SMS से PF बैलेंस कैसे चेक करें? जानें

जो भी नौकरीपेशा लोग अपने PF खाते का शेष बैलेंस की जानकारी चाहते हो वे एक आसान से तरीके से PF बैलेंस जान सकते है। इस काम के लिए खाता धारक को अपने मोबाइल से एक SMS करना होगा। हमारे देश में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा उसके PF खाता धारकों को एक ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

जो भी नौकरीपेशा लोग अपने PF खाते का शेष बैलेंस की जानकारी चाहते हो वे एक आसान से तरीके से PF बैलेंस जान सकते है। इस काम के लिए खाता धारक को अपने मोबाइल से एक SMS करना होगा। हमारे देश में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा उसके PF खाता धारकों को एक ई-पासबुक जारी होती है।

EPF की इस पासबुक में अंशदान, मिला ब्याज, निकाली गई रकम सहित PF अकाउंट से सम्बंधित अन्य डिटेल्स शामिल रहती है। इसी प्रकार से डिजिटल पासबुक की मदद से PF बैलेंस, कम्पनी के दिए अंशदान एवं PF अकाउंट में मिले ब्याज की ट्रैकिंग हो पाती है। PF ई-पासबुक को लोन लेने एवं दूसरी वित्तीय सेवाओं के आवेदन में PF बैलेंस प्रमाण के तौर पर भी करते है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

SMS से PF बैलेंस जाने

PF खाता धारक अपनी पास बुक के शेष बैलेंस की जानकारी SMS, मिस्ड कॉल एवं उमंग ऐप के माध्यम से ले सकते है। अभी आपको SMS के माध्यम से PF पास बुक बैलेंस को देखने की जानकारी दे रहे है। सबसे पहले तो खाता धारक यह तय कर लें कि उसका मोबाइल नम्बर EPFO के पोर्टल पर पंजीकृत हो रखा है।

PF खाता धारक को इस रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से ‘EPFOHO UAN ENG’ की-वर्ड को टाइप करके 7738299899 नम्बर पर सेंड करना होगा। कुछ सेकंड बाद ही इसी नम्बर पर PF खाते के शेष बैलेंस का मैसेज आ जायेगा। इस मैसेज में UAN के स्थान पर खाता धारक का अपना UAN नम्बर आएगा।

SMS के आखिरी में ENG चुनी गई प्राथमिक भाषा है इसके स्थान पर दूसरी भाषाएँ भी आ सकती है जैसे – बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, तमिल और तेलुगु आदि।

संबंधित खबर Google Map: आप कब कहां गए, कितना समय बिताया, ऐसे चेक करें गूगल मैप हिस्ट्री

Google Map: आप कब कहां गए, कितना समय बिताया, ऐसे चेक करें गूगल मैप हिस्ट्री

EPFO पोर्टल ऐसे बैलेंस चेक करना

PF खाता धारक अपने बैलेंस को चेक करने से पहले ये जाँच लें की कम्पनी ने उसका UAN नम्बर एक्टिव कर दिया है। UAN नम्बर EPF स्कीम के अंतर्गत पंजीकृत हुए कर्मचारियों का एक खास आईडी नम्बर होता है। यह UAN नम्बर प्रत्येक कर्मचारी के पास जीवन भर वही रखता है, यदि वो कम्पनी बदलता भी हो। UAN नम्बर एक्टिव होने के बाद ऐसे बैलेंस देखने –

  • सबसे पहले EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Services” टैब पर जाकर ड्रापडाउन मेन्यू में “For Employee” विकल्प चुने।
  • अगले पेज में Services के अंतर्गत पहला ही विकल्प “Member Passbook” चुने।
  • नए टैब में मिले बॉक्स में अपना UAN नम्बर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर “Sign In” बटन दबा दें।
  • सही से लॉगिन होने के बाद स्क्रीन पर आपके PF बैलेंस की राशि एवं अन्य डिटेल्स आ जायेंगे।

उमंग ऐप से PF बैलेंस देखें

  • PF खाताधारक उमंग ऐप के माध्यम से भी अपने PF बैलेंस की डिटेल्स प्राप्त कर सकते है।
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में उमंग ऐप को इनस्टॉल कर लें।
  • इसके बाद ऐप ओपन करके इसमें अपना मोबाइल नम्बर डाले।
  • इसके बाद मिले OTP को डालकर सत्यापित करें।
  • रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद ऐप में जाकर “All services” ऑप्शन चुने।
  • फिर EPFO विकल्प को चुनने के बड़ा “View Passbook” ऑप्शन चुनना है।
  • इसके बाद अपना UAN नम्बर एवं OTP डालकर लॉगिन हो।
  • आपके UAN खाते की जमा राशि एवं अन्य डिटेल्स स्क्रीन पर होगी।

यह भी पढ़ें :- VPF क्या होता है? इसमें पैसा जमा करने के क्या फायदे हैं?

मिस्ड कॉल देकर PF बैलेंस चेक करें

PF खाता धारक चाहे तो अपने PF खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से मिस्ड कॉल देकर भी अपना PF बैलेंस देख सकते है। इस काम के लिए यह सुनिश्चित कर ले कि आपका मोबाइल नम्बर EPFO में पंजीकृत है।

फिर इस रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 9966044425 नम्बर पर एक कॉल करें। यह कॉल कुछ सैकेंडों में ही अपने आप कट जाएगी। यदि यह मोबाइल नम्बर UAN में सक्रिय है तो PF का शेष बैलेंस प्राप्त हो जायेगा।

संबंधित खबर EPF पेंशन के मामले में Form 10C और Form 10D का क्‍या है काम? यहां जानिए इनके बारे में

EPF पेंशन के मामले में Form 10C और Form 10D का क्‍या है काम? यहां जानिए इनके बारे में

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp