न्यूज़

PIB Fact Check: क्या केंद्र सरकार छात्रों को दे रही है फ्री में लैपटॉप? जाने पूरी सच्चाई

केंद्र सरकार कक्षा 11 से लेकर स्नातक छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने का दावा कर रही है, इस वायरल मैसेज को फेक बताते हुए पीआईबी ने इस दावे का किया पूरी तरह से खंडन जाने वायरल मैसेज की पूरी सच्चाई।

PIB Fact Check: छात्रों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार समय-समय पर कई तरह की योजनाओं की शुरुआत करती है, जिससे छात्रों को उनकी शिक्षा पूरी करने में प्रोत्साहन मिल सकेगा, इसके लिए सरकार छात्रों को डिजिटल माध्यम से उनकी पढ़ाई के लिए फ्री लैपटॉप वित्तरण या छात्रवृत्ति का भी लाभ प्रदान करती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की और से पीएम नेशनल लैपटॉप स्कीम के नाम से छात्रों को ऑनलाइन उनकी शिक्षा पूरी करने में सहायता देने के लिए की गई थी, इस स्कीम को लेकर अब सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है, की सरकार ने योजना के तहत कक्षा 11 वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के छात्रों को फ्री लैपटॉप देने का ऐलान किया है, यह खबर तेजी से इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इस स्कीम के तहत क्या छात्रों को फ्री लैपटॉप दिए जा रहे हैं या नहीं, चलिए जानते हैं इसकी पूरी सच्चाई।

जाने क्या है वायरल मैसेज

केंद्र सरकार से जुडी कई स्कीम्स के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी जाती है, लेकिन बहुत से स्कैमर्स सोशल मीडिया पर योजनाओं को लेकर फर्जी खबरे फैलाकर लोगों में भ्रम फैलाने का काम करते हैं। ऐसी ही एक मैसेज के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है की शिक्षा मंत्रालय द्वारा लैपटॉप उपलब्ध करने के लिए एक वेब पोर्टल और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय लैपटॉप योजना 2022 को लॉन्च किया गया है, जिसकी राशि शैक्षणिक सत्र 2022-23 की अवधि के भीतर एक किश्त में छात्रों के बैंक खातों में जमा की जाएगी। पीआईबी ने फैक्ट चेक करके इस वायरल मैसेज के दावे को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से फर्जी बताया है।

पीआईबी ने ट्वीट कर दी जानकारी

सोशल मीडिया पर फ्री लैपटॉप स्कीम को लेकर वायरल हो रहे मैसेज के बारे में पीआईबी (प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा है, एक वेबसाइट ‘pmssgovt.online’ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय लैपटॉप योजना 2022 के नाम पर कक्षा 11 से लेकर स्नातक छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने का दावा कर रही है, इस वेबसाइट में कहा गया है की भारत सरकार ने यह राष्ट्रीय लैपटॉप योजना शुरू की है, जो विशेष रूप से सभी भारतीय राज्यों के लिए है सभी पात्र छात्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.pmssgovt के माध्यम से पीएम राष्ट्रीय लैपटॉप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी है, भारत सरकार की और से इस तरह की कोई स्कीम नहीं चलाई जा रही है।

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही ये बात, अगले साल आम जनता को मिलेगा ये खास तोहफा

PIB ने की जनता से अपील

पीआईबी ने पीएम नेशनल लैपटॉप योजना को लेकर वायरल हो रहे मैसेज का पूरी तरह से खंडन करते हुए लोगों से ऐसे किसी भी तरह के मैसेज पर यकीन ना करने की अपील की है, इस तरह के मैसेज केवल लोगों में भ्रम फैलाने का काम करते हैं। जिनमे लोगों से योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करने और अपने जरुरी डिटेल्स भरने के लिए कहा जाता है, जिसके चलते ऐसे फर्जी लिंक्स पर विश्वाश करके लोग इनमे अपनी आवश्यक जानकारी भर देते हैं और बाद में उन्हें धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ता है। जिससे बचने के लिए पीआईबी ने लोगों को ऐसे किसी भी मैसेज पर विश्वाश न करने और इन्हे आगे ना बढ़ाने की अपील की है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते