उमंग एप से PF बैलेंस चेक कैसे करें? तुरंत देखें

जो लोग भी नौकरी करते है तो उनका कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में एक खाता होता है। जिन कंपनियों के पास 20 अथवा इससे ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हो तो इनका EPFO पंजीकरण करना अनिवार्य होता है। इन कर्मचारियों के बेसिक वेतन में से 12 फ़ीसदी हिस्सा इस EPF खाते में जाता है। ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

जो लोग भी नौकरी करते है तो उनका कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में एक खाता होता है। जिन कंपनियों के पास 20 अथवा इससे ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हो तो इनका EPFO पंजीकरण करना अनिवार्य होता है। इन कर्मचारियों के बेसिक वेतन में से 12 फ़ीसदी हिस्सा इस EPF खाते में जाता है।

कर्मचारी द्वारा दी गई राशि के समान ही राशि कम्पनी द्वारा भी दी जाती है। कर्मचारी के PF खाते में अंशदान करने की जिम्मेदारी कम्पनी की रहती है। कुछ समय ऐसा भी देखा गया है कि कम्पनी ने कर्मचारी के अंशदान को डिपाजिट नहीं किया है।

इस वजह से सभी कर्मचारियों को अपने PF खाते को चेक करते रहने की सलाह दी जाती है। ऐसे ये बात साफ़ हो जारी है कि कम्पनी की तरफ से PF खाते में पैसे आ भी रहे है अथवा नहीं। अपने PF खाते का बैलेंस चेक करना ज्यादा कठिन बात नहीं है। PF खाता धारक अपने घर से ही PF खाते के बैलेंस को चेक कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

उमंग ऐप (UMANG App) 

बहुत से कर्मचारी पाने PF खाते का बैलेंस चेक करना चाहते है किन्तु वे इसको सरलता से नहीं कर पाते है। ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार की तरफ से एक ऐप बनाया गया है जो कि उमंग ऐप है। इस ऐप के द्वारा PF खाते का बैलेंस जानने के साथ है PF के अन्य काम भी होते है। UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) एक प्रकार का मोबाइल ऐप है।

संबंधित खबर process-of-download-epf-passbook-in-hindi

पीएफ पासबुक डाउनलोड कैसे करें ? How to download EPF Passbook

EPFO डिटेल्स कैसे लें

जिन भी कर्मचारी को अपने EPF खाते की डिटेल्स जाननी हो वे अपने UAN नम्बर को जरूर सक्रिय करवा लें। साथ ही उनका मोबाइल नम्बर भी उमंग ऐप में पंजीकृत होना चाहिए। इस UAN नम्बर से बहुत से आर्गेनाईजेशन में अपने PF में आये और गए पैसे की जानकारी ले सकते है।

उमंग ऐप से PF बैलेंस चेक करना

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में उमंग ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है।
  • इसके बाद फ़ोन में इस ऐप को खोलकर “EPFO” चुन लें।
  • इसके बाद “Employee Centric Services” विकल्प को चुने।
  • फिर अपने PF खाते के शेष बैलेंस को चेक करने के लिए “View Passbook” ऑप्शन चुने।
  • मिले बॉक्स में अपना UAN नम्बर टाइप करके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी पाने के लिए “Get OTP” बटन दबाएं।
  • मिले OTP के सत्यापन के बाद “Login” बटन को चुने।
  • इसके बाद अपनी उस कम्पनी को चुने जिसके लिए PF बैलेंस को चेक करना है करना हो।
  • नए स्क्रीन पर PF खाते का बैलेंस एवं पास बुक आ जायेंगे।

उमंग ऐप के अन्य फायदे

यहाँ यह भी ध्यान देने वाली बात है कि कर्मचारी इस उमंग ऐप को अपना PF बैलेंस देखने के साथ ही दूसरे और जरूरी कामों में भी इस्तेमाल कर सकते है। उमंग ऐप से पैन कार्ड का आवेदन करना, गैस की बुकिंग करना, मोबाइल के बिल अदा करना, बिजली एवं पानी के बिल की अदायगी आदि महत्वपूर्ण काम को घर से ही कर सकते है। यह ऐप 1,200 से ज्यादा सरकारी सर्विस प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: SMS से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?

UAN नम्बर सक्रिय करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट epfindia.gov.in को ओपन करें।
  • इसमें अपने UAN नम्बर, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर इत्यादि की जानकारी सही से दर्ज़ करें।
  • ये डिटेल्स देकर “Get Authentication PIN” विकल्प को चुने।
  • फिर UAN से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक OTP मिलेगा।
  • आपने इस ओटीपी को दर्ज करके सत्यापित करना है।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अपने UAN नम्बर और पासवर्ड से ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर बैलेंस देख सकते है।

संबंधित खबर EPF Account: आधार को UAN नंबर से लिंक करना हुआ अनिवार्य, जानें ऑनलाइन कैसे करें लिंक

EPF Account: आधार को UAN नंबर से लिंक करना हुआ अनिवार्य, जानें ऑनलाइन कैसे करें लिंक

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp