LIC Jeevan Labh Plan Calculator : जीवन लाभ पॉलिसी में 54 लाख रु का फण्ड कितने साल में मिलेगा, देखे

LIC अपने कस्टमर्स के लिए तरह-तरह की पॉलिसी पेश करता रहता है। जिनमे निवेश करके ग्राहक अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते है।

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

LIC Jeevan Labh Plan Calculator : जीवन लाभ पॉलिसी में 54 लाख रु का फण्ड कितने साल में मिलेगा, देखे

जब भी हम बीमा खरीदने की सोचते है तो अधिकतर लोगो की पहली पसंद भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ही होती है क्योंकि एलआईसी एक सरकारी बीमा कंपनी है जो एक विश्वसनीय कंपनी के रूप में जानी जाती है। इसलिए लोग इसमें निवेश करना पसंद करते है। LIC अपने कस्टमर्स के लिए तरह-तरह की पॉलिसी पेश करता रहता है। जिनमे निवेश करके ग्राहक अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते है।

LIC का Jeevan Labh Plan एक ऐसी पॉलिसी है जिसमे निवेश कर आप अच्छा फंड प्राप्त कर सकते है तो चलिए जानते है जीवन लाभ पॉलिसी में 54 लाख रु का फण्ड कितने साल में मिलेगा.

यह भी जाने :- डायबिटीज़ की बीमारी में ये फल प्राकृतिक इन्सुलिन की तरह से काम करता है, और भी फायदे जाने

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

LIC Jeevan Labh Plan Calculator

Life Insurance Corporation Of India की जीवन लाभ प्लान पालिसी एक नॉन लिंक्ड प्लान है, जो शेयर बाजार पर निर्भर करता है। जिस वजह से इस स्कीम को सुरक्षित माना जाता है। यदि आप भी निवेश की योजना बना रहे है तो आप भी इस स्कीम में निवेश कर आप एक बड़ी रकम जमा कर सकते है। यदि आप 25 वर्ष की इस पॉलिसी को लेते है तो आपको तो इसकी मैच्योरिटी पर आपको 54 लाख रूपए तक मिल सकते है।

यदि आप LIC जीवन लाभ प्लान की कैलकुलेशन करना चाहते है कि कितना निवेश करने पर आपको कितनी रकम प्राप्त होगी तो आप LIC Jeevan Labh Plan Calculator का इस्तेमाल कर सकते है।

जीवन लाभ पॉलिसी में 54 लाख रु का फण्ड कितने साल में मिलेगा, देखे

अगर आप जीवन लाभ पॉलिसी में 54 लाख रूपए का फण्ड पाना चाहते हो तो आपको 25 साल के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की इस पॉलिसी को लेना होगा। इस बीमा में आपको 20 लाख की मूल बीमा राशि (Basic Sum Assured) को चुनना होगा। जिसकी पॉलिसी अवधि (प्रीमियम भुगतान अवधि) 25(16) होगी। इस पालिसी को लेने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 59 वर्ष होनी चाहिए। आपको प्रीमियम भुगतान एवं अन्य कैलकुलेशन समझाने के लिए नीचे टेबल दी गयी है :-

LIC Jeevan Labh (936)
मूल बीमा राशि2000000
आयु25
पॉलिसी अवधि25
प्रथम वर्ष का प्रीमियम
तरीकाअधिमूल्यजीएसटी (@4.5%)कुल प्रीमियम
सालाना86954391390867
अर्धवार्षिक43939197745916
त्रैमासिक2220099923199
महीने के74003337733
दूसरे वर्ष से आगे का प्रीमियम
तरीकाअधिमूल्यजीएसटी (@2.25%)कुल प्रीमियम
सालाना86954195688910
अर्धवार्षिक4393998944928
त्रैमासिक2220050022700
महीने के74001677567
परिपक्वता लाभ (Maturity)
बीमा राशि (ए)2000000
कुल प्रीमियम भुगतान (लगभग)1424524
संचित बोनस (लगभग) (बी)2500000
अंतिम अतिरिक्त बोनस (एफएबी) (लगभग) (सी)900000
परिपक्वता (लगभग) (ए+बी+सी)5400000/- रूपए

LIC Jeevan Labh Plan के लाभ

  • LIC Jeevan Labh Plan ग्राहकों को प्रॉफिट और सुरक्षा दोनों देती है।
  • इस पॉलिसी को भारत का कोई भी नागरिक ले सकता है।
  • LIC Jeevan Labh Plan लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 59 वर्ष होनी चाहिए।
  • 3 साल का प्रीमियम भरने के बाद ग्राहक को लोन की सुविधा भी प्राप्त होती है।
  • इस पालिसी में कम से कम 2 लाख रूपए की मूल बीमा राशि (Basic Sum Assured) लेनी होती है।
  • इस पॉलिसी में 16, 21, 25 साल का टर्म लिया जा सकता है।
  • पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद इसके प्रीमियम पर टैक्स छूट नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं।
  • पॉलिसीधारक के मैच्योरिटी तक जीवित रहने पर उसे एकमुश्त रकम दी जाती है।
  • मैच्योरिटी से पहले निवेशकर्ता की मृत्यु की स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है।

LIC Jeevan Labh Plan (टेबल 936)

Jeevan Labh Plan (Table-936)
आयु8-59 वर्ष
पॉलिसी अवधि (प्रीमियम भुगतान अवधि)16 (10) वर्ष
21 (15) वर्ष
25 (25) वर्ष
प्रीमियम भुगतान अवधि के लिए प्रीमियम का भुगतान करना आवश्यक है और परिपक्वता पॉलिसी अवधि के बाद होती है।
परिपक्वता पर अधिकतम आयु75 वर्ष
पॉलिसी अवधि पूरी होने के बाद परिपक्वता राशिमूल बीमा राशि + पॉलिसी अवधि के दौरान संचित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस (बोनस) + अंतिम अतिरिक्त बोनस (एफएबी)
मृत्यु बीमा राशिमूल बीमा राशि या वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना, जो भी अधिक हो।
पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु दावा राशिमृत्यु बीमा राशि + मृत्यु के समय तक संचित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस (बोनस) + अंतिम अतिरिक्त बोनस (एफएबी) + टर्म राइडर बीमा राशि (यदि चुना गया हो)। दुर्घटनावश मृत्यु के मामले में
अतिरिक्त दुर्घटना राइडर बीमा राशि (यदि विकल्प चुना गया हो)
उपलब्ध राइडर्सदुर्घटना और विकलांगता लाभ राइडर, टर्म एश्योरेंस राइडर, दुर्घटना लाभ राइडर, प्रीमियम छूट लाभ (पीडब्लूबी) राइडर
समर्पण और ऋणउपलब्ध है यदि, पहले 2 वर्षों के सभी प्रीमियम का भुगतान कर दिया गया हो।
टैक्स लाभप्रीमियम पर छूट है (80सी) और परिपक्वता/मृत्यु दावा कर मुक्त है (10(10डी)

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp