शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली है, तुरंत कर लें ये काम, वरना नहीं होगी माता रानी की कृपा

जैसा कि आप सब को बता दे शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली है और नवरात्रि के ये 9 दिन बहुत पवित्र होते है। इसके लिए आपको पहले से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए ताकि मातारानी का आगमन धूम-धाम से किया जा सके। आज हम आपको शारदीय नवरात्रि शुरू से पहले ऐसे काम करना बता रहे है जिससे माता रानी की कृपा आप पर खूब बरसेगी, इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ना होगा।

शारदीय नवरात्रि

आपको बता दे शारदीय नवरात्रि अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा दिनांक से स्टार्ट होने जा रही है तथा नवमी दिनांक तक रहेगी। दुर्गा मूर्तिओं का विसर्जन दशहरे के दिन किया जाएगा। इस बार नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है तथा समाप्त 28 अक्टूबर 2023 को होनी है। नवरात्रि के दिनों माता रानी के 9 अवतारों की पूजा 9 दिनों तक लगातार की जाती है यह दिन बहुत पवित्र दिन होते है जिसमे लोग सुबह नहा धो कर पूजा करके ब्रत लेते है।

शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त

हम आपको हिंदी पंचांग के अनुसार बता रहे है अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर 2023 के दिन रविवार की सुबह 11 बजे 24 मिनट पर शुरू होने जा रही है तथा अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा दिनांक 15 अक्टूबर 2023 के सोमवार के दिन 12 बजकर 32 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।

नवरात्रि से पहले क्या काम करें?

हम आपको यहां पर नवरात्रि शुरू होने से पहले ऐसे काम के बारे में बता रहे जो आपको अभी जल्द ही कर लेने चाहिए। आपको शारदीय नवरात्रि शुरू होने पहले घर से कुछ चीजों का बाहर कर देना है जैसे कुछ अपशगुन/अशुभ सामान को बहार फेक देना है ताकि नेगेटिव भावना घर से बाहर चली जाएं। इन चीजों के होने से माता दुःखी हो जाती है। इन चीजों की वजह से घर में निर्धनता आती है।

यदि आपके घर के मंदिर या फिर घर में किसी भी प्रकार की देवी-देवताओं की टूटी हुई फटी हुई मूर्ति है तो आप उसे जल्द से जल्द उस मूर्ति को बाहर कर देना है। आपको इन मूर्तियों को किसी नदी या जल में प्रवाहित कर देना है। इन चीजों के घर में होने से कामयाबी की जगह मुसीबत आ जाती है।

यदि आपके घर में ऐसी कोई घड़ी है जो बंद हो राखी है या फिर ख़राब हो गई तो उसे आप या तो बहार फेंक दे या फिर सही करवा ले उसके बाद ही आप उसे अपने घर में रखें। बंद घड़ी के घर में होने से बुरा समय नजदीक आता है।

यदि आपके घर में पुराने फटे हुए कपड़े, जूते-चप्पल तथा जंक लगा हुआ सामान है तो उसे आप तुरंत बाहर फेंक दे। इन चींजों के घर में होने से नेगेटिविटी आती है। नवरात्रि के शुरू होने से पहले शराब जैसी पेय को तथा मांस-मीट आदि चीजों को बाहर कर दें।

Leave a Comment

बालों के लिए अंडा एक बहुत फायदेमंद चीज है, इसे हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें। यहां जानें इस मास्क के फायदे। सर्दियों में ऐसे करें मेकअप, पार्टी में सभी की नजरें सिर्फ आप पर होंगी। यदि आप भी अपने WiFi का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो तुरंत इसे कैसे पता करें, यहां जानें। रोज सुबह उठकर करें ये 4 काम, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे स्वस्थ अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उर्फी जावेद की तरह सस्पेंड जो जाता है तो यहां जानें कि आप अपना अकाउंट कैसे रिकवर कर सकते हैं। क्या पति और पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए पात्र हैं? इस योजना के नियमों के बारे में जानिए। अगर आप भी Free Movie Ticket प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप भी BookMyShow में ऐसे टिकट बुक करें। यहां जानें पूरी जानकारी सर्दियों में इन 5 खास चीजों को खाएं, ताकि शरीर गर्म रहे।