NPS: बुढ़ापे के लिए अभी से शुरू कर दीजिए इस सरकारी स्‍कीम में निवेश फंड भी मिलेगा और पेंशन भी

नेशनल पेंशन स्कीम भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी है, इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बुजुर्ग व्यक्तियों को उनकी वृद्धावस्था में आर्थिक और वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

NPS: बुढ़ापे के लिए अभी से शुरू कर दीजिए :- एनपीएस स्कीम एक बुढ़ापा स्कीम है, क्यूंकि यह तो हम सभी जानते है। बुढ़ापे में हमारा शरीर इस लायक नहीं होता है, की हम बहुत अधिक काम कर सकें या बहुत अधिक चल फिर सकें। इसलिए इन दिनों में अपने पास एक पैसों का सोर्स होना जरुरी है, क्योंकि बिना पैसो के जीवन यापन करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए हमे अपनी जवानी के समय से ही बुढ़ापे के लिए निवेश करना चाहिए।

बुढ़ापे के समय पैसो का होना बहुत जरुरी है, क्यूंकि उस समय आप यदि किसी के ऊपर निर्भर होते है। तो वो आपको बोझ समझने लगते है, और बढ़ती उम्र के साथ दुःख बीमारी भी आती है, जिसके इलाज में पैसा लगता है। इसलिए अपने पास बुढ़ापे में पैसे का स्त्रोत होना जरुरी है, यदि आप चाहते है, की बुढ़ापे के समय आपके पास एक अच्छी खासी पेंशन आये और फण्ड का बहुत सारा पैसा भी मिलें तो उसके लिए आपको अभी से निवेश करना शुरू कर देना चाहिए।

आप अपना पैसा NPS पर लगा सकते है, इस स्कीम का सञ्चालन केंद्र विभाग के द्वारा किया जाता है, जब कोई भी व्यक्ति इस स्कीम में एक लम्बे समय तक निवेश करता है, तो उसके बाद उसको एक अच्छा खासा फण्ड भी मिलता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसे भी देखें >>>NPS Scheme: करवा चौथ पर अपनी पत्नी के नाम खोलें ये स्पेशल अकाउंट, हर महीने मिलेंगे 44793 रूपये जाने ये योजना, जाने पूरा तरीका

National Pension Scheme ( NPS )

नेशनल पेंशन स्कीम भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी है, इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बुजुर्ग व्यक्तियों को उनकी वृद्धावस्था में आर्थिक और वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से कार्यरत व्यक्ति को उसके रिटायरमेंट के बाद नियमित रूप से पैसा पेंशन के रूप में आता है। इस पेंशन का लाभ सुक्षा बल के लोगों को छोड़कर सभी उठा सकते है। पेंशन स्कीम में 17 वर्ष से 70 वर्ष की आयु तक का व्यक्ति निवेश कर सकता है।

संबंधित खबर Aapki Beti Hamari Beti Yojana: बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपए दे रही है सरकार, जानें आवेदन प्रक्रिया के बारे में

Aapki Beti Hamari Beti Yojana: बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपए दे रही है सरकार, जानें आवेदन प्रक्रिया के बारे में

पेंशन में पैसे किस प्रकार से जमा होते है –

एनपीएस स्कीम में दो तरह के बैंक खाते होते है।

  • टियर – 1
  • टियर – 2

टियर 1 का खाता रिटायरमेंट खाता होता है, टियर 1 के खाते को कम से कम 500 रूपये के अमाउंट से खोला जा सकता है। और टियर 2 में एक वालंटरी खाता होता है, जो कम से कम 1000 रूपये से खुलवाया जा सकता है। जब कोई व्यक्ति इस स्कीम में जमा करता है, तो वो कुल पैसों में से 60% पैसा रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त राशि निकाल सकता है, और शेष बची राशि उसको हर महीने पेंशन के रूप में मिलेगी।

पेंशन के बची 40% की रकम से एन्युटी को ख़रीदा जाता है, जिसके बाद वृद्धावस्था में एक अच्छी खासी अमाउंट बैंक खाते में आती है। एनपीएस खातों में निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।

संबंधित खबर Canara Bank stocks

1 साल में पैसा डबल करने वाले सरकारी बैंक के स्टॉक्स के होंगे टुकड़े, इस हफ्ते फैसला संभव

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp