LED Bulb Scheme– केंद्र सरकार के द्वारा सभी लोगो को लाभान्वित करने के लिए समय-समय पर कई योजनाएं संचालित की जाती है। इन्ही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक मुख्य योजना UJALA scheme भी है जो 5 जनवरी वर्ष 2015 में भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी थी। इस योजना से देश में सभी लोगो को कम कीमत में एलईडी बल्ब प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को 10 रूपये के किफायती दाम में LED Bulb उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही अन्य तरह के सामान जैसे पंखे और ट्यूबलाइट भी कम दामों में उपलब्ध करवाए जाते है।
LED Bulb Scheme
एलईडी बल्ब स्कीम के अंतर्गत सरकार का मुख्य उद्देश्य है सभी नागरिकों तक रौशनी को पहुँचाना। इस योजना के अंतर्गत देश में लोग 100 वाट के पीले रंग की रौशनी देने वाले बल्ब का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। क्युकी सरकार सभी नागरिकों को इस योजना के अंतर्गत मात्र 10 रूपये में यह किफायती बल्ब उपलब्ध करवा रही है। यह बिजली की खपत करने में लोगो की सहायता करेगा। महंगी बिजली और उच्च उत्सर्जन की समस्याओं के समाधान के लिए भारत सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है। पीले रंग की रौशनी देने वाले बल्ब के उपयोग से बिजली की अधिक खपत होती है इसे कम करने के लिए एवं एलईडी बल्ब को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार के द्वारा यह प्रोग्राम लॉन्च किया गया है।
मात्र 10 रुपये में LED बल्ब दे रही मोदी सरकार
देश में अन्य बल्बों के उपयोग के मुकाबले बिजली की खपत को कम करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा एलईडी ब्लब को बढ़ावा दिया जा रहा है। ताकि सभी लोग अपने घरों में इस बिजली के बल्ब का उपयोग करके बिजली की खपत को कम कर सके। यह बल्ब मार्केट में 350 रूपये की कीमत से बिकने वाला बल्ब है। जिसको सरकार मात्र लोगो तक केवल 10 रूपये की कीमत तक उपलब्ध करवा रही है। यानी की स्कीम के अंतर्गत बल्ब की कीमत तो 70 रूपये है। लेकिन ग्राहक को इस स्कीम के अंतर्गत बल्ब खरीदने के लिए 10 रूपये देने होते है। इसके बाद बकाया 60 रूपये की राशि को आसान किस्तों के रूप में बिजली के बिल के माध्यम से वसूल किया जाता है।
इस स्कीम के अंतर्गत मिलने वाली एलईडी बल्ब की वारंटी 3 साल है। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता 5 बल्ब एक्सचेंज कर सकते है। ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in को बुकमार्क जरूर करें ।