Home Loan: होम लोन की EMI भरने के साथ ही करें यह काम, समय से पहले और बचत के साथ खत्म होगा लोन

जब आप बैंक में हर महीने EMI से अधिक राशि का भुक्तान करते है तो इसे प्री-पेमेंट कहते है। इसमें आप EMI का भुगतान उस माह में पहले ही कर देते है। जब आप प्री-पेमेंट देते है तो यह राशि आपके मूल धन से पहले ही कम हो जाती है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Home Loan: जैसा कि हर व्यक्ति बैंक से कुछ ना कुछ काम से लोन लेता है जिसके लिए उसे ईएमआई भरनी होती है। और यदि समय से पहले और बचत के साथ लोन खत्म होता है तो आपको इसका लाभ भी मिलता है। यदि आप होम लोन लेते है और उस लोन को आप समय से पहले चुका ले तो आपको इसमें लाभ ही प्रदान होगा। आज हम आपको इस आर्टिकल में होम लोन की EMI भरने के साथ ही करें यह काम आदि के बारे में बताने जा रहे, इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य देखना होगा।

समय से पहले कैसे चुकाएं होम लोन

जब आप बैंक में हर महीने EMI से अधिक राशि का भुक्तान करते है तो इसे प्री-पेमेंट कहते है। इसमें आप EMI का भुगतान उस माह में पहले ही कर देते है। जब आप प्री-पेमेंट देते है तो यह राशि आपके मूल धन से पहले ही कम हो जाती है। अर्थात आपका जो मूल धन होता है वह घट जाता है, तथा ईएमआई पर इसका इम्पैक्ट दिखता है। यदि आप लोन को जल्दी ख़त्म करना चाहते हो आपको प्री-पेमेंट करना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

लाखों रूपए की होगी बचत

जब आप होम लोन लेते है तो आपको लोन की क़िस्त को भरते है तो राशि का भुगतान करने के साथ आप ब्याज भी भरते है। जितने लम्बे समय के लिए आपके लोन भुगतान का समय होगा उतना ब्याज आपको बैंक को देना होता है। यदि आप लोन प्रीपेमेंट का विकल्प चुनते है और समय से पहले ही अपने लोन का भुगतान कर लेते है तो आप इससे लाखों रकम अपने अधिक ब्याज को ना देकर बचत कर सकते है।

किस तरह से करें प्रीपेमेंट

आपको बता दे प्रीपेमेंट भी दो तरह का होता है प्रीपेमेंट आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से होता है। एक आपको बेहतर तरीका बताते है यदि आपके पास बहुत सारे पैसे है जो आपने कमाएं है या आते है तो आप उनको होम लोन अकाउंट में जमा कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप ईएमआई के साथ-साथ प्रत्येक माह आप जितनी भी राशि जैसे- 2,3,4 अथवा 5 हजार रूपए का पूर्व भुगतान करते है तो आप जल्दी से अपने लोन को चुका रहे है और अपने बोझ को हल्का कर रहे है।

संबंधित खबर make a fat fund of rs 35 lakh by making a small investment of just Rs 50

मात्र 50 रुपये का छोटा निवेश करके बनाएं 35 लाख रुपये का मोटा फंड! यहां जानिए पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम के डिटेल्स

सोच समझकर करे पूर्व भुगतान

जब भी आप होम लोन पूर्व भुगतान को लेते है तो आपको कुछ बातें समझ लेनी चाहिए। यदि आप होम लोन लेते है और इसके अतिरिक्त कार लोन अथवा पर्सनल लोन लेते है तो आपने जो होम लोन से पहले लोन लिया है उसका भुगतान कर ले क्योंकि होम लोन से अधिक इन अन्य लोनों का ब्याज होता है। और लोन भी तब ले जा आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ा ठीक हो जिसके साथ आप अपने परिवार का भी ध्यान रख सके।

यह खबरे भी देखें :

संबंधित खबर लोन चाहिए ऐसे मिलेगा ₹1000000 का लोन, जानें कैसे

लोन चाहिए ऐसे मिलेगा ₹1000000 का लोन, जानें कैसे

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp