एसएमएस से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें? How to check PF balance through SMS

जो भी नौकरीपेशा लोग अपने पीएफ खाते का शेष बैलेंस की जानकारी चाहते हो वे एक आसान से तरीके से पीएफ बैलेंस जान सकते है। इस काम के लिए खाताधारक को अपने मोबाइल से एक एसएमएस करना होगा। हमारे देश में कर्मचारी भविष्य निधि संघठन (ईपीएफओ) के द्वारा उसके पीएफ खाताधारकों को एक ई-पासबुक जारी होती है।

ईपीएफ की इस पासबुक में अंशदान, मिला ब्याज, निकाली गई रकम सहित पीएफ अकाउंट से सम्बंधित अन्य डिटेल्स शामिल रहती है। इसी प्रकार से डिजिटल पासबुक की मदद से पीएफ बैलेंस, कम्पनी के दिए अंशदान एवं पीएफ अकाउंट में मिले ब्याज की ट्रैकिंग हो पाती है। पीएफ ई-पासबुक को लोन लेने एवं दूसरी वित्तीय सेवाओं के आवेदन में पीएफ बैलेंस प्रमाण के तौर पर भी करते है।

SMS से पीएफ बैलेंस जाने

पीएफ खाताधारक अपनी पासबुक के शेष बैलेंस की जानकारी एसएमएस, मिस्ड कॉल एवं उमंग ऐप के माध्यम से ले सकते है। अभी आपको एसएमएस के माध्यम से पीएफ पासबुक बैलेंस को देखने की जानकारी दे रहे है। सबसे पहले तो खाताधारक यह तय कर लें कि उसका मोबाइल नम्बर ईपीएफओ के पोर्टल पर पंजीकृत हो रखा है।

पीएफ खाताधारक को इस रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से ‘EPFOHO UAN ENG’ की-वर्ड को टाइप करके 7738299899 नम्बर पर सेंड करना होगा। कुछ सेकंड बाद ही इसी नम्बर पर पीएफ खाते के शेष बैलेंस का मैसेज आ जायेगा। इस मिसेज में UAN के स्थान पर खाताधारक का अपना यूएएन नम्बर आएगा।

एसएमएस के आखिरी में ENG चुनी गई प्राथमिक भाषा है इसके स्थान पर दूसरी भाषाएँ भी आ सकती है जैसे – बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, तमिल और तेलुगु आदि।

EPFO पोर्टल ऐसे बैलेंस चेक करना

पीएफ खाताधारक अपने बैलेंस को चेक करने से पहले ये जाँच लें की कम्पनी ने उसका UAN नम्बर एक्टिव कर दिया है। UAN नम्बर ईपीएफ स्कीम के अंतर्गत पंजीकृत हुए कर्मचारियों का एक खास आईडी नम्बर होता है। यह UAN नम्बर प्रत्येक कर्मचारी के पास जीवनभर वही रखता है, यदि वो कम्पनी बदलता भी हो। UAN नम्बर एक्टिव होने के बाद ऐसे बैलेंस देखने –

  • सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइटhttps://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Services” टैब पर जाकर ड्रापडाउन मेन्यू में “For Employee” विकल्प चुने।
  • अगले पेज में Services के अंतर्गत पहला ही विकल्प “Member Passbook” चुने।
  • नए टैब में मिले बॉक्स में अपना UAN नम्बर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर “Sign In” बटन दबा दें।
  • सही से लॉगिन होने के बाद स्क्रीन पर आपके पीएफ बैलेंस की राशि एवं अन्य डिटेल्स आ जायेंगे।

उमंग ऐप से पीएफ बैलेंस देखना

  • पीएफ खाताधारक उमंग ऐप के माध्यम से भी अपने पीएफ बैलेंस की डिटेल्स प्राप्त कर सकते है।
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में उमंग ऐप को इनस्टॉल कर लें।
  • इसके बाद ऐप ओपन करके इसमें अपना मोबाइल नम्बर डाले।
  • इसके बाद मिले OTP को डालकर सत्यापित करें।
  • रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद ऐप में जाकर “All services” ऑप्शन चुने।
  • फिर EPFO विकल्प को चुनने के बड़ा “View Passbook” ऑप्शन चुनना है।
  • इसके बाद अपना UAN नम्बर एवं OTP डालकर लॉगिन हो।
  • आपके UAN खाते की जमा राशि एवं अन्य डिटेल्स स्क्रीन पर होगी।

यह भी पढ़ें :- VPF क्या होता है? इसमें पैसा जमा करने के क्या फायदे हैं? What is VPF full form and meaning in Hindi

मिस्ड कॉल देकर पीएफ बैलेंस चेक करें

पीएफ खाता धारक चाहे तो अपने पीएफ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से मिस्ड कॉल देकर भी अपना पीएफ बैलेंस देख सकते है। इस काम के लिए यह सुनिश्चित कर ले कि आपका मोबाइल नम्बर एपीएफओ में पंजीकृत है।

फिर इस रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 9966044425 नम्बर पर एक कॉल करें। यह कॉल कुछ सेकड़ो में ही अपने आप कट जाएगी। यदि यह मोबाइल नम्बर UAN में सक्रीय है तो पीएफ का शेष बैलेंस प्राप्त हो जायेगा।

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।