Honda CB300F: होंडा कम्पनी ने भारत में 300 सीसी स्ट्रीटफाइटर बाइक को लॉन्च किया, कीमत और फीचर जाने

इंडियन मार्किट के लिए इस होण्डा CB300F बाइक का प्राइज़ 1,70,000 रुपए रखा गया है। इच्छुक ग्राहक कम्पनी की वेबसाइट पर जाकर बाइक की बुकिंग कर सकते है। अभी बाइक का मुकालबा TVS RTR 310 से हो रहा है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

होण्डा ने इंडियन मार्किट में अपनी नयी बाइक लॉन्च की है जिसका नाम है Honda CB300F। होण्डा की शानदार बाइक इंडियन मार्किट में पहले सेल हो रही CB300F का ही नया वर्जन है। भारत में दो पहिया वाहनों की डिमांड में वृद्धि को देखकर जापानी कम्पनी होंडा ने 300 सीसी में उपलब्ध अपनी बाइक का अपडेट वर्जन लोगो के सामने रखा है जिसकी कीमत कम्पनी 1.70 लाख रुपए रखी है।

होण्डा कम्पनी ने इस बाइक को 2 वेरिएंट के साथ लाई है और इसमें नए फीचर के रूप में BS6 फेज-2 मानकों का इंजन लगाया गया है। बाइक की सेल के लिए कम्पनी प्रीमियम बिलविन्ग आउटलेट के द्वारा करने वाली है। बाइक को देखे तो ये आकर्षक लुक्स एवं जानदार इंजन से युक्त है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

नया इंजन और परफॉरमेंस

होंडा मोटरसाईकिल एन्ड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजिडेंट एवं सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी (Tsutsumu Otani) ने जानकारी दी है कि कम्पनी ने कस्टमर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ही इस बाइक को बनाया है।

बाइक में 293 cc की कैपेसिटी का आयल-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेण्डर, पीजीएम-एफई इंजन लगा है। ये इंजन 24.5 पोएस की मैक्सिमम पॉवर एवं 25.6Nm का उच्चतम टॉर्क पैदा करेगा। बाइक का इंजन 6-स्पीड के गियर बॉक्स से जुड़ा है।

बाइक में बेहतरीन फीचर

होण्डा की इस बाइक में USD फ्रंट फॉक्स एवं पीछे के भाग में 5-स्टेप एडजस्ट होने वाले मोनोशॉक सस्पेंशन यूज किये गए है। डबल-चैनल एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) एवं होंगे सेलेक्टेबल टॉर्क कण्ट्रोल (एचएसटीसी) सहित डबल डिस्क ब्रेक का फायदा मिल रहा है। बाइक के आगे वाले भाग में 276 मिमी के एवं पिछले भाग में 220 मिमी के रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे।

बाइक के साथ स्लीपर क्लच, होण्डा का स्मार्ट फ़ोन वायस कण्ट्रोल सिस्टम (HSVCS) एवं All-LED लाइटिंग सिस्टम मिलता है। इनके अलावा स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूलगेज, ट्वीन ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर्स आदि इन्फ्रोमेशन देने वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेंगे। यह बुके सिर्फ सिंगल वेरिएंट डीलक्स प्रो में ही मिलने वाली है।

संबंधित खबर जम्मू और कश्मीर में हादसा: जेहलम नदी में पलटी नाव, चार लोगों की मौत

जम्मू और कश्मीर में हादसा: जेहलम नदी में पलटी नाव, चार लोगों की मौत

अभी बाइक के तीन शेड्स मिलेंगे

अभी बाइक 3 शेड्स में उपलब्ध है – मैट ग्रे, मैट ब्लू एवं स्पोर्ट्स रेड। अपने लॉन्च के वक्त होण्डा CB300F बाइक का प्राइज 2.29 लाख रुपए रखा गया था किन्तु कुछ समय बाद इस बाइक के प्राइज में 50 हजार रुपए तक की भारी गिरावट हुई। अभी बाइक के प्राइज में 6,000 रुपयों की कटौती की गई है। अभी बाइक अपने नेकेड स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट में काफी आकर्षक बनती है।

honda-cb300f

होण्डा CB300F बाइक की कीमत

इंडियन मार्किट के लिए इस होण्डा CB300F बाइक का प्राइज़ 1,70,000 रुपए रखा गया है। इच्छुक ग्राहक कम्पनी की वेबसाइट पर जाकर बाइक की बुकिंग कर सकते है। अभी बाइक का मुकालबा TVS RTR 310 से हो रहा है।

यह भी पढ़ें : गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता करें, इन 3 तरीकों से

बाइक से जुडी कुछ जानकारियाँ

बीते महीने में होण्डा कम्पनी ने भारत में अपनी नयी होण्डा SP160 बाइक की लॉन्चिंग की थी और कम्पनी ने इसको सिंगल एवं ट्वीन डिस्क वर्जन में लॉन्च किया है। इस में BS6 फेज-2 मानकों का 160 सीसी का इंजन लगाया गया है। अभी भारत में इस बाइक के सामने बजाज पल्सर N160, अपाचे 160 4V और यामाहा FZ मौजूद है।

संबंधित खबर चेक बाउंस होने पर सजा और जुर्माना, जानिए कितना समय मिलता है पेमेंट के लिए?

चेक बाउंस होने पर सजा और जुर्माना, जानिए कितना समय मिलता है पेमेंट के लिए?

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp