President of India: भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची 1950 से अब तक, देखें

President of India :- भारत में राष्ट्रपति राज्य का प्रमुख होता है। इन्हे देश का प्रथम नागरिक माना जाता है। यह पद देश का सर्वोच्च संवैधानिक पद है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 52 के अनुसार भारत का एक राष्ट्रपति होगा और अनुच्छेद 53 के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा संघ की सभी कार्यकारी शक्तिया सीधे या अपने ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

President of India :- भारत में राष्ट्रपति राज्य का प्रमुख होता है। इन्हे देश का प्रथम नागरिक माना जाता है। यह पद देश का सर्वोच्च संवैधानिक पद है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 52 के अनुसार भारत का एक राष्ट्रपति होगा और अनुच्छेद 53 के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा संघ की सभी कार्यकारी शक्तिया सीधे या अपने अधीनस्थ अधिकारियो के माध्यम से निष्पादित की जाएगी। निर्वाचन मंडल द्वारा राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो या किसी अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हो। तो जनरल नॉलिज में अक्सर आपसे भारत के प्रधानमंत्रियों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सवालो के जवाब आपको पता होने चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताते है 1950 से अब तक के राष्ट्रपतियों के नाम और उनकी जानकारी :-

यह भी जाने :- PM Modi Contact Number: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क कैसे करें?

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

President of India: भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची 1950 से अब तक, देखें

क्रम संख्यानामपद ग्रहणपदमुक्त
1डॉ राजेंद्र प्रसाद
(1884-1963)
26 जनवरी 195013 मई 1962
2डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(1888 – 1975)
13 मई 196213 मई 1967
3जाकिर हुसैन
(1897-1969)
13 मई 19673 मई 1969
वराहगिरी वेंकट गिरी (कार्यवाहक)
(1894–1980)
3 मई 193920 जुलाई 1969
मुहम्मद हिदायतुल्लाह कार्यवाहक (1905 -1992)20 जुलाई 196924 अगस्त 1969
4वराहगिरी वेंकट गिरी (1894–1980)24 अगस्त 196924 अगस्त 1974
5फखरुद्दीन अली अहमद (1905-1977)24 अगस्त 197411 फरवरी 1977
बासप्पा दनप्पा जत्ती (कार्यवाहक)
(1912–2002)
11 फरवरी 197725 जुलाई 1977
6नीलम संजीव रेड्डी
(1913-1996)
25 जुलाई 197725 जुलाई 1982
7ज्ञानी जैल सिंह
(1916-1994)
25 जुलाई 198225 जुलाई 1987
8रामास्वामी वेंकटरमन
(1910–2009)
25 जुलाई 198725 जुलाई 1992
9शंकर दयाल शर्मा
(1918–1999)
25 जुलाई 199225 जुलाई 1997
10कोच्चेरील रामन नारायणन
(1920–2005)
25 जुलाई 199725 जुलाई 2002
11ऐपीजे अब्दुल कलाम
(1931-2015)
25 जुलाई 200225 जुलाई 2007
12प्रतिभा पाटिल
(जन्म 1934)
25 जुलाई 200725 जुलाई 2012
13प्रणब मुखर्जी
(1935—2020)
25 जुलाई 201224 जुलाई 2017
14राम नाथ कोविंद
(जन्म: 1 अक्टूबर 1945) 
25 जुलाई 201724 जुलाई 2022
15द्रौपदी मुर्मू (जन्म : 20 जून 1958)25 जुलाई 2022वर्तमान

भारत के राष्ट्रपतियों की जानकारी (Information about Presidents of India)

यहाँ आपको 1950 से अब तक के भारत के राष्ट्रपति (President of India) की सभी जानकारी दी जा रही है।

  • डॉ. राजेंद्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad)

डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति (1st President of India) थे। लगातार दो बार इन्होने राष्ट्रपति का पद संभाला है। इन्होने 26 जनवरी 1950 से लेकर 13 मई 1962 तक राष्ट्रपति का पद संभाला है। संविधान निर्माण में भी इनकी अहम भूमिका रही है। 1962 में डॉ राजेंद्र प्रसाद जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान (भारत रत्न) से भी सम्मानित किया गया था।

  • डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvapalli Radhakrishnan)

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति (2nd President of India)थे। इन्होने राष्ट्रपति पद 13 मई 1962 से लेकर 13 मई 1967 तक तक संभाला था। इनको पूरा भारत एक शिक्षा और दार्शनिक के रूप में जनता है। इनके जन्म 5 सितम्बर 1888 में हुआ था इनके जन्म दिवस भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1954 में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

  • डॉ. जाकिर हुसैन (Dr. Zakir Hussain)

डॉ. जाकिर हुसैन भारत के तीसरे राष्ट्रपति (3rd President of India) थे। यह एक प्रसिद्ध भारतीय अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ थे। इन्होने 13 मई 1967 से लेकर 3 मई 1969 तक रस्ट्रपति पद संभाला इससे पहले वे 1957 – 1962 तक बिहार के राज्यपाल और वर्ष 1962 -1967 तक भारत के उपराष्ट्रपति पद पर कार्यरत रहे। डॉ जाकिर हुसैन को वर्ष 1954 में पद्म विभूषण और वर्ष 1963 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

  • वी.वी. गिरि (Varahagiri Venkat Giri)

3 मई 1969-20 जुलाई 1969 तक वी.वी. गिरी देश के कार्यवाह राष्ट्रपति के रूप में कार्यरत थे। जिसके बाद मोहम्मद हिदायतुल्लाह ने 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक राष्ट्रपति कार्यवाहक के रूप में कार्य किया था। वराहगिरी वेंकेट गिरी एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें राष्ट्रपति पद हेतु निर्विरोध एक स्वतंत्र उम्मींदवार के रूप में चुना गया था लेकिन चुने जाने के 2 महीने बाद ही इन्होने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद 1969-1974 तक उन्होंने अपने राष्ट्रपति पद का कार्यकाल पूरा किया। और इस प्रकार वे देश के चौथे राष्ट्रपति रहे।

  • फखरुद्दीन अली अहमद (Fakhruddin Ali Ahmed)

फरुक्खिदिन अली अहमद भारत के पांचवे राष्ट्रपति थे। उन्होने राष्ट्रपति का पद 24 अगस्त 1974 -11 फरवरी 1977 तक संभाला। इनकी मृत्यु के बाद बासप्पा दानप्पा जट्टी जी को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था। बासप्पा दानप्पा जट्टी ने 11 फरवरी 1977-25 जुलाई 1977 तक देश के राष्ट्रपति कार्यवाहक के रूप में कार्य किया।

  • नीलम संजीव रेड्डी (Neelam Sanjeev Reddy)

नीलम संजीव रेड्डी भारत के छठे राष्ट्रपति थे। इन्होने 25 जुलाई 1977-25 जुलाई 1882 तक राष्ट्रपति का पद संभाला। यह आंध्रप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री भी थे। इन्होने देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अपने वेतन में 80% कटौती की थी।

  • ज्ञानी जैल सिंह (Giani Zail Singh)

ग्यानी ज़ैल सिंह भारत के सातवे राष्ट्रपति रहे है। इन्होने 25 जुलाई 1982-25 जुलाई 1987 तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया है। इन्होने सुरक्षा बल की मदद से ब्लू स्टार की कार्यवाही की थी। राष्ट्रपति बनने से पहले वे पंजाब के मुख्यमंत्री थे।

संबंधित खबर High Court का बड़ा फैसला, सिर्फ बेटा होने से पिता की संपत्ति पर हक नहीं

High Court का बड़ा फैसला, सिर्फ बेटा होने से पिता की संपत्ति पर हक नहीं

  • आर. वेंकटरमन (R. Venkatraman)

यह भारत के ऐसे पहले राष्ट्रपति थे जिनको भारत के चार प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने का अवसर मिला। R. Venkatraman राष्ट्रपति बनने से पहले पुनर्निर्माण  और विकास के लिए अंतराष्ट्रीय बैंक , अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और एशियाई बैंक के गवर्नर के रूप में कार्यरत थे।

  • डॉ. शंकर दयाल शर्मा (Dr. Shankar Dayal Sharma)

डॉ, शंकर दयाल शर्मा भारत के नौवे राष्ट्रपति बनने से पहले भारत के आठवे उपराष्ट्रपति थे। इन्होने 25 जुलाई 1992-25 जुलाई 1997 तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।

  • कोच्चेरील रामन नारायणन (K.R. Narayanan)

यह भारत के पहले दलित-मूल के राष्ट्रपति थे। इन्होने 25 जुलाई 1997- 25 जुलाई 2002 तक राष्ट्रपति पद संभाला। राष्ट्रपति बनने से पूर्ण इन्होने राजनयिक के रूप में चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया।

  • ए.पी.जे.अब्दुल कलाम (A P J Abdul Kalam)

ए.पी.जे.अब्दुल कलाम का पुरा नाम अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था। प्रत्येक वर्ष 10 अक्टूबर को इनके जन्मदिवस को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह भारत के 11वे राष्ट्रपति थे।

  • प्रतिभा पाटिल (Pratibha Patil)

प्रतिभा पाटिल भारत की पहली महिला राष्ट्रपति है। इन्होने 25 जुलाई 2007-25 जुलाई 2012 तक इस पद को संभाला। इनको विदेशियों को दिए जाने वाले मेक्सिको के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डेन मेक्सिकाना डेल एग्वेला एज्टेका’ से सम्मानित किया गया था।

  • प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee)

प्रणब मुखर्जी देश के राष्ट्रपति बनने से पूर्ण विदेश, रक्षा, वाणिज्य और वित्त मंत्रालय में मंत्री पद संभाल चुके हैं। 1984 में इनको बहुप्रतिष्ठित यूरोमनी पत्रिका के द्वारा विश्व का सबसे श्रेष्ठ वित्त मंत्री चुना गया और इसके बाद 1997 में णब मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ संसदीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इन्होने राष्ट्रपति पद

  • राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind)

राम नाथ कोविंद भारत के दूसरे दलित राष्ट्रपति रह चुके है। इन्होने 25 जुलाई 2017-24 जुलाई 2022 तक राष्ट्रपति पद संभाला है। राष्ट्रपति बनने से पूर्व ये हार के राज्य पाल के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जिसमे इन्होने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया।

  • द्रोपदी मुर्मू (Draupadi Murmu)

यह भारत की 15वीं राष्ट्रपति (15th President of India)है। यह पहली आदिवासी राष्ट्रपति है। इन्होने राष्ट्रपति का पद 25 जुलाई 2022 में ग्रहण किया था। सबसे कम उम्र में राष्ट्रपति बनने का रिकॉर्ड भी इनके नाम दर्ज है।

संबंधित खबर kartik-aaryan

जानिए कार्तिक आर्यन ने कितनी फीस ली थी भूल भुलैया के लिए

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp