‘नये भारत की आधुनिक खादी’- भारत देश में और ग्रामोद्योग उत्पादन (Khadi and Village Industries Commission) में वृद्धि करने और बढ़ावा देने के लिए तीन समझौते ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का साथ देने के लिए ” वोकल फॉर लोकल” मिशन को पूरा करने और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 18 सितम्बर 2023 को तीन अलग -अलग समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए भारत को सशक्त बनाने के लिए ‘नए भारत की आधुनिक खादी’ आधारशिला रखी।
इसे भी जानें : भविष्य के 4 सालो में देश विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्था बनेगा, पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम गोल पूरे होंगे
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आजादी के अमृतकाल में #KVIC ने रखी ‘नये भारत की आधुनिक खादी’ की आधारशिला। KVIC के माननीय अध्यक्ष श्री @ManojGoelBJP जी की उपस्थिति में दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में तीन महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर। #Khadi… pic.twitter.com/TOcu5OmB6C
— Khadi India (@kvicindia) September 18, 2023
प्रधानमंत्री जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ
नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आजादी के अमृतकाल में (Khadi and Village Industries Commission) ने रखी। इसी मौके पर श्री मनोज कुमार (खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष ) के समीप प्रसार भारती, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के साथ इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
इस आयोग को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आधुनिक युवाओं को खाड़ी उत्पादों से जुड़े रखने और उसके महत्व को दर्शाने के लिए एक नया रोडमैप जारी करना है। इस शुभ अवसर पर खादी आयोग के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत देश के सभी लाभार्थियों को 150 करोड़ रुपए की सब्सिड़ी देने का ऐलान किया है।
Under the influential leadership of Hon’ble #ChairmanKVIC, Shri @ManojGoelBJP Ji, #KVIC signed an MoU with @DigitalIndiaCrp to ensure flawless management of official websites and on-site campaigns.#KhadiIndia#NewIndia#DigitalIndia#MoU pic.twitter.com/2p8VJURs3h
— Khadi India (@kvicindia) September 18, 2023
इन तीन बातों पर हुआ समझौता
- देश में खादी को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही जल्द टेलीविजन के डीडी न्यूज़ और डीडी इंटरनेशनल चैनलों के सभी एंकर खादी के कपडे पहने नजर आएंगे। ऐसा करने के पुरे देश में प्रधानमंत्री जी का मंत्र ‘वोकल फॉर लोकल’ मिशन पूरा हो जायेगा।
- दूसरा एमओयू एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के साथ यह समझौता हुआ कि भविष्य में खादी ग्रामोद्योग से जुड़े सभी प्रकार के कपडे और अन्य वस्तुए हर तरह से infrastructure को बनाने का कार्य उन्हें ही दिया जाएगा।
- पिछले वित्त वर्ष में खादी ग्राद्योग के उत्पादन पर 1.34 लाख रुपए से अधिक का लाभ हुआ था। जिसके चलते देश के लगभग 9 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान हुआ था।