख्य कर्ताधर्ता को जानते है।

फीचर बंद करने के कारण?

इजरायली सेना का अनुमान है कि गूगल की इस लाइव ट्रैफिक सर्विस से मिल रही डिटेल्स से उन लोगों के मूवमेंट की जानकारी मिलने का खतरा है।

इस प्रकार की जानकारियाँ का हमास (Hamas) तक के पास जाना इजरायल की आर्मी को नुकसान दे सकता है। इसी वजह से गूगल और एप्पल की तरह से अपने मैप्स द्वारा लाइव ट्रैफिक कंडीशन फीचर को रोका गया है।

हमास पर हमले की तैयारी

7 अक्टूबर को हमास की तरफ से इजरायल पर हजारो रॉकेटों का अटैक हुआ था। इसके बाद से ही इजरायल की आर्मी (Israeli military) भी जवाबी कार्यवाही करने में लगी हुई है। ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी सरकार से ऑर्डर मिलने के बाद ही आर्मी किसी भी वक्त हमास पर हमले कर देगी।

Israeli military
Israeli military

यह भी पढ़ें :- Rules for Liquor in Train: जाने ट्रेन में साथ ले जा सकते हैं कितनी शराब, कानून तोड़ने पर कितनी होगी सजा?

क्या वाहन चालकों की परेशानी बढ़ी है?

गूगल के मुताबिक़ वैसे तो गूगल मैप के माध्यम से रियल टाइम ट्रैफिक से सम्बंधित डिटेल्स (google live traffic service) तो नहीं मिलेंगे किन्तु गाड़ियों के ड्राइवर अपन स्थान तक जाने में लगने वाले टाइम की डिटेल्स लेते रहेंगे। इसमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि है कि ये सभी डिटेल्स लाइव कंडीशन के ऊपर डिपेंड करने वाली है।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp