जॉब्सन्यूज़

India Post GDS Salary: GDS की नौकरी का क्यों है लोगों में इतना क्रेज, कितनी मिलती है सैलरी? जानें क्या-क्या है सुविधाएं

India Post GDS Salary: वर्तमान समय में इंडिया पोस्ट ऑफिस पुरे देश में अपना नेटवर्क फैला चुका है। इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस में हर साल हजारों पदों पर भर्ती आती है और लाखों लोग इस भर्ती में आवेदन करते है। तो आप सोच ही सकते है कि GDS नौकरी के प्रति लोगों के कई सपने है और अभी तक भारतीय डाक घर लाखों लोगों को रोजगार प्राप्त कर चुका है। GDS का मतलब होता है, ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak). सेवक का कार्य करना एक बेहतर जॉब प्रोफाइल है। जिसे करने का हर बच्चे का सपना होता है।

इसे भी जानें : IND Vs PAK Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने रिज़र्व डे में पाकिस्तान को हराया, भारतीय खिलाडियों ने खास रिकॉर्ड बनाए

GDS की नौकरी करने का इतना क्रेज क्यों है ?

देश के प्रत्येक क्षेत्र में कई सालों से डाक सेवक का कार्य चलता आ रहा है। किसी भी जरुरी पत्र/दस्तावेज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का कार्य GDS कार्यरत व्यक्ति का होता है। ऐसे में हर साल उनकी मांग बढ़ती जा रही है। एक अच्छी जॉब होने के साथ -साथ अच्छी सैलरी और अनेके भत्ते भी दिए जाते है। इसी साल 2023 ने भारतीय डाक द्वारा जीसीएस पद पर 30041 भर्ती निकाली गई थी। देश के किसी भी कोने से नागरिक इस पद के लिए आवेदन कर सकते थे।

India Post GDS Salary

भारतीय पोस्ट ऑफिस द्वारा अपने सभी कर्मचारी का अच्छे से ख्याल रखा जाता है। सभी लोगों का GDS पद के प्रति आकर्षित होने का मुख्य काऱण यहाँ के वेतन और कई तरह के भत्ते के वजह से है। GDS सैलरी की आकृति 7वें वेतन आयोग की सिफारिश पर आधारित है।

 कैटेगरीश्रेणी 4 के लिए न्यूनतम टीआरसीए, 
टीआरसीए स्लैब में घंटे/लेवल 1   
श्रेणी 5 के लिए न्यूनतम टीआरसीए, 
टीआरसीए स्लैब में घंटे/लेवल 1
 ब्रांच पोस्ट मास्टर         12,000 रुपये       14,500 रुपये
 डाक सेवक        10,000 रुपये         12,000 रुपये

कुछ समय पहले जीडीएस की सैलरी 10 हजार रुपए पर ब्रांच पोस्ट मास्टर की सैलरी 12 हजार रुपए महीना थी, जिसे बढ़ा कर डाक सेवक की सैलरी न्यूनतम 12,000 रुपए व अधिकतम 29,380 रुपए और ब्रांच पोस्ट मास्टर की 14,500 रुपए व अधिकतम 35,480 रुपए कर दी गयी है।

भारतीय डाक GDS को मिलने वाली विभिन्न सुविधाएं एवं भत्ते

  • नाव भत्ता
  • नकद वाहन भत्ता
  • समय-संबंधित निरंतरता भत्ता (TRCA)
  • महंगाई भत्ता (डीए)
  • चिकित्सा भत्ता
  • कार्यालय रखरखाव भत्ता
  • निर्धारित स्टेशनरी शुल्क

जीडीएस जॉब पाने के लिए क्या करें ?

देश का कोई भी इक्छुक नागरिक GDS पद के लिए आवेदन कर सकते है। उसके लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल/मैरिड लेवल की परीक्षा में उत्तम नंबर से पास होना अनिवार्य है। कम से कम 10 वीं कक्षा पास होने के अलावा उसे स्थानीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए।

ग्रामीण डाक सेवक के मुख्य कार्य

  • डाकघर में किसी मेल, पत्र को लोगों तक पहुंचाने डाक सेवा की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेना।
  • शाखा की सभी गतिविधियों जैसे डाक वितरण,  स्टेशनरी और टिकटों की बिक्री, पोस्ट मास्टर/ सहायक शाखा पोस्ट मास्टर द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करना।
  • डाक घर के कई कुशल कामों को सही तरीके से करने के लिए पोस्ट मास्टर की सहायता लेकर सभी कामों को सुनिश्चित करना है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते