Sukanya Samruddhi Account: सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट का बैलेंस ऐसे चेक करें, आसानी से

बेटी की उम्र 18 साल होने पर उच्च शिक्षा या शादी के लिए कुल जमा राशि की 50 प्रतिशत राशि निकाल सकते हैं। खाता खुलने के 21 साल तक यह खाता जारी रहेगा और ब्याज जुड़ता रहेगा।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बच्ची की पैदाइश से लेकर 10 साल तक की उम्र की बेटियों के लिए सरकार द्वारा एक बचत खाता खोलने की सुविधा प्रदान की गई है। इस खाते का अकाउंट बैलेंस खाताधारक घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। कैसे आप अपने सुकन्या समृद्धि योजना खाते का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं जानने के लिए आगे दी गई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें –

Sukanya Samruddhi Account

सरकार ने बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। ऐसे अभिभावक जिनकी बेटी की आयु 1 से 10 साल है वे सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अपनी बेटी का खाता खोल सकते हैं। अभिभावक केवल अपनी दो बेटियों के लिए इस खाते को खोल सकते हैं। लेकिन अगर किसी की दूसरी संतान दो जुड़वाँ बेटी हैं तो वे अभिवभावक अपनी तीनों बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोल सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बेटी की उम्र 18 साल होने पर उच्च शिक्षा या शादी के लिए कुल जमा राशि की 50 प्रतिशत राशि निकाल सकते हैं। खाता खुलने के 21 साल तक यह खाता जारी रहेगा और ब्याज जुड़ता रहेगा। सुकन्या समृद्धि योजना खाता में कम से कम एक साल में 250 रूपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रूपये तक जमा किये जा सकते हैं।

Sukanya Samruddhi Account बैलेंस खाताधारक घर बैठे अपनी नेटबैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी नेटबैंकिंग लॉगइन करके बैलेंस चेक करना होगा।

संबंधित खबर Google Map से ऐसे भेजें अपनी Live Location, यहां जानें आसान तरीका

Google Map से ऐसे भेजें अपनी Live Location, यहां जानें आसान तरीका

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना खाता की प्रमुख विशेषताएं

  1. अगर खाता खोलने के बाद किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाकर खाता बंद करवाया जा सकता है।
  2. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 वर्ष तक या इससे कम उम्र की बच्चियों का ही खाता खोला जा सकता है।
  3. इस योजना के अंतर्गत अभिभावक अपनी बेटियों के लिए 21 वर्ष तक की समयावधि के लिए निवेश कर सकते हैं।
  4. बेटी की उम्र 18 साल पूर्ण होने पर मच्योरिटी से पूर्व पैसा निकाला जा सकता है।
  5. सुकन्या समृद्धि योजना एक प्रकार की बचत योजना है।
  6. इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियों को मिलेगा।
  7. दूसरी संतान यदि जुड़वाँ बेटियां है तो उन्हें भी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने का लाभ मिलेगा।

ऐसे करें सुकन्या समृद्धि खाता बैलेंस चेक

सुकन्या समृद्धि खाता बैलेंस बैंक की नेटबैंकिंग सुविधा के माध्यम से आसानी से चेक किया जा सकता है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • सबसे पहले अपने बैंक की नेटबैंकिंग एप्प में यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपको मौजूदा खातों की सूची दिखाई देगी।
  • यहाँ अकाउंट स्टेटमेंट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद सुकन्या समृद्धि योजना खाता नंबर पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने सुकन्या समृद्धि खाता बैलेंस खुलकर आएगा।

उपर्युक्त जानकारी में हमने आपसे Sukanya Samruddhi Account के विषय में सूचना प्रदान की है। इस टॉपिक से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को बुकमार्क कर सकते हैं। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

संबंधित खबर Post Office SSY Account : बेटी के नाम पर यहां करें निवेश, विवाह के वक्त डबल पैसा मिलेगा

Post Office SSY ACCOUNT: बेटी के नाम पर यहां करें निवेश, विवाह के वक्त डबल पैसा मिलेगा

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp