EPF Account: आधार को UAN नंबर से लिंक करना हुआ अनिवार्य, जानें ऑनलाइन कैसे करें लिंक

EPF Account भारत सरकार ने 30 अप्रैल 2021 को एक अधिसूचक के माध्यम से सोशल सिक्योरिटी कोड 2020 की धारा 142 के मुताबित ये घोषणा की है कि सभी नौकरीपेशा व्यक्ति को अपना EPF Account सुरक्षित रखने के लिए उसका UAN आधार से लिंक होना चाहिए।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

EPF Account: देश का वह कर्मचारी जो किसी कंपनी में कार्य करके वेतन प्राप्त करता हो, उस सभी को रिटायरमेंट होने के बाद कंपनी की तरफ से बचत के रूप में EPF(Employees’ Provident Fund Organisation) दिया जाता है। जो की बचत करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है।

EPF Account में कर्मचारी के साथ -साथ कंपनी का भी योगदान होता है। लेकिन अब सरकार ने सभी अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए आधार को UAN नंबर से लिंक करने का आदेश दिया है। आइये जानते है ऑनलाइन आधार को UAN नंबर से लिंक कैसे करें।

इसे भी जानें : Decacorn Startup क्या होते हैं ? भारत के कितने स्टार्टअप पहुचें यहां तक, जानें

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
संबंधित खबर EPFO Pension Scheme those with private jobs get their pf EPFO rules pension withdraw pf amount

EPFO Pension Scheme: देश में प्राइवेट नौकरी वालों को भी ऐसे मिलती है पेंशन, एक गलती डुबा सकती है पूरा पैसा

आधार को UAN नंबर से लिंक करना हुआ अनिवार्य

EPF Account भारत सरकार ने 30 अप्रैल 2021 को एक अधिसूचक के माध्यम से सोशल सिक्योरिटी कोड 2020 की धारा 142 के मुताबित ये घोषणा की है कि सभी नौकरीपेशा व्यक्ति को अपना EPF Account सुरक्षित रखने के लिए उसका UAN आधार से लिंक होना चाहिए।

आधार UAN नंबर से लिंक है या नहीं ऐसे जाने

  • सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब यूएएन नंबर (UAN Number) का उपयोग करके अपने खाते में लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको मैनेज सेक्शन में जाकर E -KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको वेरफिकेशन डॉक्यूमेंट पर क्लिक करने के बाद आपको आधार की जानकारी दिखाई देगी इसका मतलब आपका आधार कार्ड लिंक है और यदि नहीं दिखाई देगा तो लिंक करना होगा।

आधार को UAN नंबर से लिंक से ऐसे करे लिंक

  • सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना UAN नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP दर्ज करने के बाद वेरीफाई करना होगा।
  • अगले पेज पर अपने आधार कार्ड की सभी जानकारी सही से दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • जैसे ही आप OTP को वेरीफाई करते है तो आपका आधार UAN से लिंक हो जाएगा।

ये खबरे भी देखें :

संबंधित खबर rbi-new-rule-for-willful-defaulters

Wilful Defaulters के लिए RBI का नया नियम, जानकर कर्ज न चुकाने पर क़ानूनी कार्यवाही होगी

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp