विश्व पर्यटन दिवस को मनाने का इतिहास, महत्व जाने और पर्यटन से जुड़े कुछ करियर भी जाने

हर साल दुनियाभर में 27 सितम्बर के दिन को विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन (World Tourism Day) को मनाने का उद्देश्य लोगो में विश्व के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करने को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस डे को मनाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संघठन ने की थी।

विश्व पर्यटन का मूल उद्देश्य लोगो में दुनियाभर के खास भागो की खोज करने एवं इसके आनंद को जानने की जागरूकता लाने का है। पहला विश्व पर्यटन दिवस साल 1980 में मनाया गया था। ये दिन विश्व शांति, आपसी मैत्री एवं विकास के महत्व को अच्छे से उजागर करता है।

विश्व पर्यटन दिवस की हिस्ट्री

साल 1970 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संघठन ने स्पेन में चल रहे तीसरे सेशन के दौरान इस दिन को खास रूप में मनाने का निर्णय किया। संघठन ने सितम्बर 1979 के आखिर में ‘विश्व पर्यटन दिवस’ को मनाने की शुरुआत की। पहली बार यह दिन 27 सितम्बर 1980 में मना था। उसके बाद से ही हर वर्ष इसी तारीख को ये दिन मन रहा है।

इस साल के लिए नयी थीम

इस वर्ष के लिए UNWTO ने पर्यटन दिवस के लिए ‘पर्यटन एवं हरित निवेश’ को थीम बनाया है जिसके अंतर्गत सतत विकास के लक्ष्य हेतु ज्यादा एवं उपर्युक्त लक्ष्य वाले इन्वेस्टमेंट की जरूरत को सामने लाना है। यह साल 2030 तक एक अच्छे विश्व की योजना में युनाइटेड नेशन रोडमैप है।

ट्रैवेलिंग से जुड़े कुछ खास प्रोफेशन

ट्रैवल ब्लॉगिंग : कुछ लोगो में रोजमर्रा की आम जीवनशैली को लेकर ऊब देखने को मिलती है और एक ही स्थान पर काम करते रहने से वो बोर होने लगते है। इस प्रकार के लोग ट्रैवलिंग से जुडी जॉब करके शौक और कमाई दोनों पा सकते है। आज ऐसे बहुत से सेक्टर है जहाँ पर घूमने-फिरने से जुड़े काम होते है।

घूमने के शौक़ीन लोग इसके साथ ब्लॉगिंग का भी काम कर सकते है जोकि एक अच्छा विकल्प कहा जाता है। ऐसे में आपको नए-नए स्थानों पर घूमने को मिलेगा साथ ही उस जगह की जानकारी एवं घूमने से जुड़े डिटेल्स भी ब्लॉग पर शेयर कर सकते है। शुरू में तो ये काम स्थापित करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है किन्तु बाद में नाम और पैसा भारी मात्रा में मिलने के चांस रहते है।

इवेंट मैनेजर : बहुत से बड़े प्रोग्राम को करने में इवेंट मैनेजर की काफी जरुरत रहती है तो इस सेक्टर में भी काफी घूमने का मौका मिल जाता है। इस क्षेत्र की सबसे अच्छी बात तो यह है कि यहाँ पर आपको अच्छी इनकम भी मिल जाती है और ये एक फुल टाइम करियर के रूप में उभर रहा है। बहुत से बड़े प्रोग्राम में आपको अपनी टीम के साथ विभिन्न स्थानों पर घूमने के लिए जाना होगा।

travel-guide-main
travel-guide-main

ट्रैवल गाइड : बहुत से लोगो की किसी नए लोकेशन पर घुमने जाने पर उस स्थान की कोई खास जानकारी नहीं होती है। ऐसे लोग महसूस करते है कि शायद कोई ऐसा व्यक्ति को जोकि यहाँ के बारे में सभी जरुरी जानकारी मुहैया करवा दें। यही काम इस जगह का ट्रैवल गाइड करता है।

एक ट्रेवल गाइड को अलग-अगल जगहों से आए नये-नए लोगो को भी जानने का मौका मिलता है और उनको अपने पास मौजूद जानकारी देने का अवसर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें :- Disease X: चीन की बेटवुमन ने खतरनाक कोरोना लहर की चेतावनी दी, ब्रिटेन ने टीके बनाए का काम शुरू किया

प्लाइट अटेन्डेन्ट : एक फ्लाइट अटेन्डेन्ट को बहुत से देशों की ट्रिप पर जाने का असर मिलता है जिस वजह से वे काफी खास स्थानों से परिचित हो जाते है। खास बात ये है कि इस जॉब में अच्छी सैलरी भी मिल जाती है।

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।