जिन लोगों ने भी बीते दिनों में अपनी नौकरी को बदला है वो अपने EPF खाते को लेकर थोड़ा चिंता में रहते है। किन्तु अब इन बातों के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है। पीएफ खाते को देखने वाले संगठन ने बीते कुछ टाइम में खाते की ऑनलाइन प्रक्रिया में काफी परिवर्तन किये है।
जो कर्मचारी जल्दी में अथवा एकदम इस अपनी कंपनी की सूचित किये बिना ही जॉब छोड़ते है तो उनके PF खातों में “Date of Exit” नहीं रहती है। ऐसे दशा में इनके बहुत से काम रुक जाते है। पूर्व समय में तो ये कार्य सरकार ने कम्पनी को ही दे रखा था तो परेशानी हो रही थी।
ऐसे ही अब जॉब में बदलाव करने के बाद पिछली कंपनी को छोड़ने की तिथि (Date of Exit) को डालने का कार्य अथवा नए PF खाते में पुराने वाले PF खाते की राशि को लाने का कार्य भी ऑनलाइन चंद पलो में कर सकते है।
PF खाते में Exit Date कैसे डालें
- सबसे पहले आपने मेंबर यूनिफाइड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ पर जाना है।
- यहाँ पर अपने UAN नम्बर एवं पासवर्ड के साथ लॉगिन प्रक्रिया को पूर्ण करना है।
- इसके बाद “Manage” टैब को दबाकर नीचे मिली ड्राप-डाउन सूची में से अंतिम विकल्प “Mark Exit” विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद “Select Employment” के सामने मिली ड्राप-डाउन सूची में से उस PF संख्या को चुने जिस के अंदर आपको “Date of Exit” भरना होगा।
- इसके बाद कम्पनी छोड़ने की तिथि को भरकर वजह (reason for exit) को चुनना है।
- Retirement – यदि अपनी इच्छानुसार योजना के अंतर्गत जॉन छोड़ रहे है तो इस ऑप्शन को चुने है।
- Superannuation – यदि कर्मचारी की आयु 58 वर्ष पूर्ण है तो जॉब छोड़ने पर इस विकल्प को चुनना है।
- Cession (Short of Service) – यदि कर्मचारी सेवानिवृति से पूर्व ही जॉब को छोड़ देता है तो इस “Cession” ऑप्शन को चुनना है।
- कंसेंट से सम्बंधित चेकबॉक्स को चुनने के बाद “Request OTP” को चुनना है।
- फिर आधार से लिंक हुए मोबाइल नम्बर पर एक OTP नम्बर मिलेगा।
- आपने इस ओटीपी नम्बर को दर्ज करके “चेक बॉक्स’ को चुनना है।
- इसके बाद सबसे नीचे दिख रहे “Submit” बटन को दबा दें।
- इस प्रकार से यह ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट हो जायेगा।
ये सभी प्रक्रिया सही से कर लेने के बाद कर्मचारी के PF खाते में डेट ऑफ एग्जिट आ जाएगी। इस बता की जानकारी दर्ज़ मोबाइल पर एक मैसेज से भी मिलेगी।
2 माह के अंदर डेट ऑफ एग्जिट अपडेट करें
कर्मचारी अपनी जॉब को छोड़ने के 2 माह बाद ही EPF account में डेट ऑफ एग्जिट का अपडेशन कर सकते है। निधि निकाय का तंत्र ही कर्मचारी की एग्जिट डेट की चेकिंग करता है। यहाँ पर यह जाँचा जाता है कि बीते 2 माह में कमर्चारी की कंपनी द्वारा किसी प्रकार का अंशदान किया गया है अथवा नहीं।
यदि कम्पनी की ओर से कोई भी अंशदान नहीं हुआ है तो कर्मचारी को PF UAN पोर्टल पर जाकर Exit Date के अपडेशन की अनुमति देगा।
यह भी पढ़ें :- पीएफ पेंशन का पैसा कैसे निकाले?
पूर्व में दर्ज़ डेट ऑफ एग्जिट को चेक करना
जिन कर्मचारी के EPF खाते में पहले से ही डेट ऑफ एग्जिट डाली गई हटो वे दुबारा से डेट ऑफ एग्जिट डाल नहीं सकेंगे। पूर्व में डाली गई डेट ऑफ एग्जिट को चेक करने की प्रक्रिया निम्नवत है –
- सबसे पहले यूएएन पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर अपने UAN नम्बर एवं पासवर्ड को दर्ज़ करके लॉगिन हो ले।
- इसके बाद “View” बटन को दबाकर इसमें “Service History” लिंक को चुनना है।
- अब कर्मचारी के सभी ईपीएफ खातों की लिस्ट सामने आएगी।
- इन खातों के सामने ही DOJ (डेट ऑफ जोइनिंग) मतलब नौकरी शुरू करने की तिथि एवं DOE (डेट ऑफ एग्जिट) मतलब जॉब को छोड़ने की तिथि मिलेगी।
- Bathua Saag Benefits: इम्यूनिटी बूस्ट से लेकर बालों को स्वस्थ रखने में कारगर है बथुआ का साग, जाने इसके फायदे
- Weight Loss Tips: वजन बढ़ने की समस्या से हैं परेशान? तो खाली पेट रोज़ाना खाए ये फल, पेट की चर्बी धीरे-धीरे होने लगेगी कम
- Land Rights: पिता की जमीन पर किसका कितना अधिकार, जानिए इसका कानूनी अधिकार
- Side Effects of Honey: ये लोग भूलकर भी न करें शहद का सेवन, वरना भुगतने पड़ सकते हैं कई नुकसान
- Use of Mobile in Toilet: टॉयलेट में फोन इस्तेमाल करने से ये गंभीर बीमारी होगी