IRCTC Tour Package: सिर्फ 6355 रुपये में IRCTC दे रहा है घूमने का मौका, चेक करें मंदिरों की लिस्ट

IRCTC Tour Package: यदि आप घूमने फिरने के शौक़ीन है या आपको धार्मिक यात्रा करना बेहद ही पसंद है, तो आपके लिए IRCTC (Indian Railways Catering and Tourism Corporation) बेहद ही खास पैकेज लेकर आया है। जी हाँ आईआरसीटीसी ने धार्मिक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेहद ही बेहतर पैकेज जारी किया है, जिसमें ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

IRCTC Tour Package: यदि आप घूमने फिरने के शौक़ीन है या आपको धार्मिक यात्रा करना बेहद ही पसंद है, तो आपके लिए IRCTC (Indian Railways Catering and Tourism Corporation) बेहद ही खास पैकेज लेकर आया है। जी हाँ आईआरसीटीसी ने धार्मिक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेहद ही बेहतर पैकेज जारी किया है, जिसमें आपको केवल 6300 रूपये में कई मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिलेगा, जिसके लिए धार्मिक यात्रा के पैकेज की जानकारी खुद IRCTC द्वारा ऑफिसियल ट्वीट के माध्यम से दी गई है।

इस ट्वीट में IRCTC ने लिखा है की धार्मिक यात्रा करने वालो के रेलवे लिए बेहद ही बेहतर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का मौका मिलेगा, साथ ही यात्रा के दौरान आपको खाने-पीने से लेकर आराम तक की सभी सुविधा दी जाएगी।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जाने क्या है पैकेज डिटेल्स

आईआरसीटीसी के जारी पैकेज की डिटेल्स निमानुसार है।

  • पैकेज का नाम – तिरुमाला बालाजी दर्शन
  • कोड – SHR101
  • डेस्टिनेशन कवर्ड – कनिपकम-तिरुचानूर-तिरुमाला -श्रीकालहस्ती
  • ट्रैवेलिंग मोड़ – ट्रैन से
  • इतने दिन का होगा सफर – तीन रात और चार दिन

पैकेज में मिलेगी ये सुविधा

आईआरसीटीसी के पैकेज में आपको यात्रा के दौरान आपको इस चार दिन के सफर में बहुत सी सुविधाएँ दी जाएँगी, जिसमें पैकेज में आपकी यात्रा की शुरुआत स्लीपर क्लास ट्रैन से होगी, वहीं तिरुपति में आपको रहने के लिए एसी रूम मिलेगा, इसके साथ आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की भी सुविधा दी जाएगी। जिसके बाद तिरुमाला में आपको स्पेशल एंट्री से दर्शन करना का मौका मिलेगा।

रेलवे दे रहा करोड़ों यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब चलती ट्रैन में भी मिल सकेगी लोगों को कंफर्म सीट, जाने क्या है

संबंधित खबर BPL लिस्ट में नाम कैसे देखें - BPL Ration Card List में अपना नाम देखें

BPL लिस्ट में नाम कैसे देखें - BPL Ration Card List में अपना नाम देखें

जाने कितना आएगा खर्च

धार्मिक यात्रा के लिए यदि आप अकेले या अपने परिवार के साथ टूर का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी टूर पैकेज के लिए आपको ऑक्युपेसी के हिसाब से खर्चा करने पडेगा। जिसमे स्टैंडर्ड क्लास में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 7,555 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने पड़ेंगे वहीं डबल ऑक्युपेसी के लिए आपको 6,500 रूपये और ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए आपको 6,355 रूपये प्रति व्यक्ति खर्च करना पड़ सकता है।

बच्चों का देना होगा इतना किराया

यदि आप यात्रा के दौरान बच्चों को साथ लेकर आते हैं तो उनका किराया अलग-अलग होगा जैसे 5 से 11 साल तक के बच्चे का विद बैड का किराया 6,070 रूपये प्रति व्यक्ति होगा, वहीं चाइल्ड विदाउट बैड का किराया 5,695 रूपये प्रति व्यक्ति होगा।

IRCTC के टूर पैकेज से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके टूर से जुडी सभी जानकारी विस्तार में प्राप्त कर सकेंगे।

संबंधित खबर ways-to-protect-personal-data-from-being-stolen

Personal Data: चोरी हो रहे पर्सनल डेटा के बचाव के ये तरीके जाने

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp