Decacorn Startup क्या होते हैं ? भारत के कितने स्टार्टअप पहुचें यहां तक, जानें

डेकाकॉर्न एक स्टार्टअप कम्पनी होती है, डेकाकॉर्न स्टार्टअप वहां होता है जहाँ कंपनी की वेल्युएशन 10 अरब डॉलर से अधिक होती है। सीबीइनसाइट्स के द्वारा यह बताया गया है, की पूरी दुनिया में वर्तमान समय में सिर्फ 47 डेकाकॉर्न के स्टार्टअप है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

स्टार्टअप क्या होता है – दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है, आज के समय में नौकरी मिलना कितना कठिन हो गया है। और यदि किसी व्यक्ति को नौकरी मिल भी जाती है, तो उसमे मनपसंद वेतन नहीं मिलता है, और काम अधिक करवाया जाता है। इसलिए कुछ लोग नौकरी करने के बजाय खुद का स्टार्टअप या बिज़नेस शुरू करना शुरू करते है, परन्तु बिज़नेस शुरू करना इतना भी आसान नहीं होता है।

स्टार्टअप का अर्थ होता है, एक और एक से अधिक लोगों का एक साथ मिलकर किसी बिज़नेस या कंपनी को शुरू करना। शुरू की गयी छोटी कंपनी आगे जाकर बड़ी कंपनियां बन जाती है और जब इन कंपनियों की वैल्यूएशन अरब डॉलर में चली जाती है, तो यह कम्पनी डेका, मिनी, सोनी, यूनिकॉर्न तक पहुंचती है।

स्टार्टअप भी बहुत प्रकार के होते है, जैसे – Decacorn Startup , मिनीकॉर्न स्टार्टअप, सोनीकॉर्न, यूनिकॉर्न, हेक्टाकॉर्न। आज हम आपको डेकाकॉर्न स्टार्टअप के बारे में बताएँगे और साथ ही बाकि के स्टार्टअप भारत में कहा तक पहुंचे है वो भी बताएँगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी देखें >>Weekend Business Ideas : शनिवार और रविवार को बर्बाद न करें, शुरू करें ये व्यवसाय, होगी अच्छी खासी एक्स्ट्रा कमाई

Decacorn Startup क्या होते हैं ?

डेकाकॉर्न एक स्टार्टअप कम्पनी होती है, डेकाकॉर्न स्टार्टअप वहां होता है जहाँ कंपनी की वेल्युएशन 10 अरब डॉलर से अधिक होती है। सीबीइनसाइट्स के द्वारा यह बताया गया है, की पूरी दुनिया में वर्तमान समय में सिर्फ 47 डेकाकॉर्न के स्टार्टअप है।

संबंधित खबर APY Scheme Pension: पति-पत्नी को मिलेगी हर महीने 5 हजार रूपये की पेंशन

APY Scheme Pension: पति-पत्नी को मिलेगी हर महीने 5 हजार रूपये की पेंशन

जिसमे से पांच भारत में है, और 10 संयुक्त राज्य अमेरिका में है। भारत देश में पांच डेकाकॉर्न के स्टार्टअप होने से यह देश का गौरवनित बनाते है, और देश का नाम विदेशों के डेकाकॉर्न स्टार्टअप में शामिल करते है।

भारत के पांच डेकाकॉर्न स्टार्टअप – BYJU’s, Oyo, Flipkart, Swiggy और PhonePe है।

भारत के कितने स्टार्टअप पहुचें यहां तक, जानें

भारत में डेकाकॉर्न स्टार्टअप में शामिल 5 स्टार्टअप है, उनके नाम – BYJU’s, Oyo, Flipkart, Swiggy और PhonePe

संबंधित खबर eps pension scheme september new update

EPS Pension Scheme September Update: EPS पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज़, देखें EPFO का नया अपडेट

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp