ट्रैन की बोगी पर खींची गई इन पीली और सफेद लाइनों का क्या मतलब होता है? यकीन माने शायद नहीं जानते होंगे आप

दोस्तों हमारे देश के राष्ट्रीय व्यापी रेल नेटवर्क दुनिया के चौथे सबसे बड़ा है, जिसमें रोजाना लाखों की संख्या में लोग रेल में यात्रा करते हैं। कम समय में बिना किसी ट्रैफिक की समस्या के एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए रेल को सस्ता और बेहतर विकल्प माना जाता है। आपने भी कई ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

दोस्तों हमारे देश के राष्ट्रीय व्यापी रेल नेटवर्क दुनिया के चौथे सबसे बड़ा है, जिसमें रोजाना लाखों की संख्या में लोग रेल में यात्रा करते हैं। कम समय में बिना किसी ट्रैफिक की समस्या के एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए रेल को सस्ता और बेहतर विकल्प माना जाता है। आपने भी कई बार ट्रैन की यात्रा की होगी और इस यात्रा के दौरान आपको ट्रैन की बोगी के सामने ऐसी कई चीजें दिखाई दी होंगी जिनका आपको मतलब नहीं पता होगा या आपने उनपर कभी गौर नहीं किया होगा। ऐसे में ट्रैन की बोगी पर बने ऐसे कुछ सिंबल क्या है यदि आप इनके बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए इस लेख में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे।

जाने क्या है पीली और सफेद लाइनों का मतलब

ट्रैन की यात्रा के दौरान आपने Train की कुछ खास बोगियों पर आपने पीली या सफेद रंग की तिरछी खींची लाइनों को देखा होगा। यह लाइनें अधिकतर टॉयलेट के ठीक ऊपर रहती हैं जिन्हें पैसेंजर ट्रैन के ऊपर बना कोई डिजाइन समझकर गलती कर देते हैं, दरअसल यह लाइन एक तरह का संकेत होती है, जो Train की जनरल बोगी को दर्शाती है, यानी इन बोगियों में बिना रिजर्वेशन वाले सभी यात्री सफर कर सकते हैं। वैसे आमतौर पर जनरल बोगी के ऊपर सामान्य श्रेणी लिखा होता है, लेकिन यदि आप इसे किसी कारणवश नहीं पढ़ पाते तो यह, इन तिरछी लाइनों को देखकर आप समझ सकते हैं की यह जनरल कोच है। इन लाइनों के माध्यम से आप आसानी से रिजर्व और अन-रिजर्व कोच में अंतर पता कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
संबंधित खबर Dearness Allowance News 15% increase in DA of central employees, government gave good news

Dearness Allowance News: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 15% की बढ़ोतरी, सरकार ने दी खुशखबरी

जनरल बोगी में होते हैं तीन दरवाजे

ट्रैन में बानी पीली और सफेद लाइन जो बोगियों का अंतर करने में काफी मदद करती है, वहीं ऐसे कुछ और मामले हाँ जिनमें ट्रैन की जनरल बोगी बोगियों से अलग होती है। जी हाँ ट्रैन में बने सिम्बल्स के अलावा इसके दरवाजे में सामान्य कोच और आरक्षित कोच की पहचान करने में मदद करते हैं, दरअसल जनरल बोगी में ट्रैन के बाकी डब्बों की तरह दो दरवाजे नहीं होते, बल्कि इनमें तीन दरवाजे होते हैं। जनरल बोगी में अन्य डिब्बों की तरह अगला और पिछला दरवाजा तो होता है लेकिन इसके साथ ही एक गेट बीच में भी यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया होता है। यह दरवाजा इसलिए भी बनाया गया है, क्योंकि जनरल बोगी में अधिकतर लोग सफर करते हैं तो ऐसे में तीन दरवाजों से यात्री आसानी से अपने स्टेशन बिना किसी समस्या के उतर सकते हैं।

संबंधित खबर visit rajasthan for just ₹ 45600 irctc has brought 7 nights and 8 days special air tour package

सिर्फ ₹45,600 रुपये में घूमें राजस्थान, IRCTC लाया है 7 रात और 8 दिन का खास एयर टूर पैकेज

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp