भारत की टेलीकम्यूनिकेशन इंडस्ट्री में अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए यूनिनॉर कंपनी एक बार फिर से वापिस आ रही है। इतना ही नहीं ग्राहकों को अपने नए प्लान से लुभाकर दूसरी कंपनियों को प्रतिस्पर्धा देने के मूड में है। इसमें बहुत कम दामों में ग्राहकों को लाइफ टाइम पीरियड के लिए फ्री 4G Uninor Sim मिल जाने वाली है। एक तो सभी लोग यह जानते है कि दूसरी कम्पनियाँ बहुत महँगा प्लान दे रही है। और ये सभी कम्पनियाँ भविष्य में अपने रिचार्ज प्लान को और भी महँगा कर देने की योजना बना रही है। कंपनी की ओर से यह ऑफर 1 सितम्बर से दिया जा रहा है।
महँगे रिचार्ज प्लान से राहत
यूनिनॉर के 4G सिम के लॉन्च हो जाने के बाद यह बात निश्चित हो गयी है कि ग्राहकों को महँगे रिचार्ज प्लान से राहत मिल जाएगी। साथ ही अपने प्लान में ग्राहकों को अधिक डाटा से और ख़ुशी मिलने वाली है। इसके अलावा सिम लेने वाले ग्राहकों को बहुत प्रकार के उपयोगी ऑफर तो मिलेंगे ही। खबरे है कि यूनिनॉर कंपनी अपने ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के लाइफ टाइम की वैलिडिटी देने जा रही है। साथ में ग्राहकों को 2 GB डाटा का ऑफर मुफ्त मिल रहा है।
ग्राहक ऑनलाइन सिम खरीद सकते है
इस प्रकार से आप यह ऑफर ले सकते है चूँकि यूनिनॉर अपने ग्राहकों को एक अच्छी व्यवस्था देने की योजना बना रहा है। इस स्कीम में ग्राहक को एक दिन में 2 GB डाटा मिल जाएगा और 100 SMS भी मिलेंगे। ग्राहक बिना अतिरिक्त खर्च के अन्य लोगों से असीमित समय के लिए कॉल का मजा भी ले सकेंगे। यदि आप यूनिनॉर की ऑनलाइन वेबसाइट https://www.telenor.com/ पर जाकर सिम को खरीदते है तो आप यूनिनॉर के सिम से जीवन भर के लिए मुफ्त वैधता मिल जाएगी।
सिम के लिए ऑफर को जाने
ख़बरों के मुताबिक अगर कोई ग्राहक यूनिनॉर का सिम लेता है यह वह कंपनी का पुराना ग्राहक है तो एसोसिएट से उम्दा ऑफर पाने का हकदार होगा। अगर ग्राहक यूनिनॉर के ऑफर के लिए री-एनर्जेंट (Re-Energize) करता है तो उसको 10 रुपए का टॉक सीजन मिल जायेगा। इसके अतिरिक्त ग्राहकों को 20 रुपए के री-एनेर्जेण्ट पर 20 रुपए का टॉक सीजन मिल जायेगा। इसी तरह रुपए 30 री-एनेर्जेन्ट पर रुपए 30 का टॉक सीजन मिलेगा।
यह भी पढ़ें :- ट्रैन की बोगी पर खींची गई इन पिली और सफेद लाइनों का क्या मतलब होता है ? यकीन माने नहीं जानते होंगे आप
यूनिनॉर ग्राहकों की इनकमिंग कॉल बंद नहीं होगी
सभी टेलीकॉम उपभोक्ता यह जानते है कि एक बार रिचार्ज की वैधता समाप्त हो जाने के बाद कंपनी कुछ ही दिनों में इनकमिंग कॉल की सुविधा भी बंद कर देती है। लेकिन यूनिनॉर के ग्राहक यदि एक प्लान ख़त्म होने के बाद भी रिचार्ज नहीं करवाते है तो उनको इनकमिंग (Free Incoming Call) की सुविधा मिलती रहेगी। इसके बाद ग्राहक अपनी इच्छानुसार जब भी चाहे दुबारा रिचार्ज करवा सकते है।
अपना 4G सिम लेकर भारत में लौटने वाली यूनिनॉर जीवनभर के लिए वैधता देने साथ भविष्य में री-एनेर्जेन्ट व्यवस्था को सस्ता करने की सोच रही है।