RBI ने UPI पेमेंट में किया बदलाव, 500 रुपए तक के पेमेंट पर पिन जरूरी नहीं

गवर्नर शशिकांत दास ने जानकारी दी है कि अब से यूपीआई यूजर्स एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से कन्वर्सेशनल पेमेंट कर पाएंगे। इसका यह अर्थ है कि यूजर AI को निर्देश देकर अपनी पेमेंट भी कर सकेंगे।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया के गवर्नर शशिकांत दास ने यूपीआई पेमेंट को लेकर एक बड़े फैसले की घोषणा कर दी है। यह खबर यूपीआई लाइट को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए है। अब आरबीआई ने यूपीआई लाइट के उपयोगकर्ताओं के लिए लेनदेन की लिमिट को बढ़ाकर 500 रुपए तक कर दिया है। इस नए फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स 500 रुपए तक की यूपीआई पेमेंट को बिना पिन के ही कर सकेंगे।

दूसरी तरफ सरकार बहुत जल्दी ही ऑफलाइन मोड से यूपीआई के पेमेंट को भी लाने की तैयारी में है। सितम्बर 2022 में NCPI और RBI ने यूजर्स के लिए यूपीआई लाइट को लॉन्च किया था जोकि यूपीआई का सबसे आसान वर्जन माना जाता है। दरअसल सरकार का यूपीआई लाइट वर्जन को लाने का मुख्य उद्देश्य था कि बैंकों की तरह से प्रोसेसिंग के फेल होने पर यूजर्स को समस्या न हो।

यूपीआई के सभी यूजर्स को यूपीआई लाइट इस्तेमाल करने का अधिकार है। अब यूपीआई के माध्यम से यूजर्स 500 रुपए का लेनदेन कर सकता है जिसके पहले तक लिमिट 200 रुपए थी। गवर्नर शशिकांत के अनुसार ये फीचर खुदरा क्षेत्र को तो डिजिटल रूप देने में सक्षम करेगी, साथ ही जिन क्षेत्रों में इंटरनेट/ दूरसंचार के माध्यम में कमी है अथवा नहीं है वहाँ भी कम लिमिट के लेनदेन हो सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यूपीआई यूजर्स एआई यूज कर सकेंगे

गवर्नर शशिकांत दास ने जानकारी दी है कि अब से यूपीआई यूजर्स एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से कन्वर्सेशनल पेमेंट कर पाएंगे। इसका यह अर्थ है कि यूजर AI को निर्देश देकर अपनी पेमेंट भी कर सकेंगे। रिज़र्व बैंक बहुत जल्दी ही यूपीआई से कन्वर्सेशनल पेमेंट की सर्विस की शुरुआत करने वाला है। ग्राहकों को ये सर्विस स्मार्टफोन के साथ फीचर फ़ोन पर भी मिलने वाली है।

संबंधित खबर Tea Leaf Business Idea : इस बिज़नेस कम पैसे लगाकर होगी कमाई, दुनिया भर में होता है अरबो का कारोबार

Tea Leaf Business Idea: इस बिज़नेस पर कम पैसे लगाकर होगी कमाई, दुनिया भर में होता है अरबो का कारोबार

Business Idea: इन पेड़ों की खेती से घर बैठे बन जाएंगे करोड़पति, एक एकड़ में होगी 2 करोड़ की कमाई, जाने कैसे करें शुरू

बैंक कर रहे है एआई का इस्तेमाल

रिज़र्व बैंक के साथ ही निजी एवं पब्लिक क्षेत्र के दूसरे बैंक भी डिजिटल बैंकिंग सर्विस को बढ़ाने के उद्देश्य से मशीन लर्निंग (ML) टूल्स का इस्तेमाल करने में जुट गए है। देश के सभी बैंक बहुत तेज गति से कामों में AI तकनीक आधारित सेवाओं को जोड़ रहे है। चैटबॉट के इस्तेमाल सहित फिटनेस फर्मो से डील करने का पता लगाने में इस टेक्नोलॉजी को शामिल कर रहे है। अभी बैंको के पास अपना चैटबॉट है जोकि कस्टमर्स एवं अन्य लोगो को बैंकिंग की जानकारियाँ देता है।

  • UPI की इस कन्वर्सेशनल पेमेंट के माध्यम से ग्राहक अपनी पेमेंट के पहले भुगतान से सम्बंधित बातचीत कर पायेगा। उसको इस पेमेंट फीचर में भुगतान करने के लिए एआई पासवर्ड सिस्टम से चैट करने की सुविधा मिलेगी।
  • ग्राहक को अपने यूपीआई पेमेंट को ऑफलाइन मोड पर करने का विकल्प मिलेगा। यूपीआई लाइट ऑन डिवाइस वॉलेट के माध्यम से ग्राहक ‘नियर फील्ड कम्युनिकेशन’ तकनीक से ऑफलाइन भुगतान कर सकेगा।
  • मोबाइल फोन में डेटा उपलब्ध न होने की दशा में भी भुगतान हो सकेगा।
  • अब यूपीआई लाइट के उपयोगकर्ता को 2,000 रुपए की राशि को रखने की लिमिट होगी और ऑफलाइन भुगतान के अमाउंट को 200 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है।

संबंधित खबर Nivesh Plus Plan LIC : इस योजना में दोगुना होगा पैसा, जानें फुल डिटेल में

Nivesh Plus Plan LIC: इस योजना में दोगुना होगा पैसा, जानें फुल डिटेल में

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp