Weekend Business Ideas : शनिवार और रविवार को बर्बाद न करें, शुरू करें ये व्यवसाय, होगी अच्छी खासी एक्स्ट्रा कमाई

यदि आप भी अपना खुद का कुछ व्यवसाय शुरू करने के सोच रहे है तो जिससे आपकी एक्स्ट्रा इनकम हो सके। तो यहाँ हम आपको कुछ शानदार Weekend Business Ideas दे रहे है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

यदि आप एक नौकरीपेशा आदमी है और खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है लेकिन किसी कारणवश आप ऐसा करने में असमर्थ है। तो आज हम आपको बतायेगे की आप अपनी छुट्टी के दिन का उचित उपयोग करके किस प्रकार अपने लिए एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हो। जब आप कोई सरकारी या प्राइवेट जॉब करते हो तो आपके पास केवल वीकेंड का ही दिन होता है जिसमे आप अपने लिए कुछ कर सकते हो। तो आप अपने Weekend Days शनिवार और रविवार को बर्बाद न करे हम आपको Weekend Business Ideas देने वाले है जिनकी सहायता से आप अपने व्यवसाय को छोटे स्तर से शुरू कर पाएंगे और आपको अच्छी खासी इनकम भी प्राप्त होगी।

यह भी पढ़े :- Affiliate Marketing: एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? क्यों इसके पीछे पड़े रहते हैं लोग, जानें

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Weekend Business Ideas

नौकरीपेशा/कामकाजी व्यक्तियों के लिए खुद का व्यवसाय शुरू करना थोड़ा मुश्किल होता है। चाहे जॉब सरकारी हो या प्राइवेट सभी जॉब में 5-6 दिन जॉब पर जाना होता है बचता है तो केवल वीकेंड का दिन। यदि आप भी अपना खुद का कुछ व्यवसाय शुरू करने के सोच रहे है तो जिससे आपकी एक्स्ट्रा इनकम हो सके। तो यहाँ हम आपको कुछ शानदार Weekend Business Ideas दे रहे है।

शनिवार और रविवार को बर्बाद न करें, शुरू करें ये व्यवसाय, होगी अच्छी खासी एक्स्ट्रा कमाई

यहाँ हम आपको कुछ बिज़नेस आईडिया दे रहे है जिनकी मदद से आप अपना न्य बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और अपने लिए अधिक पैसे कमा सकते है।

ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग (Graphic Designing)

यदि आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग की समझ है तो आप वीकेंड डेज में अच्छी कमाई कर सकते हो। इस क्षेत्र में बहुत सी जॉब वैकेंसी भी मिलती है। आप ग्राफ़िक की मदद से टेक्स्ट्स, लोगो, पोस्टर आदि को आकर्षक बना सकते हो। आप शनिवार और रविवार के दिन इस क्षेत्र में काम करके एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हो।

सोशल मीडिया एक्सपर्ट (Social Media Expert)

यदि आपको सोशल मीडिया में दिलचस्पी है और आपकी फ्रेंड लिस्ट काफी बड़ी है और आपके फोल्लोवेर्स भी अधिक है तो आपके लिए ये कमाई का एक अच्छा अवसर है। ऐसी बहुत सी कम्पनिया होती है जो अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करवाती है और उसके लिए उन्हें ऐसे लोगो की तलाश रहती है जो सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स हो। ऐसे लोगो से कांटेक्ट करके आप उनके प्रोडक्ट्स को अपनी साइट पर विज्ञापित कर के उनसे अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते हो।

संबंधित खबर Decacorn Startup क्या होते हैं ? भारत के कितने स्टार्टअप पहुचें यहां तक, जानें

Decacorn Startup क्या होते हैं ? भारत के कितने स्टार्टअप पहुचें यहां तक, जानें

वेब डिजाइनिंग (Web Designing)

यूट्यूब पर आपको ऐसे बहुत से चैनल मिल जायेगे जहाँ आप वेब डिजाइनिंग सीख सकते हो। यदि आपको वेब डिजाइनिंग की नॉलिज है तो आप वीकेंड में अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हो। कई लोगो को वेबसाइट बनानी नहीं आती ऐसे में उनको ऐसे लोगो की तलाश रहती है जो उनके लिए वेबसाइट को डिज़ाइन कर सके। आप ऐसे लोगो से संपर्क करके उनकी वेबसाइट जो अपने वीकेंड समय में बनाकर एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हो।

कॉन्टेंट राइटिंग (content writing)

यदि आपको लिखने का शौक है तो आपके लिए कॉन्टेंट राइटिंग एक बेस्ट Weekend Business Ideas हो सकता है। आजकल कई लोग अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखने के लिए लोगो को हायर करते है। आप भी अपने फ्री टाइम में कॉन्टेंट राइटिंग की जॉब कर सकते हो। कंटेंट राइटिंग के कई प्रकार होते है जैसे ट्रांसलेटर, रिसर्च राइटर, ब्लॉगर, कॉपी राइटर आदि। इसमें बिना किसी निवेश के आप पैसे कमा सकते हो। इसमें आपको शब्दों के अनुसार पैसे मिलते है।

रियल एस्टेट सर्विसेस (Real Estate Services)

घर और कार्यालय के निर्माण के लिए कई लोगो रियल स्टेट एजेंट की आवश्यकता होती है। घर या ऑफिस के निर्माण के लिए जमीन की जरुरत होती है जिसके लिए वे प्रॉपर्टी खरीदने के लिए एजेंट को चुनते है। रियल स्टेट एजेंट उनको उनके अनुसार प्रॉपर्टी दिखाता है और बीच में कमिशन लेता है। तो आप अपने फ्री टाइम में इस काम को कर सकते है इसमें कमीशन भी अच्छा मिलता है।

Weekend Business Ideas List

  • फोटोग्राफी
  • टूर गाइड
  • कुकिंग क्लासेज
  • ऑनलाइन क्लासेज
  • पार्टी प्लानर
  • ऑनलाइन स्टोर
  • ऑनलाइन फिटनेस कैच
  • ट्रेवल एजेंसी
  • बेकिंग
  • रिपेरिंग
  • गार्डनिंग

संबंधित खबर Custom Duty: कस्टम ड्यूटी क्या होती है? कस्टम ड्यूटी क्यों लगायी जाती है? कस्टम ड्यूटी के प्रकार

Custom Duty: कस्टम ड्यूटी क्या होती है? कस्टम ड्यूटी क्यों लगायी जाती है? कस्टम ड्यूटी के प्रकार

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp