Emulakat System: जेल में कैदी से मिलने के लिए ई-मुलाकात सिस्टम पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

जब कोई व्यक्ति कोई अपराध करता है, तो उसे कुछ समय या उम्रकैद की सजा दी जाती है। ऐसे में कैदी के परिजनों को ऑनलाइन माध्यम से बात करने की सुविधा प्रदान की गई है, जिसका नाम ई-मुलाकात रखा गया है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Emulakat System: भारत सरकार द्वारा जेल में सजा काट रहे कैदियों से मिलने के लिए ई-मुलाकात सिस्टम को जारी कर दिया गया है। कई सारे ऐसे कैदी होते है जो कई सालों या फिर जीवनभर जेल में कैद रहते है। कैदी के परिवार सदस्यों को सजा काट रहे कैदी से मिलने से लिए परमिशन लेनी होती है।

लेकिन कई लोग वह नहीं जानते है कि उनसे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कैसे करें। इसलिए केंद्र सरकार द्वारा Emulakat System को लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से कैदी से ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिये आसानी से बात कर सकते है।

इसे भी पढ़े : भारत की जनसंख्या कितनी है, दुन‍िया की सबसे बड़ी आबादी होने के क्या हैं फायदे और नुकसान?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Emulakat System क्या है ?

जब कोई व्यक्ति कोई अपराध करता है, तो उसे कुछ समय या उम्रकैद की सजा दी जाती है। ऐसे में कैदी के परिजनों को ऑनलाइन माध्यम से बात करने की सुविधा प्रदान की गई है, जिसका नाम ई-मुलाकात रखा गया है। इस पोर्टल पर कैदी के परिजन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बाद कर सकते है। रजिस्ट्रेशन करने पर परिजनों की जानकारी और जिस व्यक्ति से मिलना है उसकी जानकारी दर्ज की जाएगी।

संबंधित खबर Jharbhoomi Khatiyan: झारखंड जमीन का खतियान ऐसे निकाले ऑनलाइन

Jharbhoomi Khatiyan: झारखंड जमीन का खतियान ऐसे निकाले ऑनलाइन

जेलर के कर्मचारी द्वारा जब बात करने ने स्वीकृत मिल जाती है, तो कुछ निर्धारित समय के लिए कैदी से बात करवाई जाती है। कोई भी नागरिक Emulakat System पर रजिस्ट्रेशन करके बंद कैदी से बात कर सकते है। देश के समस्त राज्यों को इस पोर्टल का लाभ मिल सकें इसीलिए ई-मुलाकात सिस्टम को सभी राज्यों में उपलब्ध करवा दिया गया है।

जेल में कैदी से मिलने के लिए ई-मुलाकात सिस्टम पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

जेल में बंद कैदी से ऑनलाइन बात करने के लिए ऐसे रजिस्ट्रेशन करें –

  • सबसे पहले आप राष्ट्रीय कैदी सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट जाएं।
  • होम पेज पर सबसे नीचे Information के ऑप्शन में New visit registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया फॉर्म खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको Visitor Details और जिससे मिलना है, उसकी सभी जानकारी को दर्ज करके submit के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी का दर्ज होना बेहद जरुरी है। तभी जाकर आपकी Request को स्वीकृत किया जाएगा।
  • इस तरह से आप ई-मुलाकात सिस्टम में रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

ई-मुलाकात Visit Status को कैसे Check करें 

  • सबसे पहले कैदी के परिजनों को ई-मुलाकात सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट eprisons.nic.in पर जाना होगा।
  • New visit registration के पेज पर Visit Status के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने स्टेटस चेक करने का पेज आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको Registration No. से संबंधित जानकारी को दर्ज करना है।
  • कैप्चा कोड भरने के बाद Search के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • अब आप अपनी visit status से संबंधी सभी जानकारी देख पायेंगे।

संबंधित खबर Pan Card: ऐसे बनाये आधार कार्ड से पैन कार्ड ऑनलाइन घर बैठे, मिनटों में

Pan Card: ऐसे बनाये आधार कार्ड से पैन कार्ड ऑनलाइन घर बैठे, मिनटों में

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp