Post Office SSY Account : बेटी के नाम पर यहां करें निवेश, विवाह के वक्त डबल पैसा मिलेगा
साल 2015 सरकार द्वारा बेटियों के नाम से ही विशेष योजना शुरू की गयी है। Post Office SSY Account में 10 साल से कम आयु की बेटी के नाम से पोस्ट ऑफिस में अकाउंट या अधिकृत बैंक में भी अकाउंट शुरू करवा सकते है।

यदि आप अपनी बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित हो रहे है तो आपको बेटी के लिए पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना चाहिए। यह स्कीम आपको निवेश का अच्छा विकल्प दे रही है। साल 2015 सरकार द्वारा बेटियों के नाम से ही विशेष योजना शुरू की गयी है। Post Office SSY Account में 10 साल से कम आयु की बेटी के नाम से पोस्ट ऑफिस में अकाउंट या अधिकृत बैंक में भी अकाउंट शुरू करवा सकते है।
इस योजना में आपको लम्बे समयावधि के लिए निवेश का अवसर मिलता है। और एक स्माल सेविंग स्कीम में सबसे अधिक ब्याज दर दे रही है। बेटी के नाम से चल रही योजना आपको अपने पैसों को 3 गुना तक करने की गारंटी देती है। तो इस तरह से आप अपनी बेटी के नाम से योजना लेकर भविष्य में पैसों को लेकर आने वाली परेशानी को हल कर सकते है।
21 सालों में ही 66 लाख का फण्ड
यदि इस सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर को देखे तो आपको वार्षिक 7.6 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। यदि कोई ग्राहक साल 2022 में SSY योजना में खाता खुलवाता है तो अधिकतम सालाना निवेश को 15 सालों तक करने पर पॉलिसी के मैच्योर होने पर (यानी बेटी की आयु 21 वर्ष) कुल रकम करीबन 65,93,071रुपए होगी। इस प्रकार से पॉलिसी को चलाने पर आप 43.43 लाख रुपए का लाभ पा सकेंगे। इसमें से आपका नेट इन्वेस्टमेंट 22.50 लाख रुपए रहेगा। ध्यान रखे आपको इस योजना में केवल 15 सालो तक ही निवेश करना है। इस टाइम पीरियड के बाद भविष्य के 6 सालों तक ब्याज प्राप्त होता रहेगा।
इस प्रकार से आपको इतना लाभ लेने के लिए एक महीने में अधिकतम 12,500 रुपए का निवेश करना है।
अकाउंट कहाँ खोलें?
आप किसी भी डाकघर अथवा बैंक में योजना का खाता खोल सकते है। इसके लिए आपको कम से कम 250 रुपए की धनराशि का भुगतान करना होगा। योजना में आप एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते है।
पैसे की निकासी की जानकारी
सुकन्या पालिसी को देखे तो बेटी के 21 वर्ष का होने स्कीम में जमा राशि परिपक्व हो जाएगी। आप 21 साल के बाद अपने पैसे की निकासी कर सकेंगे। याद रखें आप चाहे तो बेटी की आयु 18 साल होने के बाद शादी होने पर पैसे निकाल सकते है या बेटी की पढ़ाई के लिए भी पैसे निकाल सकते है।
यह भी पढ़ें :- Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: कैसे खोले अपना फ्री में PMJDY बैंक खाता जाने, यहाँ पर
टैक्स में रिहायत के प्रावधान
पहले इस योजना के लिए दो बेटियों के खाते पर 80सी के अंतर्गत रिहायत का प्रावधान था। लेकिन तीसरी बेटी के लिए लाभ नहीं था। किन्तु अब एक बेटी के बाद जुड़वाँ बेटी होने पर इन दोनों बेटियों के अकाउंट खोले जा सकते है। साथ ही आयकर (TAX) में भी रिहायत मिलेगी।
प्रतिदिन 100 रुपए बचाएँ
यदि आप अपनी बेटी के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 100 रुपए जमा करते है तो आपका महीने का निवेश 3000 रुपए होगा। इस तरह से अपने मैच्योरिटी के समय पर यह राशि 15 लाख से अधिक होगी।