120 महीने में मिलेगा दोगुने से ज्यादा रिटर्न, पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम में करें निवेश

नेशनल सेविंग टाइम डिपाजिट अकाउंट एक तरह से एफडी खाता है, जब निवेशक इस खाते में 5 साल यानी 60 महीने के लिए 80 हज़ार रूपये जमा करता है, तो उसके पुरे 5 साल में उसको 7.5%का ब्याज मिलेगा

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

120 महीने में मिलेगा दोगुने से ज्यादा रिटर्न : यदि आप अपने भविष्य के लिए पैसा जोड़ना चाहते है, तो आप अपनी राशि को एक अच्छी जगह निवेश कीजिये, जहाँ आपको अपने निवेश किये गए पैसो पर एक अच्छा खासा ब्याज मिल सकें। क्योंकि एक अच्छी जगह किया गया निवेश ही पैसे को दोगुना कर सकता है, परन्तु आज के समय में सबसे बड़ा सवाल यह है। कोई भी व्यक्ति अपना पैसा निवेश कहाँ करें।

क्योंकि आजकल मार्किट में निवेश के लिए बहुत सारी अलग – अलग पॉलिसी चल रही है, इसलिए हर जगह निवेश करना भी रिस्क लेने के समान है। आप अपना पैसा नेशनल सेविंग टाइम डिपाजिट अकाउंट में निवेश कर सकते है। यह स्कीम सुरक्षित और एक अच्छा ब्याज रिटर्न वापस करती है, इस स्कीम का सञ्चालन भारत सरकार के द्वारा किया जा रहा है। यह स्कीम एकमुश्त है, इस योजना में एक बार में पैसा जमा करना होता है।

उसके बाद मैच्योरिटी पुरी होने पर अपनी जमा राशि ब्याज सहित निकाल सकते है, यह एक बहुत ही बेहतर स्कीम है। स्कीम पांच साल में 7.5% का ब्याज देती है। इसका मतलब जब कोई अपना पैसा 10 वर्षों के लिए निवेश करता है। तो उसको दोगुना से ज्यादा फायदा होगा, यहाँ जानिए स्कीम की सभी जानकारी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
संबंधित खबर SBI FD: 5 लाख रुपये निवेश कर पाएं 10 लाख, जानें पूरा गुणा गणित

SBI FD: 5 लाख रुपये निवेश कर पाएं 10 लाख, जानें पूरा गुणा गणित

120 महीने में मिलेगा दोगुने से ज्यादा रिटर्न

नेशनल सेविंग टाइम डिपाजिट अकाउंट एक तरह से एफडी खाता है, जब निवेशक इस खाते में 5 साल यानी 60 महीने के लिए 80 हज़ार रूपये जमा करता है, तो उसके पुरे 5 साल में उसको 7.5%का ब्याज मिलेगा और यदि निवेशक अपने निवेश की अवधि को और आगे 5 सालों के लिए बढ़ा दे, और 120 महीने में उसका पैसा डबल से ट्रिपल बन जाता है।

इस प्रकार से निवेशक लाभ प्राप्त कर सकता है, मैच्योरिटी पूरी होने पर निवेशक अपने पैसे खाते से निकाल सकता है। लेकिन इस स्कीम का लाभ तभी मिलेगा जब कोई व्यक्ति अपने पैसे को 5 सालों के फिक्स्ड करता है।

स्कीम के तहत खाता कौन खुलवा सकता है ?

  • एकल सिंगल खाता।
  • 2 से अधिक लोगों का एक साथ संयुक्त खाता।
  • नाबालिक छात्र का खाता उसके अभिभावक के नाम पर खुलेगा।
  • 10 वर्ष से अधिक आयु का नाबालि छात्र
  • मानसिक रूप से कमजोर नागरिक का अभिभावक

खाते में राशि कितने समय के लिए जमा हो सकती है ?

  • खाते में पैसा 1, 2, 3, 4, 5 वर्ष के लिए जमा कर सकते है।
  • स्कीम में खाता कम से कम 1000 रूपये से खुलता है।
  • स्कीम में जमा राशि पर सलाना ब्याज मिलेगा।
  • पैसे जमा करने के बाद खाता धारक को उसका सालाना ब्याज खाते में जमा किया जाएगा।

संबंधित खबर Kisan Vikas Patra : केवल 115 महीने में दुगुना होगा आपका पैसा

Kisan Vikas Patra : केवल 115 महीने में दुगुना होगा आपका पैसा

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp