‎UP Bijli Bill Mafi Yojana: बिजली बिल माफ़ करेगी योगी सरकार, जानें कैसे होगा बिल माफ़

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में बिजली बिल की माफ़ी योजना को शुरू कर रहे है। अनुमान के मुताबिक राज्य के लगभग 1.70 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं का बिल माफ़ हो सकता है। प्रदेश सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में डोमेस्टिक (LMV 1) एवं निजी ट्यूबवेल (LMV 5) बिजली उपभोक्ताओं के बकाया हो रखें बिलों ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में बिजली बिल की माफ़ी योजना को शुरू कर रहे है। अनुमान के मुताबिक राज्य के लगभग 1.70 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं का बिल माफ़ हो सकता है। प्रदेश सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में डोमेस्टिक (LMV 1) एवं निजी ट्यूबवेल (LMV 5) बिजली उपभोक्ताओं के बकाया हो रखें बिलों पर यूपी बिजली बिल माफ़ी स्कीम (UP Bijli Bill Mafi Yojana) को कार्यान्वित करने का फैसला किया है।

संबंधित खबर शादी की उम्र है तो इन टॉप Matrimonial Sites को जाने लीजिये - List of Top 10 Matrimonial Sites in India

शादी की उम्र है तो इन टॉप Matrimonial Sites को जाने लीजिये - List of Top 10 Matrimonial Sites in India

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना में पात्रता मापदण्ड

  • यह योजना सिर्फ यूपी के स्थाई नागरिक के लिए होगी।
  • प्रदेश के सभी छोटे जिले एवं गाँव के निवासियों को लाभार्थी बनाया जायेगा।
  • योजना के लाभार्थी के पास के वाल 1 पंखा, ट्यूबवेल और टीवी होना चाहिए।
  • घर में सिर्फ 2 किलोवाट या इससे कम क्षमता का बिजली मीटर होना चाहिए।

यूपी बिजली माफ़ी योजना की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले योजना की पात्रता रखने वाले लोग यूपी बिजली बिल माफ़ी स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/wss/index.htm को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर योजना के आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
  • फॉर्म का प्रिंट लेकर इसमें मांगी जा रही जानकारियों को भर दें।
  • फॉर्म भर लेने के बाद सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति को संलग्न कर लें।
  • इस फॉर्म पर अपने हस्ताक्षर करके अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जमा कर दें।
  • आपके आवेदन फॉर्म और प्रमाण-पत्रों के अनुसार विभाग आपकी पात्रता की जाँच करेगा।
  • यदि आप योजना की पात्रता मापदंड पूर्ण करते है तो आपको योजनाका लाभार्थी बनाया जायेगा।

बिजली बिल माफ़ी योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट uppcl.mpower.in को ओपन करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर को “Uttar Pradesh EK Musht Smadhan Yojana / OTS Registration” विकल्प को चुन लें।
  • अगले विंडो पेज पर आपको “OTS Registration” विकल्प को चुन लें।
  • नए विंडो पेज में आपको बिजली बिल कनेक्शन संख्या को टाइप करके “Submit” बटन दबाना है।
  • आपको स्क्रीन पर पुराने बिल, ब्याज दर और किस्तों की राशि मिल जाएगी।
  • आपको वर्तमान क़िस्त के भुगतान के लिए OTS रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • आपको दी जा रही तारीख पर आने वाली क़िस्त का भुगतान करना है।

OTS रजिस्ट्रेशन के बाद शेष बिल का भुगतान

  • जिन उपभोक्ताओं ने OTS रजिस्ट्रेशन कर लिया हो और शेष बिल को अदा करना चाहते है वे सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “बिजली बिल भुगतान” विकल्प को चुने।
  • अब सही विकल्प पर अपना अकाउंट नंबर टाइप करें।
  • कॅप्टचा कोड भरकर “Submit” बटन दबा दें।
  • सभी डिटेल्स सही होने पर आपको अपना बकाया बिल प्राप्त होगा।
  • अब अपने बचे बिजली बिल का पेमेंट करके इसकी रसीद को डाउनलोड कर दें।
  • इस प्रकार से आपका पूरा बिजली बिल जमा होगा।

संबंधित खबर Sign Out of Your Google Account : फोन खो गया सभी डिवाइस से जीमेल लॉगआउट कैसे करें एक ही बार में? जानें

Sign Out of Your Google Account : फोन खो गया सभी डिवाइस से जीमेल लॉगआउट कैसे करें एक ही बार में? जानें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp