पोस्ट ऑफिस लाया है लाजवाब स्कीम, मिलता है एकमुक्त 21 लाख का रिटर्न

पोस्ट ऑफिस की लाजवाब स्कीम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम ( NSC स्कीम ) है, यह स्कीम सबसे अच्छी और सुरक्षित योजना है। इस स्कीम में जमा किये गए पैसे पर भारत सरकार की गारंटी होती है।

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

पोस्ट ऑफिस लाया है लाजवाब स्कीम, मिलता है एकमुक्त 21 लाख का रिटर्न

पोस्ट ऑफिस – वर्तमान समय में लोगों के पास निवेश करने के लिए बहुत सारे विकल्प है, पर उनको उन निवेशों के बारे में सही जानकारी नहीं होती है। कई बार बहुत से लोगों को सही इन्वेस्ट के बारे में जानकारी न होने की वजह से उनको एक भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है।

पोस्ट ऑफिस के द्वारा एक बहुत ही लाजवाब स्कीम को चलाया जा रहा है, जो बहुत ही अच्छा ब्याज और रिटर्न वापस करती है। इस योजना में पॉलिसीधारक बिना किसी डर के पैसा निवेश कर सकता है, और गारन्टीड रिटर्न तथा ब्याज को प्राप्त कर सकता है। पोस्ट ऑफिस इस स्कीम पर प्रतिवर्ष 7.7% का चक्रवृद्धि ब्याज दे रहा है, इस स्कीम में बिना किसी जोखिम में निवेश किया जा सकता है।

यह भी देखें >>>Post Office MIS Scheme: ये है पोस्ट ऑफिस की कमाल की स्कीम, मिलती है 3300 रुपये मासिक पेंशन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पोस्ट ऑफिस लाया है लाजवाब स्कीम

पोस्ट ऑफिस की लाजवाब स्कीम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम ( NSC स्कीम ) है, यह स्कीम सबसे अच्छी और सुरक्षित योजना है। इस स्कीम में जमा किये गए पैसे पर भारत सरकार की गारंटी होती है। इस योजना पर 7.7% का ब्याज मिलता है, और जो भी निवेशक इस स्कीम में पैसे निवेश करता है। उसको धारा 80सी के मुताबिक 1.5 लाख रूपये की छूट दी जाती है।

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र में निवेशक छोटी से छोटी रकम भी निवेश कर सकते है। कोई भी एकल व्यक्ति और संयुक्त लोग इस स्कीम में खाता खोल सकते है, और खाता खोलने के लिए न्यूनतम 1000 रूपये और 100 के गुणक में निवेश कर सकता है। इस स्कीम की अवधि 5 साल है, पांच साल की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद निवेशक को उसकी सारी रकम दे दी जाती है।

पोस्ट ऑफिस NSC स्कीम के लाभ

  • Post Office NSC स्कीम में 7.7% का ब्याज दिया जाता है।
  • इस स्कीम में कोई भी निवेशक अपनी इच्छानुसार निवेश कर सकता है।
  • पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 100 रूपये के निवेश करने पर 5 साल 21 लाख रूपये मिलते है।
  • धारा 80C के तहत कर छूट का लाभ मिलता है।
  • National Saving Certificate Scheme में 5 साल का टर्म पीरियड होता है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ब्याज पर बढ़ोत्तरी

भारत सरकार ने 2023 अप्रैल में राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र योजना में दिए जाने वाले ब्याज को बढाकर 7.7% कर दिया गया है। अब निवेशक इस स्कीम में और अधिक ब्याज प्राप्त कर सकते है। एनएससी स्कीम एफडी से अधिक ब्याज दे रही है, इसके अलावा दूसरे बैंक एफडी पर सिर्फ 7% का ब्याज दे रहें है। लेकिन पोस्ट ऑफिस वाले अधिक ब्याज दे रहें है।

एनएससी टैक्स बचत विकल्प है, आयकर विभाग के 1961 की धारा 80सी के तहत एनएससी निवेशकों को हर साल 1.5 लाख रूपये की छूट मिलती है। इस स्कीम में उम्मीदवार 100, 500, 1000, 5000 आदि रूपये की एनएससी प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।

100 रूपये के निवेश में एकमुक्त 21 लाख का रिटर्न

यदि कोई निवेशक नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 15 लाख रूपये का निवेश करता है, तो उसपर लाभार्थी को 6.8% की ब्याज पर से 5 सालों के बाद 20.85 लाख रूपये दिए जाते है, 5 साल में 6 लाख रूपये का ब्याज दिया जाता है।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp