गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता करें, इन 3 तरीकों से

मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार हर गाडी का पंजीकरण होना अनिवार्य है। हर गाड़ी की नंबर प्लेट अलग होती है। गाड़ी की नंबर प्लेट में गाड़ी किस राज्य की है जैसे जानकारी होती है। सभी मोटर गाड़ियों पर नंबर प्लेट होनी आवश्यक है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

वर्तमान समय में सड़को पर भीड़ भाड़ काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। कई बार आपने सड़क पर एक्सीडेंट होते देखा होगा जिस दौरान एक्सीडेंट करने वाला व्यक्ति घटना स्थल से भाग जाता है। इस स्थिति में यदि एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी का नंबर ज्ञात हो तो गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता किया जा सकता है। अब केवल गाड़ी के नंबर से ही गाड़ी के मालिक की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिससे लापरवाह व्यक्ति को पकड़ा जा सकता है। तो चलिए जानते है ऐसे 3 तरीके जिनकी मदद से हम गाड़ी नंबर से मलिक का नाम और एड्रेस पता कर सकते है।

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता करें, इन 3 तरीकों से

मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार हर गाडी का पंजीकरण होना अनिवार्य है। हर गाड़ी की नंबर प्लेट अलग होती है। गाड़ी की नंबर प्लेट में गाड़ी किस राज्य की है जैसे जानकारी होती है। सभी मोटर गाड़ियों पर नंबर प्लेट होनी आवश्यक है। आप घर बैठे मोबाइल की सहायता से गाड़ी के नंबर की मदद से गाड़ी के मालिक का नाम और एड्रेस पता कर सकते हो। गाडी सम्बन्धी जानकारी प्राप्त आप इन तीन तरीको से कर सकते हो

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
संबंधित खबर नई पेंशन योजना: 2006 के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों को भी मिलेगा NPS के बराबर फायदा

नई पेंशन योजना: 2006 के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों को भी मिलेगा NPS के बराबर फायदा

  1. परिवहन विभागि की ऑफिसियल वेबसाइट से आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता कर सकते है।
  2. मोबाइल में mParivahan, RTO Vehicle Information ऐप डाउनलोड करके गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता कर सकते है।
  3. RTO को SMS करके गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता कर सकते है।

वेबसाइट की मदद से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस कैसे पता करे

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Informational Services का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करे।
  • अब आपको know Your Vehicle Details विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपको यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालना है। (यदि आपने पहले से यहाँ अपना अकाउंट बनाया हुए है तो आपको केवल अपना मोबाइल नंबर डालना लेकिन अगर अभी तक अपने अपना अकाउंट यहाँ नहीं बनाया है तो Create Account पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लीजिये। )
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद Next पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपको अपना पासवर्ड दर्ज करना है और Continue पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इसको भर कर Verify पर क्लिक करे।
  • अब आपको इस गाडी की डिटेल्स चाहिए उस गाडी का नंबर डालिये और कैप्चा वेरिफिकेशन कोड भर दीजिये।
  • अब Vahan Search पर क्लिक कर दीजिये।
  • जिसके बाद वाहन सम्बन्धी डिटेल्स और गाड़ी नंबर से मालिक का नाम आपके सामने खुल कर आ जाएगा।

ऐप की मदद से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस कैसे पता करे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में mParivahan App डाउनलोड करनी होगी।
  • ऐप को इनस्टॉल करने के बाद इसको ओपन करे।
  • ऐप को खोलने पर आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे डैशबोर्ड ,आरसी डैशबोर्ड ,डीएल डैशबोर्ड।
  • आपको आरसी डैशबोर्ड के विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपको जिस गाड़ी की इनफार्मेशन चाहिए उस गाड़ी की आरसी संख्या (नंबर) डाल दीजिये
  • अब आपके सामने गाडी सम्बन्धी सभी जानकारी खुल कर आ जाएगी।

SMS द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस कैसे पता करे

यदि आपके पास स्मार्ट एंड्राइड फ़ोन नहीं है या आप बिना ऐप और वेबसाइट की मदद के गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम और पता निकालना चाहते हो तो आप RTO को SMS करके जानकारी प्राप्त कर सकते है जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है :

  • आपको अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को खोलना है।
  • आपको कैपिटल लेटर में VAHAN टाइप करना है उसके बाद स्पेस देना है और गाड़ी का नंबर टाइप करना है।
  • VAHAN<SPACE>VEHICLE NUMBER.
  • अब इस SMS को 7738299899 पर देना है।
  • इसके बाद गाड़ी सम्बन्धी जानकारी आपको सन्देश के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी। इस प्रक्रिया में लगभग 10-15 सेकंड का समय लगेगा।
  • इस मैसेज का चार्ज भी आपको देना पड़ेगा।

संबंधित खबर what to eat and what not to eat in case of blood infection make sure to include these foods in your diet

Home Remedy: ब्लड इन्फेक्शन में क्या खाएं और क्या नहीं? इन फूड को जरूर करें डाइट में शामिल

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp