अपने घर की हवा को इन 5 तरीको से प्यूरीफायर करें

आजकल एयर पॉल्यूशन ने घर के भीतर और बाहर भी लोगो को परेशानी में डाला हुआ है। वैसे आप कुछ नेचुरल मेथड्स से अपने घरो के भीतर की हवा को अच्छे से प्यूरीफाई कर सकते हैं। उत्तर भारत के निवासी इस समय वायु प्रदूषण से पीड़ित हैं। दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में हवा की क्वालिटी बहुत ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Updated on

आजकल एयर पॉल्यूशन ने घर के भीतर और बाहर भी लोगो को परेशानी में डाला हुआ है। वैसे आप कुछ नेचुरल मेथड्स से अपने घरो के भीतर की हवा को अच्छे से प्यूरीफाई कर सकते हैं। उत्तर भारत के निवासी इस समय वायु प्रदूषण से पीड़ित हैं।

दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में हवा की क्वालिटी बहुत खराब होती जा रही है। प्रदूषण (air pollution) का लेवल खतरनाक स्तर पर आ गया है। लोगों में सांस की तकलीफ, सर्दी, जुकाम, त्वचा की एलर्जी और आँख में जलन आदि की समस्या हो रही है।

इसके अलावा प्रदूषण से फेफड़े, दिल और दिमाग के रोग भी बढ़ रहे हैं। ऐसे ये आवश्यक होता है कि अपने घर की हवा को साफ़ करने के उपाय करें। कुछ विशेष बिन्दुओ (Natural Air Purifier) को ध्यान में रखकर घर की हवा को साफ़-सुथरा कर सकते है ।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

घर की हवा को शुद्ध करने के प्राकृतिक उपाय

वायु प्रदूषण घर के भीतर एवं बाहर भी समस्या पैदा कर रही है। वैसे इन हालातो में प्राकृतिक तरीकों से घर की हवा को साफ़ रख सकते हैं। यहाँ ये जान लें कि नीचे दिए तरीको से एयर प्यूरीफायर की जरूरत कम होगी –

इनडोर प्लांट्स

घर के भीतर की हवा को साफ़ रखने के लिए कुछ खास इनडोर पेड़ो जैसे – रबर प्लांट, एलोवेरा, लिली, बैंबू ट्री, स्नेक प्लांट, एरिका पाम और मनी प्लांट आदि लगा सकते है। ये पेड़ (Indoor Plants) हवा में रहने वाले नुकसानदायी टॉक्सिन को सोखने और घर में ऑक्सीजन के लेवल में वृद्धि करने में सहायक होते है।

एसेंशियल ऑयल

घर की हवा को स्वच्छ रखने में एसेंशियल ऑयल को इस्तेमाल करना बेहतर होगा। यह आयल घर की हवा को साफ़ भी करेंगे जिससे घर के लोगो को सांस लेने में कम दिक्कत होगी। इस तेल (Essential Oils) की खुशबू भी एयर प्यूरीफायर का काम करती है।

सॉल्ट लैंप

हाल के दिनों में सॉल्ट लैंप्स फैशन में आ चुके है जोकि घरो की नेगेटिविटी एनर्जी को भी दूर करने के लिए भी फेमस हैं। इस लैंप (Salt Lamps) से घर की हवा को फ्रेश करने में सहायता मिलती हैं। रॉक सॉल्ट नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम करता है, जिससे हवा में मौजूद हानिकारक तत्व खत्म होते हैं।

संबंधित खबर mother-teresa-birth-anniversary-his-life-and-teaching

मदर टेरेसा की जयंती पर उनके जीवन को जाने, सेवा के लिए भारत रत्न भी मिला

बीजवैक्स मोमबत्ती

घर की हवा को साफ़ करने में बीज वैक्स कैंडिल्स मतलब मधुमक्खी की मोम से निर्मित मोमबत्तीयो को प्रयोग कर सकते हैं। ये प्राकृतिक रूप से एयर प्यूरीफायर का काम करती हैं। इसकी (Beeswax Candles) मदद से हवा में मौजूद हानिकारक कणों में कमी आती है और घर की हवा को साफ करने में सहायता होती है।

एक्टिवेटेड चारकोल

घर की हवा को साफ़ करने में एक्टिवेटेड चारकोल एक प्राकृतिक विधि है जिसकी मदद से भीतर की हवा सफाई हो सकती है। एक्टिवेटेड चारकोल को एक्टिव कार्बन का नाम भी देते हैं और इसमें कोई खुशबू नहीं होती है।

इससे (Activated Charcoal) हवा में मौजूद नुकसानदाई तत्वों को मिटाने में मदद मिलती है। बाँस के कोयले से हवा को शुद्ध करने की नेचुरल एवं अच्छी तकनीक है।

Activated Charcoal
Activated Charcoal

यह भी पढ़ें :- Dry Skin Care Tips: ठंडियों में ड्राई स्किन से होती है समस्या? तो स्किन को ड्राई होने बचाने के लिए करें ये उपाय

ऊपर लेख में दिए गए आसान एवं नेचुरल तरीकों से कोई भी अपने घर की हवा को नेचुरल तरीके से स्वच्छ और ताजा बनाने में मदद मिलेगी। ऐसे घर में रहने वालो की हेल्थ में भी पॉजिटिव असर दिखेगा।

संबंधित खबर wwe-world-champion-bray-wyatt-dead

Bray Wyatt Death: WWE चैम्पियन ब्रे वायट का निधन, दुनियाभर के फैन्स में शोक की लहर

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp