मूवीज

800 The Movie: श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुरलीधरन की बायोपिक 800 का ट्रेलर रिलीज हुआ, सचिन भी इवेंट में पहुँचे

800 The Movie Trailer: श्रीलंका के पूर्व स्पिन बॉलर मुथैया मुरलीधरन की जीवनी पर बनी मूवी का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। मुरली अपने जीवन की कहानी पर बनी फिल्म के ट्रेलर की लॉन्चिंग पर इंडिया में थे। उनके इवेंट में सचिन तेंदुलकर और मूवी के एक्टर मधुर मित्तल भी मौजूद रहे।

क्रिकेट की दुनिया से जुड़े सभी लोग मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के नाम से अच्छे तरह परिचित है किन्तु ये लोग भी इस महान स्पिन गेंदबाज के व्यक्तिगत जीवन के संघर्ष को जानते होंगे। लेकिन अब सभी को मुथैया मुरलीधरन के जीवन को उनकी बायोपिक ‘800 : द मूवी’ के जरिये जानने का मौका मिलेगा।

5 सितम्बर के दिन मुरलीधरन ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) मौजूदगी में अपने जीवन पर बनी फिल्म ‘800 : द मूवी’ का ट्रेलर लॉन्च किया है।मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक 800 का ट्रेलर लॉन इवेंट किया गया। इस इवेंट में मुरली के ही साथी खिलाडी सनथ जयसूर्या भी थे और भारतीय टीम के दिग्गज बैट्समैन सचिन तेंदुलकर भी प्रोग्राम का हिस्सा बने।

मधुर मित्तल बनेंगे मुरलीधरन

इस मूवी में ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली मूवी ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में अभिनय करने वाले मधुर मित्तल (Madhur Mittal) को मुरलीधरन के रोल में देखा जायेगा। उनके साथ ही मूवी में महिमा नाम्बियार, नरेन, नासिर, वेला राममूर्ति, रिथविक, अरुल दास एवं हरि कृष्णन भी एक्टिंग करते दिखेंगे।

सचिन ने मुरली की काफी प्रसंशा की

मुरली की मूवी के प्रोग्राम में सचिन ने कुछ खास बाते भी कही कि किस प्रकार से मुरली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी दूसरा का इस्तेमाल करने से पहले इसमें निपुणता प्राप्त की। सचिन ने इवेंट में मुरली की जमकर प्रशंसा भी की। सचिन ने बताया कि हम दोनों की पहली मुलाक़ात 1993 में हुई थी और तब से लेकर अब तक हम संपर्क में है और हम अच्छे दोस्त भी है।

सचिन के अनुसार, वे पिछले माह में ही किसी काम के सिलसिले में श्रीलंका गए हुए थे और उन्होंने मुरली को मैसेज भेजा कि वे उनकी (मुरली) सिटी में है। मुरली ने कहा कि वे इंडिया में है और इसी समय उन्होंने मुझको अपनी बायोपिक की जानकारी दी थी। तभी मुरली ने अपनी बायोपिक में आने के बारे में पूछा था।

इवेंट में आने के लिए सचिन का धन्यवाद – मुरलीधरन

प्रोग्राम में मुरलीधरन ने भी सचिन को शुक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं सचिन तेंदुलकर का काफी आभार प्रकट करता हूँ चूँकि उन्होंने मेरी रिक्वेस्ट को स्वीकृति दी और मूवी को अपना आशीर्वाद देने यहाँ आए है। वे तीन दशकों तक क्रिकेट की दुनिया पर राह करते रहे है और वे काफी विनम्र भी है।

बायोपिक का आइडिया डायरेक्टर श्रीपति का था

मुरली ने मूवी के डायरेक्टर एमएस श्रीपति को भी बहुत ज्यादा शुक्रिया कहा, मैं उनका काफी शुक्रिया करता हूँ उन्होंने मेरी बायोपिक बनायी है। वैसे मैं पहले इसके पक्ष में नहीं था किन्तु वे मेरी पत्नी मधिमलार रामामूर्ति के बचपन के दोस्त है।

जब वे हमारे घर पर लॉन्च करने आए थे तो उन्होंने मेरी बायोपिक को लेकर मूवी बनाने की इच्छा जाहिर की। मुझे ये विचार अच्छा लगा और मैंने बायोपिक बनाने की सहमति दे दी।

800-696x871
800-696×871

मुरली की कहानी काफी रोचक – डायरेक्टर श्रीपति

मुरलीधरन के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एमएस श्रीपति ने बताया, ‘जैसे ही मैंने मुरली को नजदीक से जाना तो मुझको उनकी स्टोरी काफी रुचिकर एवं प्रेरणादाई लगी। जैसे उनका (मुरली) 6 साल की उम्र में ही क्रिकेट को लेकर आकर्षित होना और फिर 14 साल की आयु में ऑफ स्पिन गेंदबाजी की शुरुआत करना।

वे एक लिजेंडरी क्रिकेटर है और मूवी में उनकी जिंदगी के काफी इमोशनल हिस्से भी देखने को मिलेंगे जिनको मैं अभी बता नहीं सकता हूँ। किन्तु देखने वालो के लिए ये प्रेरणादाई होंगे। मूवी को 6 अक्टूबर के दिन हिंदी, तमिल एवं तेलगु में रिलीज़ किया जायेगा।

ट्रेलर के लिए फैंस के कमैंट्स

अब मूवी के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद चाहने वाले लोगो ने अपनी प्रतिक्रियाएँ देनी शुरू कर दी है। एक व्यक्ति ने टिप्पणी की है कि मुरली केवल एक क्रिकेटर ही नहीं है बल्कि वर्ल्ड हिस्ट्री में एक हस्ती है। वे सम्मान के हकदार है’ एक अन्य फैन्स ने कहा है, ‘टेस्ट में 800 और वनडे में 534 विकेट, बहुत से लोग ने मुरली की सफलता को काट फेंकने के काफी प्रयास किये है। किन्तु वे ऊपर उठते गए।’

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते