NPS Scheme: इस करवाचौथ यदि आप अपनी पत्नी को कुछ स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आप अपनी पत्नी के लिए न्यू पेंशन स्कीम के तहत उनका अकाउंट खुलवाकर उन्हें जीवन भर पेंशन पाने का एक रेगुलर इंतजाम कर बेहतर तोहफा दें सकते हैं। जी हाँ अगर आप चाहते है की आपकी पत्नी आत्मनिर्भर बने तो इसके लिए आप अपनी पत्नी का अकाउंट न्यू पेंशन स्कीम (NPS) के तहत खुलवाकर उसमे निवेश कर सकते हैं। इससे आपकी पत्नी को पैसों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पडेगा और उनके लिए रेगुलर इनकम का बेहतर इंतजाम हो सकेगा।
एनपीएस में खोलें अपनी पत्नी के नाम खाता
एनपीएस में आप अपनी पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप इसे खोलकर जीवनभर पेंशन का एक बेहतर स्रोत पा सकते हैं। अकाउंट खोलने पर एनपीएस अकाउंट आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम देगा, साथ ही हर महीने उन्हें पेंशन में रेगुलर इनकम भी होगा। इसके लिए आप न्यू पेंशन सिस्टम में अपनी सुविधानुसार हर महीने या सालाना पैसे जमा कर सकते हैं। आप चाहें तो केवल 1000 रूपये से भी पत्नी के नाम पर एनपीएस अकाउंट खोल सकते हैं।
इतना ही नहीं एनपीएस अकाउंट के साथ आप यह भी तय कर सकते हैं की आपकी पत्नी को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी, एनपीएस के तहत खोला गया अकाउंट 60 वर्ष की उम्र में मैच्योर हो जाता है, हालांकि नए नियमों के तहत आप चाहें तो अपनी पत्नी की उम्र 65 साल होने तक भी एनपीएस खाते को चला सकते हैं। एनपीएस अकाउंट मैच्योर होने या पत्नी 60 साल की उम्र के बाद हर महीने मिलने वाली पेंशन से पत्नी को पैसों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेगी।
मासिक इनकम 45 हजार रूपये तक
इस योजना में मासिक पेंशन बात करें तो उदहारण के लिए समझिए की यदी आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है और आप उनका अकाउंट खुलवाकर अकाउंट में हर महीने 5000 रूपये का निवेश करते हैं। इस पर अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रूपये हो जाएँगे। जिससे उनको इसमें से लगभग 45 लाख रूपये मिल जाएँगे, इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रूपये के आसपास पेंशन मिलने लगेगी, यह पेंशन उन्हें जीवनभर मिलती रहेगी।
डी Saving Account: जाने कब हो सकता है आपका बैंक अकाउंट फ्रीज, क्या कहते हैं नियम
एकमुश्त कितनी मिलेगी पेंशन
- आयु – 30 साल
- निवेश की कुल अवधि – 30 साल
- मासिक अंशदान – 5000 रूपये
- निवेश पर अनुमानित रिटर्न – 10 फीसदी
- कुल पेंशन फंड – 1,11,98,471 रूपये (मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं रकम)
- एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम – 44,793,88 रूपये
- अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी – 67,190,83 रूपये
- मंथली पेंशन – 44,793 रूपये
फंड मैनेजर करते हैं अकाउंट मैनेजमेंट
इस स्कीम के तहत ग्राहकों द्वारा जो पैसा निवेश किया जाता है उसका प्रबंधन प्रोफेशनल फंड मैनेजर द्वारा किया जाता हैं। केंद्र सरकार इन प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को इसकी जिम्मेदारी देती है, जिससे एनपीएस में निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है, हालांकि इस स्कीम के तहत पैसा निवेश करते हैं, उस पर रिटर्न गारंटी होती है, फाइनेंशियल प्लानर्स के मुताबिक, एनपीएस ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना औसतन 10 और 11 फीसद रिटर्न दिया जाता है, जिससे यह स्कीम आपके लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकती है।