आज के दिनों में आईडी थेफ्ट और फेक प्रोफाइल के केसेस बहुत ज्यादा बढ़ने लगे है। ऐसे में सवाल आता है कि इस प्रकार के आईटी थेफ़्ट/ नकली प्रोफ़ाइल के केसो में पुलिस ने कौन सा तरीका बताया है? बीते दिनों में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रकार की घटनाएँ (id theft) 54 प्रतिशत तक बढ़ी है।
बीते वर्ष के अगस्त महीने तक फेक प्रोफाइल को लेकर 1,717 केस देखने को मिले है किन्तु प्रोफाइल हैकिंग/ आईडी थेफ्ट के 1,976 केस दर्ज हुए। इस वर्ष में इस ही टाइमपीरियड में फेक प्रोफाइल से जुड़े केस भी बढ़ने के बाद 2,721 मामलो तक रजिस्टर्ड हुए है।
यदि आईडी थेफ्ट/प्रोफाइल हैकिंग की बात करें तो यह 2,959 केस तक पहुँचे है। टाइम्स ऑफ इंडिया की तरफ से ऐसे मामलों (id theft) की डिटेल्स दिल्ली पुलिस डेटा के द्वारा ही एक्सेस करके जुटाई है। बीते वर्ष और इस वर्ष में अभी तक जितने केस अभी तक दर्ज़ हुए है और इनसे अपने को सेफ रखने के लिए समाधान की जानकारी लें।
चोरी हो रहा पर्सनल डेटा
फर्जी प्रोफाइल केसो में अभियुक्त नकली प्रोफ़ाइल बनाकर अन्य लोगों के साथ ठगी जैसी घटना करते है। ऐसे कामो में किसी व्यक्ति अथवा कंपनी के प्रोफाइल हो सकते है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ बहुत से केसो (id theft) में यह हुआ है कि ये लोग अपने आपको विदेशी भी बता रहे है।
इस प्रकार की विभिन्न वेबसाइटों के ऊपर फर्जी प्रोफाइलों को क्रिएट करने के बाद प्रयोग में लाते है। फिर ये फ्रॉड लोग कुछ लोगो विशेषकर महिलाओं को शादी के आश्वासन से बातो में फांस लेते हैं।
आईडी थेफ्ट में ऐसे होती है चोरी
पुलिस ने जानकारी दी है कि आईडी थेफ्ट वाले केसो में संलिप्त लोग अपने शिकार की पर्सनल डिटेल्स की चोरी करने के बाद अनाधिकृत लेनदेन का काम करते हैं। इतना ही नहीं कुछ केसो में ये भी दिखता है कि जालसाजी करने वाले लोग अपने शिकार की डिटेल्स को चोरी करके आपके ही नामो से लोन तक ले रहे है।
आईडी थेफ्ट से बचाव के उपाय
जो लोग भी इस प्रकार की आईडी थेफ्ट के केसो से अपने को बचाना चाह रहे हो वे निम्न उपाय करें –
- किसी भी स्थिति में अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के डिटेल्स को अन्यो से शेयर नहीं करना है।
- अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट में अपने पर्सनल डिटेल्स को शेयर न करें और यहाँ पर अपने फ्रेंड्स की लिस्ट को भी सेफ रखना है।
- पुलिस का कहना है कि किसी व्यक्ति को अपने पैसे ट्रांसफर करने से पूर्व उसका वेरिफिकेशन अवश्य कर लें।