शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली है, तुरंत कर लें ये काम, वरना नहीं होगी माता रानी की कृपा

शारदीय नवरात्रि अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा दिनांक से स्टार्ट होने जा रही है तथा नवमी दिनांक तक रहेगी। दुर्गा मूर्तिओं का विसर्जन दशहरे के दिन किया जाएगा। इस साल 2024 में गुरुवार, 3 अक्टूबर से शुरू होकर शुक्रवार, 11 अक्टूबर को नवरात्रि समाप्त होगी।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली है और नवरात्रि के ये 9 दिन बहुत पवित्र होते है। इसके लिए आपको पहले से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए ताकि मातारानी का आगमन धूम-धाम से किया जा सके। आज हम आपको शारदीय नवरात्रि शुरू से पहले ऐसे काम करना बता रहे है जिससे माता रानी की कृपा आप पर खूब बरसेगी, इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ना होगा।

शारदीय नवरात्रि

शारदीय नवरात्रि अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा दिनांक से स्टार्ट होने जा रही है तथा नवमी दिनांक तक रहेगी। दुर्गा मूर्तिओं का विसर्जन दशहरे के दिन किया जाएगा। इस साल 2024 में गुरुवार, 3 अक्टूबर से शुरू होकर शुक्रवार, 11 अक्टूबर को नवरात्रि समाप्त होगी। यह नौ दिनों का दुर्गा पूजा का पवित्र त्योहार है। नवरात्रि के दिनों माता रानी के 9 अवतारों की पूजा 9 दिनों तक लगातार की जाती है यह दिन बहुत पवित्र दिन होते है जिसमे लोग सुबह नहा धो कर पूजा करके व्रत लेते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त

कलश स्थापना मुहूर्त

  • प्रातःकाल: 06:21 से 10:12 बजे तक
  • अभिजीत मुहूर्त: 11:44 से 12:30 बजे तक

शुभ योग:

संबंधित खबर हिंदू कैलेंडर 2023: अगस्त में आने वाले व्रत और त्यौहार कौन कौन से हैं देखें

हिंदू कैलेंडर 2024: अगस्त में आने वाले व्रत और त्यौहार कौन कौन से हैं देखें

  • विष्कुंभ योग (3 अक्टूबर, 2024)
  • प्रीति योग (4 अक्टूबर, 2024)

नवरात्रि से पहले क्या काम करें?

हम आपको यहां पर नवरात्रि शुरू होने से पहले ऐसे काम के बारे में बता रहे जो आपको अभी जल्द ही कर लेने चाहिए। आपको शारदीय नवरात्रि शुरू होने पहले घर से कुछ चीजों का बाहर कर देना है जैसे कुछ अपशगुन/अशुभ सामान को बाहर फेक देना है ताकि नेगेटिव भावना घर से बाहर चली जाएं। इन चीजों के होने से माता दुःखी हो जाती है। इन चीजों की वजह से घर में निर्धनता आती है।

यदि आपके घर के मंदिर या फिर घर में किसी भी प्रकार की देवी-देवताओं की टूटी हुई फटी हुई मूर्ति है तो आप उसे जल्द से जल्द उस मूर्ति को बाहर कर देना है। आपको इन मूर्तियों को किसी नदी या जल में प्रवाहित कर देना है। इन चीजों के घर में होने से कामयाबी की जगह मुसीबत आ जाती है।

यदि आपके घर में ऐसी कोई घड़ी है जो बंद हो राखी है या फिर ख़राब हो गई तो उसे आप या तो बहार फेंक दे या फिर सही करवा ले उसके बाद ही आप उसे अपने घर में रखें। बंद घड़ी के घर में होने से बुरा समय नजदीक आता है। यदि आपके घर में पुराने फटे हुए कपड़े, जूते-चप्पल तथा जंक लगा हुआ सामान है तो उसे आप तुरंत बाहर फेंक दे। इन चींजों के घर में होने से नेगेटिविटी आती है। नवरात्रि के शुरू होने से पहले शराब जैसी पेय को तथा मांस-मीट आदि चीजों को बाहर कर दें।

संबंधित खबर karwa-chauth-2023-karava-chauth-ke-vrat-ka-shubh-muhoort-poojan-vidhi-aur-mantr

इस वर्ष करवा चौथ के व्रत का शुभ मुहूर्त, पूजन-विधि एवं मन्त्र जाने, करवा चौथ के बधाई मैसेज देखें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp