हरियाणा सांग इंडस्ट्री में अलग ही पहचान रखने वाले 40 वर्षीय सिंगर राजू पंजाबी का सोमवार की रात में निधन हो गया है। खबरों के अनुसार वे हिसार के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बीते 10 दिनों से अपना इलाज़ करवा रहे थे। राजू पीलिया की बीमारी से पीड़ित थे।
राजू के निधन की खबर फैलते ही उनके जानने वालो एवं प्रशंसकों ने हॉस्पिटल में आना शुरू कर दिया है। खबरों के अनुसार उनके अंतिम दर्शन के बाद पैतृक गाँव रावतसर खेड़ा में ही संस्कार होगा।
प्रशंसक भारी संख्या में जुटे
खबरों के अनुसार राजू ने हॉस्पिटल में ही मंगलवार की सुबह 4 बजे अंतिम साँस ली और अपने चाहने वालो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इस समय राजू पंजाबी हिसार के आजाद नगर में रहते है और उनके इसी घर में प्रशंसकों ने भीड़ लगा रखी है। लोगो में उनके अंतिम दर्शन की इच्छा है।
12 अगस्त को आखिरी गाना रिलीज हुआ
राजू पंजाबी ने अपना आखिरी गाना इसी महीने यानी 12 अगस्त के दिन रिलीज़ किया था। इस गाने की रिलीज़ के समय वे हॉस्पिटल में भर्ती थे। यह गाना था – आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था। गायक राजू पंजाबी का असली नाम राजा कुमार थे।
उन्होंने 1996 से ही भजन एवं धार्मिक सांग से सिंगिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। साल 2013 में आए सांग ‘यार दुबारा नहीं मिलने’ से वे काफी मशहूर हो गए। उनका सांग ‘देसी देसी ना बोल्या कर…’ उत्तर भारत में काफी मशहूर हुआ।
राजू पंजाबी की आखिरी पोस्ट
12 अगस्त के ही दिन राजू पंजाबी की लास्ट पोस्ट सोशल मिडिया में आई थी। वे लिखते है – “थोड़ा बीमार हूँ, लेकिन नमस्कार राम राम प्रणाम सब ने। आज मेरे दिन का सबसे करीब गाना रिलीज़ होने वाला है। इस सांग ने मेरा कम से कम 2 साल इंतज़ार करवाया है।”
राजू की तीन बेटियाँ भी है
खबर के अनुसार राजू पंजाबी का इलाज हिसार के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हो रहा था। साँस लेने में परेशानी होने की वजह से उनको वेंटिलेटर में रखा गया था। कुछ दिन पहले वे सही होकर घर भी वापस आये थे किन्तु फिर से स्वास्थ्य ख़राब होने की वजह से उनको दुबारा हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। इस बार राजू की स्थिति ठीक न हो सकी और उनका देहांत हो गया। उनके परिवार में पत्नी एवं 3 बेटियाँ भी है।
राजू पंजाबी के गाने पसंद किये गए
राजू पंजाबी की सिंगिंग काफी लाजवाब थी, इसी कारण से उनके गानो को हरियाणा, पंजाब एवं राजस्थान में काफी प्रसिद्धि मिली हुई थी। मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी के साथ राजू की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया है। इसी वजह से इन दोनों ने बहुत से सांग में साथ ही काम भी किया है। राजू के कुछ मशहूर सांग है – सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देशी-देशी।
अन्य गायक ने निधन पर प्रतिक्रिया दी
राजू पंजाबी के देहांत की खबर मिलने अपर हरियाणा सिंगिंग इंडस्टी के सिंगर्स हॉस्पिटल पहुँचने लगे। मशहूर सिंगर केडी भी वहाँ रोने लगे और वे कोई भी प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं थे। एक अन्य हरियाणवी आर्टिस्ट अंजलि राघव ने बताया कि 15 दिन पहले ही उनकी राजू से वीडियो कॉल पर बातचीत हुई थी।
इस कॉल के दौरान उन्होंने पता ही नहीं लगने दिया कि वे परेशानी में है। मेरे साथ तो उनकी अच्छी ट्यूनिंग रही और वे जमीन से जुड़े सिंगर थे। वे दूसरे आर्टिस्टों को भी हमेशा ही आगे बढ़ने का हौसला देते थे। गायक मासूम शर्मा ने राजू के देहांत पर प्रतिक्रिया दी है – ‘हरियाणवी म्यूजिक को बड़ा आयाम देने वाले बहुत ही अद्भुत सिंगर और गजब के इंसान आज ये दुनिया छोड़कर चले गए।’