विश्व पर्यटन दिवस को मनाने का इतिहास, महत्व जाने और पर्यटन से जुड़े कुछ करियर भी जाने

विश्व पर्यटन का मूल उद्देश्य लोगो में दुनियाभर के खास भागो की खोज करने एवं इसके आनंद को जानने की जागरूकता लाने का है। पहला विश्व पर्यटन दिवस साल 1980 में मनाया गया था। ये दिन विश्व शांति, आपसी मैत्री एवं विकास के महत्व को अच्छे से उजागर करता है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

हर साल दुनियाभर में 27 सितम्बर के दिन को विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन (World Tourism Day) को मनाने का उद्देश्य लोगो में विश्व के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करने को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस डे को मनाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संघठन ने की थी।

विश्व पर्यटन का मूल उद्देश्य लोगो में दुनियाभर के खास भागो की खोज करने एवं इसके आनंद को जानने की जागरूकता लाने का है। पहला विश्व पर्यटन दिवस साल 1980 में मनाया गया था। ये दिन विश्व शांति, आपसी मैत्री एवं विकास के महत्व को अच्छे से उजागर करता है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

विश्व पर्यटन दिवस की हिस्ट्री

साल 1970 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संघठन ने स्पेन में चल रहे तीसरे सेशन के दौरान इस दिन को खास रूप में मनाने का निर्णय किया। संघठन ने सितम्बर 1979 के आखिर में ‘विश्व पर्यटन दिवस’ को मनाने की शुरुआत की। पहली बार यह दिन 27 सितम्बर 1980 में मना था। उसके बाद से ही हर वर्ष इसी तारीख को ये दिन मन रहा है।

इस साल के लिए नयी थीम

इस वर्ष 2024 के लिए UNWTO ने पर्यटन दिवस के लिए “पर्यटन के लिए शिक्षा: बेहतर भविष्य के लिए पुनर्विचार” को थीम बनाया है. यह थीम पर्यटन शिक्षा और प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालती है, जो पर्यटन उद्योग के स्थायी और समावेशी विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

ट्रैवेलिंग से जुड़े कुछ खास प्रोफेशन

ट्रैवल ब्लॉगिंग : कुछ लोगो में रोजमर्रा की आम जीवनशैली को लेकर ऊब देखने को मिलती है और एक ही स्थान पर काम करते रहने से वो बोर होने लगते है। इस प्रकार के लोग ट्रैवलिंग से जुडी जॉब करके शौक और कमाई दोनों पा सकते है। आज ऐसे बहुत से सेक्टर है जहाँ पर घूमने-फिरने से जुड़े काम होते है।

घूमने के शौक़ीन लोग इसके साथ ब्लॉगिंग का भी काम कर सकते है जोकि एक अच्छा विकल्प कहा जाता है। ऐसे में आपको नए-नए स्थानों पर घूमने को मिलेगा साथ ही उस जगह की जानकारी एवं घूमने से जुड़े डिटेल्स भी ब्लॉग पर शेयर कर सकते है। शुरू में तो ये काम स्थापित करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है किन्तु बाद में नाम और पैसा भारी मात्रा में मिलने के चांस रहते है।

संबंधित खबर Important 50 अंतरराष्ट्रीय संगठन – मुख्यालय, स्थापना वर्ष, परीक्षाओं में आते हैं इनसे सम्बंधित सवाल, देखें यहां

Important 50 अंतरराष्ट्रीय संगठन – मुख्यालय, स्थापना वर्ष, परीक्षाओं में आते हैं इनसे सम्बंधित सवाल, देखें यहां

इवेंट मैनेजर : बहुत से बड़े प्रोग्राम को करने में इवेंट मैनेजर की काफी जरुरत रहती है तो इस सेक्टर में भी काफी घूमने का मौका मिल जाता है। इस क्षेत्र की सबसे अच्छी बात तो यह है कि यहाँ पर आपको अच्छी इनकम भी मिल जाती है और ये एक फुल टाइम करियर के रूप में उभर रहा है। बहुत से बड़े प्रोग्राम में आपको अपनी टीम के साथ विभिन्न स्थानों पर घूमने के लिए जाना होगा।

travel-guide-main
travel-guide-main

ट्रैवल गाइड : बहुत से लोगो की किसी नए लोकेशन पर घुमने जाने पर उस स्थान की कोई खास जानकारी नहीं होती है। ऐसे लोग महसूस करते है कि शायद कोई ऐसा व्यक्ति को जोकि यहाँ के बारे में सभी जरुरी जानकारी मुहैया करवा दें। यही काम इस जगह का ट्रैवल गाइड करता है।

एक ट्रेवल गाइड को अलग-अगल जगहों से आए नये-नए लोगो को भी जानने का मौका मिलता है और उनको अपने पास मौजूद जानकारी देने का अवसर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें :- Disease X: चीन की बेटवुमन ने खतरनाक कोरोना लहर की चेतावनी दी, ब्रिटेन ने टीके बनाए का काम शुरू किया

प्लाइट अटेन्डेन्ट : एक फ्लाइट अटेन्डेन्ट को बहुत से देशों की ट्रिप पर जाने का असर मिलता है जिस वजह से वे काफी खास स्थानों से परिचित हो जाते है। खास बात ये है कि इस जॉब में अच्छी सैलरी भी मिल जाती है।

संबंधित खबर Top 10 Powerful Country - ये हैं दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देश, देखें कौन कौन है इनमें शामिल

Top 10 Powerful Country - ये हैं दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देश, देखें कौन -कौन है इनमें शामिल

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp