Instant Pan CARD: ऐसे बनेगा केवल 10 मिनट में पैन कार्ड, बिना किसी डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड से

हमारे देश में पैसों से सम्बंधित काम करने वाले लोगों को पैन कार्ड की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार Instant Pan Card की सुविधा दे रही है। आपको 5 मिनट में पैन कार्ड घर बैठे मिलेगा। आप घर बैठे ही अर्जेन्ट बेस पर पैन कार्ड को अपने मोबाइल ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

हमारे देश में पैसों से सम्बंधित काम करने वाले लोगों को पैन कार्ड की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार Instant Pan Card की सुविधा दे रही है। आपको 5 मिनट में पैन कार्ड घर बैठे मिलेगा। आप घर बैठे ही अर्जेन्ट बेस पर पैन कार्ड को अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप से बनाकर डाउनलोड कर सकते है। इस काम के लिए आपसे कुछ भी शुल्क नहीं लिया जायेगा। आप घर पर सुविधा ना होने पर ई-मित्र अथवा कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर भी पैन कार्ड बना ले सकते है। किन्तु इनसे पैन कार्ड बनवाकर पाने में थोड़ा समय लगता है चूँकि तब पैन कार्ड आपको पोस्ट के द्वारा मिलेगा।

NSDL और UTI से पैन कार्ड बनाने में 107 रुपए का शुल्क भी ऑनलाइन माध्यम से अदा करना होता है। इसके बाद बना हुआ पैन कार्ड आपके घर पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से आता है। परन्तु आयकर विभाग के नए नियम के अनुसार आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट से सिर्फ 10 मिनटों में पैन कार्ड बनाया जा सकता है। इसके बाद इसको डाउनलोड करके काम में ला सकते है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

e-PAN कार्ड क्या होता है?

भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला ई-पैन कार्ड एक पर्मनेंट खाता संख्या है। इसके द्वारा देश के नागरिक सरकार को आयकर अदा कर सकते है। इस पैनकार्ड (e-PAN)को भी अन्य पैन कार्ड की तरह ही विभिन्न आधिकारिक कामों में बैंक, फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आदि में प्रयोग कर सकते है।

संबंधित खबर LIC Aam Aadmi Bima Yojana: 100 रुपये में करें जीवन बीमा नॉमिनी को मिलेंगे 75 हजार रुपये, जानें क्या है स्कीम

LIC Aam Aadmi Bima Yojana: 100 रुपये में करें जीवन बीमा नॉमिनी को मिलेंगे 75 हजार रुपये, जानें क्या है स्कीम

ऑनलाइन पैनकार्ड बनाने की जानकारी

  • सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in/iec/foportal/ को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट के होम पेज के बायीं तरफ “Instant e-PAN” विकल्प को चुन लें।
  • आपको विंडो पेज में 2 विकल्प प्राप्त होंगे, इनमे से “Get New e-PAN” को चुन लें।
  • अब मिले फॉर्म में अपना आधार नंबर और कॅप्टचा कोड डालकर कन्फर्म कर दें।
  • इसके बाद “Generate OTP” विकल्प को चुन लें।
  • मोबाइल पर मिले OTP को बॉक्स में टाइप करके “Valid Aadhaar OTP Continue” विकल्प को चुने।
  • आधार नंबर से सम्बंधित व्यक्ति की सभी जानकारी दिखाई देगी।
  • इन सभी जानकारी को पढ़े और नीचे “Accept that” बटन दबा दें।
  • आपको नए पेज पर एक मैसेज मिलेगा ” Thank You We are Validating Your Details”
  • इस मैसेज के ठीक नीचे “Acknowledgement Number” मिलेगा। इसक नंबर को PAN Request Number भी कहा जाता है।
  • इस नंबर को ध्यानपूर्वक लिखकर सुरक्षित कर लें।
  • 10 मिंटो का इंतज़ार करने के बाद आपको पैन की स्थिति को चेक करना है।
  • आपके स्क्रीन पर पैन कार्ड की पूरी स्थिति दिखाई देगी और आप अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें :- Post Office SSY Account: बेटी के नाम पर यहां करें निवेश, विवाह के वक्त डबल पैसा मिलेगा

पैन कार्ड डाउनलोड करना

  • अपना पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको “Check Status” विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद कॅप्टचा कोड और अन्य जानकारी भर दें।
  • आपको अपने मोबाइल पर एक OTP मिलेगा इसको बॉक्स में टाइप करके सत्यापित कर दें।
  • पैन कार्ड डाउनलोड हो जाने बाद आप इसको ओपन कर सकते है।
  • पासवर्ड पूछने पर आपको अपनी जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में डालना है। उदाहरण देखें – यदि आपको जन्मतिथि 2 नवंबर 1999 है तो आपको पासवर्ड के रूप में 02111999 टाइप करना है।
  • इसके बाद इसका प्रिंट आउट ले लें।

संबंधित खबर EPFO UAN Number: UAN नंबर क्या होता है, किस काम आता हैं, जानें

EPFO UAN Number: UAN नंबर क्या होता है, किस काम आता हैं, जानें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp