Savings Bank Account बंद करने की फीस क्या है ? जानिए 5 बड़े बैंकों में कितना है चार्ज

बैंक खाताधारक को बैंक का खाता बंद करने के लिए शाखा प्रबंधक को एक पत्र लिखना होता है, जिस एप्लीकेशन में खाता बंद करने का कारण बताना होता है और इसके साथ में बैंक खाते से सम्बन्धित पासबुक, चेक बुक और डेबिट, क्रेडिट कार्ड को बैंक में जमा करना होता है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Savings Bank Account :- जब हम किसी बैंक में खाता खोलते है, तो उसके लिए कुछ चार्जेस लिए जाते है। मिनिमम बैलेंस से खाता ओपन करना होता है, और एक लिमिट में पैसा बैंक में रखना होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है, बैंक की तरफ से चार्जेस ज्यादा लगने लगते है। तो हम सोचते है, अपना बैंक अकाउंट बंद करवा देते है। और बहुत बार ऐसा भी होता है, जब हम एक नौकरी को छोड़कर दूसरी जगह जाते है, तो अपना पुराना सैलरी सेविंग अकाउंट बंद करवाना पड़ता है।

जब आपके अपने सेविंग अकाउंट में से ज्यादा पैसे कटने लगते है, तो आपको उस खाते को बंद करवा देना चाहिए। परन्तु सभी बैंकों में खाते बंद करने के लिए अलग अलग चार्जेस होते है पर कुछ लोगों के मन में यह सवाल आता है, की अगर वो अपना खाता बंद करते है तो क्या उनका कोई पैसा लगता है। आज हम आपको अकाउंट बंद करने पर लगने वाले चार्जेस की विस्तारपूर्वक जानकारी देने जा रहें है।

यह भी देखें >>>120 महीने में मिलेगा दोगुने से ज्यादा रिटर्न, पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम में करें निवेश

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Savings Bank Account बंद कैसे करें ?

बैंक खाताधारक को बैंक का खाता बंद करने के लिए शाखा प्रबंधक को एक पत्र लिखना होता है, जिस एप्लीकेशन में खाता बंद करने का कारण बताना होता है और इसके साथ में बैंक खाते से सम्बन्धित पासबुक, चेक बुक और डेबिट, क्रेडिट कार्ड को बैंक में जमा करना होता है। बैंक का खाता बंद करवाते समय एक फॉर्म को भरना होता है, उस फॉर्म में सभी जानकारी सही से दर्ज करें और लास्ट में हस्ताक्षर करें।

उसके बाद बैंक शाखा के द्वारा कुछ कार्यवाही की जाएगी, और कुछ समय बाद बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा। बैंक अकाउंट क्लोज होने के बाद ग्राहक को उसके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज मिल जाएगा।

जानिए 5 बड़े बैंकों में कितना है चार्ज

आईसीआईसीआई ( ICICI BANK )

यदि कोई व्यक्ति 30 दिन के अंदर खाता बंद करता है, तो उसको कोई पैसे नहीं देने होते है। लेकिन 31 दिन से 1 साल के अंदर बंद करता है, तो उसकी अकाउंट क्लोसिंग फीस 500 रूपये होती है।

केनरा ( CANARA BANK )

केनरा बैंक बंद करवाते समय शुरुवात के 14 दिन कोई पैसे नहीं देने होते है, लेकिन 14 दिन से लेकर 1 साल के मध्य अकाउंट को बंद करने पर 200 रूपये चार्ज लगता है, और 1 साल के बाद अकाउंट बंद करने पर 100 रूपये चार्ज लगता है।

संबंधित खबर EPF या EPFO क्या है और क्या हैं इसके फायदे? जानें यहां से

EPF या EPFO क्या है और क्या हैं इसके फायदे? जानें यहां से

एसबीआई ( SBI BANK )

भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलने के एक साल के बाद खाता बंद होने पर कोई चार्जेस नहीं लिए जाते है, और न ही खाता खुलने के शुरुवाती दिन में कोई चार्ज लगता है। परन्तु कोई व्यक्ति खाता खुलने के 15 दिन से लेकर 1 साल के भीतर ही अपना खाता बंद करता है, तो उसको 500 रूपये चार्ज और जीएसटी जमा करनी होती है।

पंजाब एंड सिंध ( PUNJAB AND SINDH BANK )

अकाउंट को खुलवाने के 15 दिन से लेकर 12 महीने के बीच में खाता बंद करने पर 300 रूपये से 500 रूपये का चार्ज लगता है।

एचडीएफसी बैंक ( HDFC BANK )

यदि ग्राहक का खाता एचडीएफसी बैंक में है, और उसको खाता बंद करवाना है। तो इसके लिए उसको अलग अलग चार्जेस देने होते है। यदि ग्राहक खाता खुलवाने के बाद 15 दिन के भीतर खाता बंद करता है, तो उसको कोई देय नहीं देना होगा।

यदि 15 दिन लेकर 12 महीने में खाता बंद होता है। तो उसको 500 रूपये का देय जमा करना होता है ,और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 300 रूपये है। और यदि 12 महीने के बाद खाते को बंद करते है, तो भी कोई चार्ज नहीं देना होता है।

संबंधित खबर SBI Asha Scholarship 2022: स्टेट बैंक इन छात्रों को देगी 15 हजार रुपये, जल्द करें आवदेन

SBI Asha Scholarship: स्टेट बैंक इन छात्रों को देगी 15 हजार रुपये, जल्द करें आवेदन

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp