EPFO UAN Number : यूएएन एक 12 अंको का मिश्रित संख्याओं का नंबर होता है, UAN का पूरा नाम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है। यह नंबर पंजीकृत कर्मचारियों को ईपीएफओ कार्यालय के द्वारा दिया जाता है, इस नंबर के माध्यम से कर्मचारी पीएफ खाते को हेंडल करते है। यह नंबर कर्मचारियों के लिए रोजगार और श्रम मंत्रालय के द्वारा जारी किये जाते है, इस नंबर की सहायता से व्यक्ति ने जितने संस्थानों में काम किया है, वहां के कुल एकत्रित फण्ड की जानकारी ले सकता है।
यूएएन नंबर की सहायता से कर्मचारी अपना पीएफ का सारा पैसा निकाल सकते है, और उस खाते को ट्रांसफर भी करवा सकते है। इसके अलावा यूएएन नंबर की सहायता से अपने खाते की जाँच भी कर सकते है।
यह भी देखें >>>EPFO Member Portal: UAN से जुडी सभी सर्विस Login, Status, Claim
EPFO UAN Number किस काम आता हैं, जानें –
- यूएएन नंबर सभी पंजीकृत कर्मचारियों को दिए जाते है।
- ईपीएफओ कंपनी के द्वारा कर्मचारी को पहचान उसके यूएएन नंबर के माध्यम से की जाती है।
- कर्मचारी यूएएन नंबर की सहायता से ईपीएफओ सदस्य पोर्टल से कंपनी द्वारा जमा पैसे की जानकारी भी ले सकता है।
- यूएएन नंबर आधार नंबर से लिंक होना आवश्यक है।
- ईपीएफओ में रजिस्टर्ड नंबर से एसएमएस भेजकर भी पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
- EPFO पोर्टल पर यूएएन नंबर की मदद से जाँच की जाती है।
- UAN नंबर ईपीएफ पोर्टल को घर बैठे देखना आसान बना दिया है।
- UAN के उपयोग से पीएफ खाते को ट्रांसफर किया जा सकता है।
- यूएएन नंबर से पीएफ का पैसा निकाला जा सकता है।
- यूएएन नंबर की सहायता से पीएफ पासबुक को देखा और डाउनलोड किया जा सकता है।
UAN रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- कर्मचारी का आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट और आईएफएससी कोड
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट फोटो
- ESIC कार्ड
UAN नंबर ऑनलाइन कैसे जानें –
- ईपीएफओ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर Services के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब नए पेज में My Employees के विकल्प पर क्लिक करें।
- तत्पश्चात एक नयी विंडो ओपन हो जाएगी।
- नयी विंडो में थोड़ा नीचे आये, उसके बाद सर्विस ड्रापडाउन सेक्शन में Member UAN / Online Service OCS / OTCP पर क्लिक करना है।
- अब नए पेज पर Know Your UAN पर क्लिक करें।
- अब नए पेज में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी को दर्ज करें।
- उसके बाद ओटीपी को वेरिफाई करें।
- अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करें और उसके बाद Show My UAN पर क्लिक करना है।
- अब स्क्रीन पर यूएएन नंबर आ जाएगा।
UAN रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- ईपीएफ सदस्य पोर्टल पर जाएं।
- उसके बाद Activate UAN पर क्लिक करें।
- अब अपना यूएएन नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि आदि को दर्ज करें।
- उसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर pin भेजने के लिए Get Authorization Pin पर क्लिक करें।
- अब पिन को वेर्टिफाई करें।
- उसके बेर यूएएन पोर्टल के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें
- और यूएएन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
यूएएन के लाभ
- SMS अलर्ट : यूएएन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात कंपनी के द्वारा पीएफ में दिए गए योगदान का एसएमएस प्राप्त होगा।
- PF राशि ट्रांसफर : यूएएन केवाईसी पूरी होने के बाद पुराने पीएफ अकाउंट की राशि को नए पीएफ खाते में जमा कर दिया जाएगा।