Home Loan: जैसा कि हर व्यक्ति बैंक से कुछ ना कुछ काम से लोन लेता है जिसके लिए उसे ईएमआई भरनी होती है। और यदि समय से पहले और बचत के साथ लोन खत्म होता है तो आपको इसका लाभ भी मिलता है। यदि आप होम लोन लेते है और उस लोन को आप समय से पहले चुका ले तो आपको इसमें लाभ ही प्रदान होगा। आज हम आपको इस आर्टिकल में होम लोन की EMI भरने के साथ ही करें यह काम आदि के बारे में बताने जा रहे, इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य देखना होगा।
समय से पहले कैसे चुकाएं होम लोन
जब आप बैंक में हर महीने EMI से अधिक राशि का भुक्तान करते है तो इसे प्री-पेमेंट कहते है। इसमें आप EMI का भुगतान उस माह में पहले ही कर देते है। जब आप प्री-पेमेंट देते है तो यह राशि आपके मूल धन से पहले ही कम हो जाती है। अर्थात आपका जो मूल धन होता है वह घट जाता है, तथा ईएमआई पर इसका इम्पैक्ट दिखता है। यदि आप लोन को जल्दी ख़त्म करना चाहते हो आपको प्री-पेमेंट करना होगा।
लाखों रूपए की होगी बचत
जब आप होम लोन लेते है तो आपको लोन की क़िस्त को भरते है तो राशि का भुगतान करने के साथ आप ब्याज भी भरते है। जितने लम्बे समय के लिए आपके लोन भुगतान का समय होगा उतना ब्याज आपको बैंक को देना होता है। यदि आप लोन प्रीपेमेंट का विकल्प चुनते है और समय से पहले ही अपने लोन का भुगतान कर लेते है तो आप इससे लाखों रकम अपने अधिक ब्याज को ना देकर बचत कर सकते है।
किस तरह से करें प्रीपेमेंट
आपको बता दे प्रीपेमेंट भी दो तरह का होता है प्रीपेमेंट आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से होता है। एक आपको बेहतर तरीका बताते है यदि आपके पास बहुत सारे पैसे है जो आपने कमाएं है या आते है तो आप उनको होम लोन अकाउंट में जमा कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप ईएमआई के साथ-साथ प्रत्येक माह आप जितनी भी राशि जैसे- 2,3,4 अथवा 5 हजार रूपए का पूर्व भुगतान करते है तो आप जल्दी से अपने लोन को चुका रहे है और अपने बोझ को हल्का कर रहे है।
सोच समझकर करे पूर्व भुगतान
जब भी आप होम लोन पूर्व भुगतान को लेते है तो आपको कुछ बातें समझ लेनी चाहिए। यदि आप होम लोन लेते है और इसके अतिरिक्त कार लोन अथवा पर्सनल लोन लेते है तो आपने जो होम लोन से पहले लोन लिया है उसका भुगतान कर ले क्योंकि होम लोन से अधिक इन अन्य लोनों का ब्याज होता है। और लोन भी तब ले जा आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ा ठीक हो जिसके साथ आप अपने परिवार का भी ध्यान रख सके।
यह खबरे भी देखें :
- UP Latest News: ये है यूपी का सबसे साफ-सुथरा शहर, मिली फाइव स्टार रैंकिंग
- Negative CIBIL: माइनस सिबिल स्कोर से छुटकारा पाने के लिए टिप्स
- Fastest Bullet Train in World: यह है दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन, 200 से 300 नहीं… 600kmph है अधिकतम रफ्तार, जानिए पूरी जानकारी
- NDA Vs CDS: इंडियन आर्मी में अधिकारी बनने में कौन बेहतर है?
- Strongest Currency List: विश्व की 10 सबसे मजबूत करेंसी, क्या आप जानते हैं?