Kisan Vikas Patra : केवल 115 महीने में दुगुना होगा आपका पैसा

देश के जो लोग पोस्ट ऑफिस की पात्रता को पुरा करते है, वो इस स्कीम में निवेश कर सकते है। किसान विकास पत्र डाकघर योजना में 115 महीने की निर्धारित अवधि के लिए शुरू होती है, और उसके बाद पॉलिसीधारक को उसका सुनिश्चित पैसा रिटर्न कर दिया जाता है।

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

Kisan Vikas Patra : केवल 115 महीने में दुगुना होगा आपका पैसा

Kisan Vikas Patra :- वर्तमान समय में लोगों के पास निवेश करने के बहुत सारे विकल्प है, परन्तु उनको सही निवेश योजना के बारे में जानकारी नहीं होती है। कई बार सही जानकारी न होने की वजह से लोग गलत जगह इन्वेस्ट कर देते है, जिसकी वजह से उनको फिर भारी नुकसान उठाना पड़ता है, पोस्ट ऑफिस के द्वारा एक Kisan Vikas Patra योजना का संचालन किया जा रहा है।

इस स्कीम में निवेशक के द्वारा पैसा निवेश करने पर गारंटीड रिटर्न और ब्याज मिलता है, केंद्र सरकार ने इस स्कीम पर निवेश करने वालों के पैसों पर 7.2% से ब्याज को बढाकर 7.5% सालाना कर दिया है। किसान विकास पत्र योजना पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम है, जिसमे कोई भी नागरिक अपना पैसा बिना किसी जोखिम के साथ निवेश कर सकता है, और लाभ भी प्राप्त कर सकता है।

यह भी देखें >>>Post Office MIS Scheme: ये है पोस्ट ऑफिस की कमाल की स्कीम, मिलती है 3300 रुपये मासिक पेंशन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Kisan Vikas Patra

किसान विकास पत्र योजना को 1988 में एक लघु / निम्न बचत प्रमाणपत्र योजना के रूप में शुरू किया गया था। इस योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य लम्बे समय तक फाइनेंसियल बैलेंस जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना था। जब इस योजना को शुरू किया गया था, तो यह सिर्फ किसानों के लिए थी, इसलिए इस स्कीम को किसान विकास पत्र नाम दिया गया है। लेकिन बदलते समय के साथ स्कीम को आमजनता के लिए भी लागू कर दिया गया है।

देश के जो लोग पोस्ट ऑफिस की पात्रता को पुरा करते है, वो इस स्कीम में निवेश कर सकते है। किसान विकास पत्र डाकघर योजना में 115 महीने की निर्धारित अवधि के लिए शुरू होती है, और उसके बाद पॉलिसीधारक को उसका सुनिश्चित पैसा रिटर्न कर दिया जाता है।

Kisan Vikas Patra ब्याज दर

  • निवेश राशि पर प्रतिवर्ष 7.5% का चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है, पहले यह ब्याज 7.2% था।
  • निवेश की राशि का पैसा 115 महीनों में दोगुना हो जाता है।
  • निवेश राशि की अवधि का समय 9 साल 7 महीने होता है।
  • KVS में न्यूनतम जमा राशि 1000 / – रूपये है, और 100 के गुणक में।

Kisan Vikas Patra स्कीम खाता कौन खोल सकता है ?

  • सिंगल खाता
  • संयुक्त खाता
  • 10 वर्ष से अधिक उम्र का नाबालिक
  • नाबालिक और विकलांग व्यक्ति के और से एक अभिभावक

Kisan Vikas Patra जमाराशि

कोई भी व्यक्ति इस योजना में न्यूनतम पैसे भी जमा कर सकता है, उम्मीदवार चाहे तो 1000 रूपये से निवेश कर सकता है। या फिर इससे अधिक रुपयों से भी निवेश कर सकता है, तथा राशि रूपये का गुणक होना चाहिए।

योजना के तहत कितने भी खाते खोले जा सकते है, और मैच्योरिटी भी समय के साथ बढ़ाई जा सकती है।

Kisan Vikas Patra आवेदन हेतु पात्रता

  • आवेदनकर्ता भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • नाबालिक की तरफ से वयस्क आवेदन कर सकते है।

Kisan Vikas Patra आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • फॉर्म ए – यह फॉर्म भारतीय डाक घरों में जमा किया जाता है।
  • फॉर्म ए1 – यदि आवेदन किसी एजेंट के द्वारा किया गया है।
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • डीएल
  • बैंक दस्तावेज
  • ईकेवाईसी दस्तावेज

Kisan Vikas Patra आवेदन प्रक्रिया

स्टेप – 1

  • आवेदन करने के लिए अपने निजी किसी डाकघर में जाएं और किसान विकास पत्र में आवेदन करने के लिए फॉर्म – ए को प्राप्त करें।
  • उसके बाद फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें।
  • और उसके बाद आवश्यक दस्तावेज की फोटो अटैच करें।
  • और फॉर्म को पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें।

स्टेप – 2

  • यदि योजना में निवेश किसी एजेंट के द्वारा करवाया जाएगा, तो फॉर्म ए1 को प्राप्त करें, और उसमे जानकारी को दर्ज करें।
  • केवाईसी के लिए आईडी प्रूफ डाक्यूमेंट्स अटैच करें।
  • इस प्रकार से आवेदन किया जा सकता है।

फॉर्म और दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद किसान प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp