Highest Paying Jobs in India: सबसे ज्यादा सैलेरी वाली Top 5 प्राइवेट जॉब्स, इनके सामने सरकारी नौकरी भी फीकी है, देखें

पायलट जॉब एक ऐसी जॉब है जिसमे आपको सबसे अधिक सैलरी मिलती है। कमर्शियल पायलट का सालाना पैकेज करीब 17 लाख रूपए तक होता है। रिपोर्ट के अनुसार पायलट एक साल के एक्सपीरियंस या बिना एक्सपीरियंस के भी सालाना 15 लाख रूपए तक का वेतन पा सकता है।

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

Highest Paying Jobs in India: सबसे ज्यादा सैलेरी वाली Top 5 प्राइवेट जॉब्स, इनके सामने सरकारी नौकरी भी फीकी है, देखें

Highest Paying Jobs in India :- भारत का अधिकतम युवा वर्ग सरकारी नौकरी करना चाहता है। भविष्य की सुरक्षा को देखते हुए सरकारी नौकरी की मांग अधिक है। साथ ही 7वे वेतन आयोग लागू होने के बाद सरकारी वेतन और भी आकर्षक हो गया है। लेकिन भारत में कुछ प्राइवेट नौकरिया ऐसी भी है जो सरकारी नौकरियों से अधिक वेतन और प्रतिष्ठा देती है। यदि आप भी सरकारी नौकरी के लम्बे इंतज़ार से थक गए है और एक अच्छी नौकरी करना चाहते है तो हम आपको ऐसी 5 जॉब बताएंगे जो Highest Paying Jobs in India है जिनके सामने सरकारी नौकरी भी आपको फीकी लगने लगेगी :-

यह भी जाने :- Employees’ Pension Scheme: नौकरी छोड़ने पर खत्म हो जाती है पेंशन? जानें कब और कितना निकाल सकते हैं एकमुश्त पैसे

Highest Paying Jobs in India: सबसे ज्यादा सैलेरी वाली Top 5 प्राइवेट जॉब्स, इनके सामने सरकारी नौकरी भी फीकी है, देखें

  • कमर्शियल पायलट (Commercial Pilot)

पायलट जॉब एक ऐसी जॉब है जिसमे आपको सबसे अधिक सैलरी मिलती है। कमर्शियल पायलट का सालाना पैकेज करीब 17 लाख रूपए तक होता है। रिपोर्ट के अनुसार पायलट एक साल के एक्सपीरियंस या बिना एक्सपीरियंस के भी सालाना 15 लाख रूपए तक का वेतन पा सकता है। पायलट बनने के लिए अभ्यर्थी को सम्बंधित क्षेत्र में स्नातक उत्तीर्ण एवं मिनिमम 200 घंटो का फ्लाइंग एक्सपीरियंस होना अनिवार्य होता है। इसमें 12th में मैथ्स वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • डॉक्टर (Doctor)

डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है इसलिए देश के प्राइवेट सेक्टर की ये नौकरी आपको समाज में अच्छा सम्मान दिलवाएगी। साथ ही इस पेशे में आपको एक अच्छी सैलरी भी मिलती है। इसी कारण देश में प्रत्येक वर्ष करीब 20 लाख युवा नीट यूजी की परीक्षा में भाग लेते है ताकि वे फ्यूचर में डॉक्टर बन सके और समाज में अपनी एक अच्छी इमेज बना सके और पैसा कमा सके। इनका वेतन इनकी पोस्ट पर डिपेंड करता है। डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस या अन्य डॉक्टर कोर्स करना होता है जिसके बाद आप चाहे तो नौकरी कर सकते है या अपना हॉस्पिटल, क्लिनिक खोल सकते है।

  • बिज़नेस मैनेजर (Business Manager)

अधिक वेतन वाली पोस्ट के लिए अनुभव की जरुरत होती है। और एक अच्छे अनुभव के साथ आप किसी संस्थान में बिज़नेस मैनेजर का पद हासिल कर सकते हो। इस पद पर वेतन काफी अच्छा होता है, अनुमनानुसार इस पद का सालन वेतन 20-30 लाख रूपए होता है। वेतन कंपनी पर भी डिपेंड करता है कि आप कितनी बड़ी या छोटी कंपनी में कार्य कर रहे हो। बिज़नेस मैनेजर बनने के लिए एमबीए करना होता है। जैसे जैसी एक्सपीरियंस बढ़ता है वैसे वैसे सैलरी में भी इजाफा होता है।

  • चार्टर्ड अकाउंटैट (Chartered Accountant)

Chartered Accountant (CA) का कार्य किसी भी संस्थान में फाइनेंसियल गतिविधियों और कंपनी में प्रबंधन से जुड़े कामो को देखना होता है। सारः ही ये टैक्सेशन एवं ऑडिटिंग का कार्य भी देखते है। CA एकमात्र संस्थान ICAI के सदस्य होते है। यह नौकरी Highest Paying Jobs in India में से एक है। इसमें वेतन की शुरुआत 6-7 लाख रूपए सलाना से होती है जो अनुभव के साथ बढ़ती जाती है। सीए बनने के लिए स्नातक या परास्नातक डिग्री प्राप्त करनी होती है। जिसके बाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटैंट ऑफ़ इंडिया (ICAI) की ओर से आयोजित एक परीक्षा पास करनी होती है।

  • निवेश प्रबंधक (Investment Manager)

Investment manager का काम अपने क्लाइंट्स को विभिन्न प्रकार के निवेश से जुडी रणनीति व उनसे मिलने वाले रिटर्न के बारे में बताना होता है। इनका कार्य होता हैअपने क्लाइंट्स को ये बताना कि कहाँ निवेश करना चाहिए जिससे उसको ज्यादा रिटर्न मिले। किसी भी इन्वेस्टमेंट मैनेजर का वेतन 15 से 40 रूपए सालाना हो सकता है। शुरुआत में वेतन थोड़ा कम होता है लेकिन एक्सपीरियंस के साथ वेतन बढ़ता जाता है। निवेश प्रबंधक बनने के लिए अकॉउंटिंग, फाइनेंस, कॉमर्स से स्नांतक/परास्नातक डिग्री होनी चाहिए या आप सम्बंधित फील्ड में एमबीए भी कर सकते हो।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp