PM Modi Contact Number: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क कैसे करें?

नरेंद्र मोदी हमेशा जनता से जुड़ी रहती है। जनता की किसी भी समस्या को लेकर बातचीत करने और उन्हें सुझाव देने के लिए हमेशा तैयार रहते है। देश का कोई भी नागरिक बड़ी आसानी से अपनी बात, समस्या, शिकायत और सुझाव को प्रधानमंत्री तक पंहुचा सकते है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

PM Modi Contact Number: आज के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कौन नहीं जानता है, ये वर्तमान समय में भारत देश के प्रधानमंत्री है। कई लोग प्रधानमंत्री से अपनी मन की बात या किसी समस्य के बारें में चर्चा करने के लिए उनके साथ जुड़ना चाहते है और अपनी बात को रखकर उस समस्य का समाधान निकालना चाहते है। इसलिए लिए आपके आप उनका मोबाइल नंबर, व्हाट्सअप नंबर होना जरुरी है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री से संपर्क करने के लिए आप विभिन्न माध्यम है जैसे – ई-मेल, ट्वीटर (Modi Twitter), ऑफिसियल वेबसाइट, फेसबुक, यूट्यूब, मन की बात (Man Ki Baat) अन्य साधनों की सहायता से आप संपर्क कर सकते है।

इसे भी जानें : केंद्र सरकार देश का नाम ‘INDIA’ से बदलकर ‘भारत’ करने की तैयार में, संसद के विशेष सत्र में प्रस्ताव आ सकता है

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

PM Modi Contact Number

नरेंद्र मोदी हमेशा जनता से जुड़ी रहती है। जनता की किसी भी समस्या को लेकर बातचीत करने और उन्हें सुझाव देने के लिए हमेशा तैयार रहते है। देश का कोई भी नागरिक बड़ी आसानी से अपनी बात, समस्या, शिकायत और सुझाव को प्रधानमंत्री तक पंहुचा सकते है। आइये जानते है अपनी शिकायत संबंधी जानकारी देने के लिए आप इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है।

संबंधित खबर ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए गुड न्यूज! प्राइस लॉक कर ऐसे सस्ते में खरीद सकते हैं प्रोडक्ट, क्या है ये फीचर

ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए गुड न्यूज! प्राइस लॉक कर ऐसे सस्ते में खरीद सकते हैं प्रोडक्ट, क्या है ये फीचर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे संपर्क करने के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर फ़ोन कर सकते है।

नरेंद्र मोदी का फ़ोन नंबर
(Narendra Modi’s Phone Number)
+91-11-23018668

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए संपर्क वितरण

पीएमओ कार्यालय फैक्स पता
(PMO Office Fax Address)
+91-11-23016857
पीएमओ कार्यालय संपर्क नंबर
(PMO Office Contact Number)
+91-11-23012312
नरेंद्र मोदी का फैक्स नंबर
(Narendra Modi’s Fax Number)
+91-11-23015603
नरेंद्र मोदी का संपर्क नंबर
(Narendra Modi’s Contact Number)
+91-11-23012312
नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत नंबर(Narendra Modi’s Personal Number)+91-11-23018939
पीएमओ कार्यालय की शिकायत संख्या
(PMO Office Complaint Number)
+91-11-23012312
पीएमओ हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर
(PMO Helpline Toll-Free Number)
1800-11-0031
नरेंद्र मोदी की शिकायत संख्या
(Narendra Modi’s Complaint Number)
+91-11-23018939

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री से बात करने के लिए आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा करके उन्हें पत्र लिख सकते है।

संबंधित खबर Voter ID Card correction: वोटर आईडी कार्ड में नाम पता है गलत तो इस तरह करवाए करेक्शन ऑनलाइन जानें

Voter ID Card correction: वोटर आईडी कार्ड में नाम पता है गलत तो इस तरह करवाए करेक्शन ऑनलाइन जानें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp