1 साल में पैसा डबल करने वाले सरकारी बैंक के स्टॉक्स के होंगे टुकड़े, इस हफ्ते फैसला संभव

नई दिल्ली, केनरा बैंक के शेयरों ने दिया 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न.सोमवार को बोर्ड लगा सकता है स्टॉक स्प्लिट पर मुहर।स्टॉक स्प्लिट होने से आधा हो जाएगा हर शेयर का दाम। केनरा बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। अब सरकारी बैंक अपने शेयरों को तोड़ने ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

नई दिल्ली, केनरा बैंक के शेयरों ने दिया 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न.सोमवार को बोर्ड लगा सकता है स्टॉक स्प्लिट पर मुहर।स्टॉक स्प्लिट होने से आधा हो जाएगा हर शेयर का दाम। केनरा बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। अब सरकारी बैंक अपने शेयरों को तोड़ने या स्टॉक स्प्लिट पर विचार कर रहा है।

बैंक जल्द इस संबंध में फैसला लेंगे

संभव है कि आज यानी सोमवार को बैंक की ओर से इस संबंध में कोई फैसला ले लिया जाए। अगर ऐसा होता है तो 7 साल बैंक के लिए कोई बड़ा इवेंट होने वाला है. इससे पहले 2017 में बैंक ने 1124 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू जारी किया था। राइट्स इश्यू में कंपनियां मौजूदा शेयरधारकों को और शेयर खरीदने के लिए आमंत्रित करती हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बहरहाल अभी इसके निवेशकों की नजर स्टॉक स्प्लिट पर होगी। बोर्ड की बैठक सोमवार को होनी है और इस दिन बाजार काम करेगा। इसलिए शेयरों में उतार-चढ़ाव का दौर लगा रह सकता है। बता दें कि एक्सचेंज को दी गई जानकारी में डायरेक्टर्स, बैंक के बड़े अधिकारी और बैंक सिक्योरिटीज के लिए ट्रेडिंग विंडो 28 फरवरी तक बंद कर दी गई है।

शेयरों की क्या है स्थिति

शुक्रवार को केनरा बैंक के शेयर एनएसई पर 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 580.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने निवेशकों का 1.30 फीसदी का नुकसान कराया है। एक महीने की बात करें तो निवेशकों को 23 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। एक साल में बैंक के शेयरों ने 114 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देकर निवेशकों का पैसा डबल से ज्यादा कर दिया है।

संबंधित खबर Delhi Crackers Ban : दिल्ली सरकार का फरमान में पटाखे जलाने पर छह महीने की कैद और जुर्माना

Delhi Crackers Ban : दिल्ली सरकार का फरमान में पटाखे जलाने पर छह महीने की कैद और जुर्माना

केनरा बैंक के शेयरों ने शुक्रवार को अपने 52 हफ्तों का हाई 598.80 भी छुआ था। मौजूदा शेयर प्राइस पर कंपनी का मार्केट कैप 1.05 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी को दिसंबर तिमाही में 35630 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ था। इसी तिमाही में बैंक को 3738 करोड़ रुपये का मुनाफा भी मिला है।

क्या होता है स्टॉक स्प्लिटस्टॉक

स्प्लिट में शेयरों को तोड़ दिया जाता है. इससे शेयरों की कीमत कम हो जाती है और लेकिन उनकी संख्या बढ़ जाती है. इससे मौजूदा शेयरधारकों के निवेश में न कोई इजाफा होता है और न ही नुकसान. क्योंकि भले ही उनके पास 1 की जगह 2 शेयर हो जाएं लेकिन उनकी वैल्यू कुल मिलाकर पुराने वाले एक शेयर जितनी ही होती है. स्टॉक स्प्लिट का मकसद नए निवेशकों को लुभाना होता है जो शेयरों की ऊंची कीमत होने के बाद उसमें निवेश से कतराने लगते हैं।

Tags: Bank stocks, Business news in hindi, Canara Bank, StocksFIRST

संबंधित खबर Government Scheme The government is giving lakhs of rupees to the newly married people under this scheme, know how they can take advantage of the scheme

Government Scheme:

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp