Umang ऐप से करें PF Claim, जानिए क्या है पूरा तरीका, देखें

PF Claim through Umang app :- कर्मचारियों के लिए पीएफ ही रिटायरमेंट या आपत्तिजनक समय में सहारा होता है। इसलिए अधिकतर कर्मचारियों का EPFO में अकाउंट होता है। अगर आपको पीएफ चाहिए होता है तो आपको पीएफ क्लेम करना होता है जिसके लिए पहले आपको ईपीएफओ ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब PF ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

PF Claim through Umang app :- कर्मचारियों के लिए पीएफ ही रिटायरमेंट या आपत्तिजनक समय में सहारा होता है। इसलिए अधिकतर कर्मचारियों का EPFO में अकाउंट होता है। अगर आपको पीएफ चाहिए होता है तो आपको पीएफ क्लेम करना होता है जिसके लिए पहले आपको ईपीएफओ ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब PF Claim करने के लिए आपको EPFO ऑफिस के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। अब आप सरकार द्वारा बनायी गयी Umang App से घर बैठे आसानी से पीएफ क्लेम कर सकते हो। तो चलिए जानते है Umang APP पर PF Claim करने की पूरी प्रक्रिया क्या है ?

यह भी जाने :- PF Balance Check Number: मिस्ड कॉल से पता करें अपना पीएफ बैलेंस, देखें

संबंधित खबर

रणबीर कपूर ने ₹250 का पहला चेक नीतू कपूर के चरणों में रखा: 'वो रोई'

Umang ऐप से करें PF Claim, जानिए क्या है पूरा तरीका, देखें

  • उमंग ऐप से PF Claim करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Umang App डाउनलोड करनी होगी।
  • अब अपने मोबाइल में ऐप को ओपन करे।
  • ऐप में अपने आधारकार्ड और पासवर्ड की सहायता से Sign in करे।
  • आप आपको इस ऐप पर बहुत सारी सेवाएं देखने को मिलेगी उनमे से EPFO का चयन करे।
  • अगर EPFO सेवा सूचि में न हो तो आप Search bar पर EPFO लिखकर कर सर्च कर सकते है।
  • अब EPFO पर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब अपना UAN नंबर भरे और Get OTP पर क्लिक करे।
  • अब आपके EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको भरे और Submit पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपको EPFO में लॉगिन हो जायेगा।
  • अब आपको यहाँ Raise Claim विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर, IFSC भरना है।
  • इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी Member ID सेलेक्ट करनी है।
  • Next पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपको अपना पूरा एड्रेस भरना होगा और Next पर क्लिक करे।
  • Claim Form का चयन करे। (एडवांस पीएफ निकलने के लिए फॉर्म 31, और फुल पीएफ निकालने के लिए 10C और 19 फॉर्म)
  • अब आपको Purpose चुनना होगा।
  • अब आपको अमाउंट भरना है।
  • आप आपको अपनी चेक की इमेज अपलोड करनी है।
  • अब आपको Get Aadhaar OTP पर क्लिक करना है।
  • आप आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको भरे और Submit पर क्लिक करे।
  • अब आपको थोड़ा इंतज़ार करना होआ क्योंकि इस प्रोसेस में थोड़ा टाइम भी लग सकता है।
  • इस प्रोसेस के बाद आपका PF claim पूरी तरह सक्सेसफुल हो जायेगा।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल पर आपको टैग आईडी भी मिल जायेगा इस पेज का स्क्रीनशॉट आपको ले लेना है।
  • अब Ok पर क्लिक करे जिसके बाद आपका PF Claim का फॉर्म पीडीएफ में डाउनलोड हो जायेगा।
  • अब आप Track Claim पर जाकर अपना क्लेम का स्टेटस चेक कर सकते हो।

यह खबरे भी देखे :-

संबंधित खबर LPG Cylinder Price Update: LPG सिलेंडर 200 रूपये सस्ता मिलेगा अब, जानें नए रेट्स?

LPG Cylinder Price Update: LPG सिलेंडर 200 रूपये सस्ता मिलेगा अब, जानें नए रेट्स?

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp