देश का नाम INDIA से भारत होने पर बहुत सी महत्वपूर्ण चीजों के नाम बदलेंगे, नाम बदलने की संविधानिक प्रक्रिया जाने

आजादी के 76 वर्षों तक इंडिया के नाम से पहचान रखने वाले देश में अब इसके नाम को लेकर चर्चा हो रही है और इसे बदलने की माँग भी उठती रही है। हाल के ही दिनों में देश के प्रमुख विपक्षी दलों ने INDIA नाम से एक महागठबंधन तैयार किया है जिसकी मीटिंग में सत्ता पाने को लेकर रणनीति तैयार हो रही है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

केंद्र सरकार देश का नाम INDIA के स्थान पर भारत करने की तैयार में है और इसके बात बहुत से लोगो के मन में सवाल आ रहे है। सबसे पहला और मुख्य सवाल तो ये है कि जिन जगहों एवं चीजों के साथ देश का नाम इंडिया जुड़ा है उनका नाम भारत होगा। इस समय भारत और INDIA शब्द देशभर में बहस का हिस्सा बन चुके है।

आजादी के 76 वर्षों तक इंडिया के नाम से पहचान रखने वाले देश में अब इसके नाम को लेकर चर्चा हो रही है और इसे बदलने की माँग भी उठती रही है। हाल के ही दिनों में देश के प्रमुख विपक्षी दलों ने INDIA नाम से एक महागठबंधन तैयार किया है जिसकी मीटिंग में सत्ता पाने को लेकर रणनीति तैयार हो रही है।

हालाँकि विपक्षी महागठबंधन लेकर सरकार के पक्ष के लोगो का कहना है कि ईस्ट इंडिया कंपनी एवं पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नामों में भी ‘इण्डिया’ शब्द मौजूद है। अब ये देखना होगा कि संसद में बहस से संविधान में वर्णित इण्डिया शब्द का क्या किया जायेगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इण्डिया नाम से जुड़े संस्थानों का क्या होगा?

हमारे देश में तो बहुत से ऐसे शैक्षिक संस्थान है जिनके नाम इण्डिया शब्द पर रखे गए है। इनमे प्रमुख है इंजीनियरिंग के लिए प्रसिद्ध IIT और IIM, जिनमे इंडियन शब्द का इस्तेमाल हुआ है। इसी प्रकार से कुछ और प्रसिद्ध स्थान है जैसे इंडिया गेट और गेट वे ऑफ इंडिया। तो क्या अब इनको भारत गेट और गेट वे ऑफ भारत कहेंगे।

हाल के ही दिनों में चन्द्रयान मिशन को सफल करने के बाद ख़बरों में आए इसरो (ISRO) का नाम भी क्या बिसरो (BSRO) किया जायेगा। इस बात को भी लेकर सोशल मिडिया पर काफी लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट की है।

इंडिया नाम से सरकारी योजनाएँ भी है

यही की सरकार हो या फिर बीते समय की सरकार, सभी ने अपनी विभिन्न योजनाओं में इंडिया शब्द का भरपूर इस्तेमाल किया है। जैसे पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैण्ड अप इंडिया, खेलो इंडिया एवं डिजिटल इंडिया इत्यादि। ऐसे ही देश में सूचना एवं मनोरंजन का पर्याय रहा ‘आल इंडिया रेडियो’ का नाम भी आल भारत रेडियो करना होगा।

संबंधित खबर सरकारी कर्मचारी/पेंशनभोगी की अविवाहित, विधवा या तलाकशुदा बेटियों के लिए पेंशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

सरकारी कर्मचारी/पेंशनभोगी की अविवाहित, विधवा या तलाकशुदा बेटियों के लिए पेंशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

IIT-Delhi
IIT-Delhi

भारतीय फिल्मो पर भी प्रभाव पड़ेगा

भारत में निर्मित होने वाली फिल्मो खासकर बॉलीवुड की मूवी के टाइटल और गानों में भरपूर इंडिया शब्द का इस्तेमाल होते देखा गया है। आजादी के बाद से बनी फिल्मे जैसे मदर इंडिया, इंडियन या चक दे इंडिया इत्यादि में इण्डिया शब्द इस्तेमाल हुआ है। कुछ प्रसिद्ध गानों में भी ऐसे ही हुआ है जैसी चक दे इंडिया सांग, अलीशा का मेड इन इंडिया। वैसे हम फिल्मो को और बारीकी से देखें तो इंडिया शब्द को बहुत डायलॉग और सिचुएशन में इस्तेमाल होता पाएंगे।

‘इंडिया’ शब्द हटाने संवैधानिक की प्रक्रिया

देश के संविधान का अनुच्छेद-1 बताता है कि ‘इंडिया, दैट इज भारत, जो राज्यों का संघ होगा’ इस प्रकार से ये अनुच्छेद ‘इंडिया’ और ‘भारत’ शब्दों को समर्थन देता है। ऐसे में केंद्र को देश का नाम केवल ‘भारत’ करने की स्थिति में बिल लाने के बाद ‘अनुच्छेद-1’ में बदलाव करना होगा।

भारत के संविधान का अनुच्छेद-368 में संविधान में बदलाव करने के अधिकार दिए गए है। हालाँकि कुछ संशोधनों को करने में 50 फ़ीसदी बहुमत एवं कुछ संसोधनो को करने में 66 फ़ीसदी तक बहुमत की आवश्यकता होगी।

वर्तमान स्थिति में लोकसभा में 539 सांसद है और अनुच्छेद-1 को पारित करने में 356 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी। ऐसे ही राज्यसभा में भी 238 सांसद है और यहाँ पर संसोधन करवाने के लिए 157 सदस्यों के वोट की जरूरत होगी।

संबंधित खबर खुशखबरी: वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनभोगियों को मिला बड़ा लाभ, लाखों हुए लाभान्वित

खुशखबरी: वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनभोगियों को मिला बड़ा लाभ, लाखों हुए लाभान्वित

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp