Affiliate Marketing: एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? क्यों इसके पीछे पड़े रहते हैं लोग, जानें

कई लोगों के मन में सवाल उठते है की blogger को add करने का कितना पैसा दिया जाता है। कोई भी कंपनी किसी भी blogger को add करने का fix रुपए नहीं देती है। blogger को उसके वीडियो के content, views और subscriber के मुताबित commission rate तय किया जाता है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Affiliate Marketing: वर्तमान समय में ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने के कई ऑप्शन है। कई लोग घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करके हर महीने लाखो रुपए कमा रहे है। इसके लिए डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी होना बेहद जरुरी है। यदि आप भी कोई ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे है तो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए घर बैठे पैसे कमा सकते है। उससे पहले आपको इस क्षेत्र की जानकारी और रूचि होनी बहुत जरुरी है। तभी जाकर आप अपना अच्छा करियर बना सकते है।

इसे भी जानें : Sarkari Jobs Update: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए इस सेक्टर में आने वाली है बंपर भर्ती, जाने सरकार की तैयारी

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

क्या होता है Affiliate Marketing

शायद ही आपने इस शब्द का नाम सुना होगा यदि अपने अभी तक इसके बारें में नहीं पढा होगा तो हम आपको सभी जानकारी बताएंगे। Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसा कमाने का जरिया है। जैसे आज के समय में हर कोई व्यक्ति Blog, WhatsApp Group,YouTube Channel बना रहा है। तो कोई भी कंपनी अपने Product या Service का प्रचार करने के लिए किसी blogger को add करने या फिर उस product का लिंक अपने blog में लगवाने को कहता है। जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी के Product या Service से जुड़ जाता है तो कंपनी उस काम के रुपए देती है। जिसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है।

कोई भी कंपनी अपने product या Services का add करने करने के लिए उन लोगों को चुनते है जिसके blog में अधिक view और subscriber होते है। जितने ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को देखेंगे या उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो कंपनी वालो को उतना ही फायदा होता है। blogger की side से जितने लोगों ने कंपनी के लिंक पर क्लिक किया हो या product को ख़रीदा होगा तो उसके बदले में उसे commission दिया जाता है। जो blogger जितने अधिक कंपनी के product का प्रचार करेगा उसे उतने अधिक पैसे मिलते है।

Affiliate Marketing से अधिक पैसे ऐसे कमाए

कई लोगों के मन में सवाल उठते है की blogger को add करने का कितना पैसा दिया जाता है। कोई भी कंपनी किसी भी blogger को add करने का fix रुपए नहीं देती है। blogger को उसके वीडियो के content, views और subscriber के मुताबित commission rate तय किया जाता है।

संबंधित खबर Change Aadhaar Name Online: शादी के बाद आधार कार्ड में ऑनलाइन नाम और पता कैसे बदलें, यहां जानें

Change Aadhaar Name Online: शादी के बाद आधार कार्ड में ऑनलाइन नाम और पता कैसे बदलें, यहां जानें

एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए पेमेंट जैसे मिलती है ?

Affiliate प्रोग्राम अलग -अलग प्रकार के होते है। किसी भी blogger को कंपनी के खास नियम अनुसार commision दिया जाता है जैसे –

  • Cost Per 1000 impressions – जब कोई कंपनी किसी blogger को उसके channal पर अपने product का add करने हो कहा है तो उस product को जितने लोग देखते है, उसे उस आधार पर commission दिया जाता है।
  • Cost Per Sale – ये amount blogger को तब दिया जाता है, जब उसके चैनल में से किसी visitor ने उस product को ख़रीदा होगा। जितने अधिक लोग कंपनी के product को खरीदते है, तो उतना अधिक commission दिया जाता है।
  • Cost Per Sale – कई company अपने product या servics को blog के माध्यम से प्रचार करने के लिए advertisement, text, banner का प्रयोग करते है। जितने अधिक लोग उस लिंक पर क्लिक करते है, तो उतना अधिक commission मिलता है।

संबंधित खबर Voter ID Card correction: वोटर आईडी कार्ड में नाम पता है गलत तो इस तरह करवाए करेक्शन ऑनलाइन जानें

Voter ID Card correction: वोटर आईडी कार्ड में नाम पता है गलत तो इस तरह करवाए करेक्शन ऑनलाइन जानें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp